Representative Image
Stock Market Today, December 22: भारतीय शेयर बाजार ने छुट्टियों वाले सप्ताह की शुरुआत सोमवार (22 दिसंबर) को मजबूत प्रदर्शन के साथ की। निवेशक आईटी और मेटल सेक्टर में खरीदारी में जुटे रहे। सुबह 9:20 बजे, Nifty50 26,115.90 अंक पर खुला, जो 146.75 अंक या 0.57% अधिक था, जबकि Sensex 85,376.14 अंक पर था, 446.78 अंक या 0.53% की बढ़त के साथ।
इस दौरान Infosys, Tech Mahindra, Tata Steel, BEL, Adani Ports, HCL Tech, Sun Pharma और Maruti Suzuki के शेयर सबसे ज्यादा बढ़त दर्ज करने वालों में रहे, जिनमें 3% तक की तेजी देखी गई। वहीं, Ultratech Cement, Power Grid और M&M ही सोमवार को नुकसान में रहे। सेक्टर के लिहाज से Nifty IT सबसे ज्यादा बढ़त वाला सेक्टर रहा, जो 1% से अधिक ऊपर गया। इसके अलावा Nifty Media, Media और Consumer Durables सेक्टर में भी खरीदारी देखी गई।
विदेशी संस्थागत निवेशकों (FIIs) ने कैश मार्केट में लगातार तीसरे दिन खरीदारी जारी रखी. शुक्रवार को FIIs ने कैश, इंडेक्स और स्टॉक फ्यूचर्स मिलाकर नेट करीब 6,744 करोड़ रुपये की खरीदारी की. घरेलू संस्थागत निवेशकों (DIIs) का भी भरोसा मजबूत बना रहा। DIIs ने रिकॉर्ड 80वें दिन बाजार में करीब 5,700 करोड़ रुपये झोंक दिये। इस मजबूत इनफ्लो को मार्केट के लिए बड़ा पॉजिटिव संकेत माना जा रहा है.
अंतरराष्ट्रीय बाजारों की बात करें तो एशिया-पैसिफिक में भी तेजी रही। चीन के केंद्रीय बैंक ने अपने लोन प्राइम रेट को स्थिर रखने के बाद, जापान का Nikkei 225 1.86% और दक्षिण कोरिया का KOSPI 1.9% बढ़ा। ऑस्ट्रेलिया का S&P/ASX 200 भी 0.83% ऊपर खुला।
मेनबोर्ड IPO में Gujarat Kidney का पब्लिक सब्सक्रिप्शन सोमवार से खुल रहा है। SME प्लेटफॉर्म पर EPW India, Dachepalli Publishers, Shyam Dhani Industries, Sundrex Oil Company की बोली भी खुलने वाली है। इसके अलावा Neptune Logitek BSE SME प्लेटफॉर्म पर अपनी डेब्यू कर रहा है।