मार्केट इंटेलिजेंस फर्म क्रिसिल के मुताबिक ग्रीन इन्फ्रास्ट्रक्चर और ऊर्जा परियोजनाओं में भारत का निवेश अगले 5 वर्ष में पांच गुना बढ़कर 31 लाख करोड़ रुपये हो जाएगा।
एसऐंडपी ग्लोबल कंपनी ने 2025 के लिए अपनी इन्फ्रास्ट्रक्चर रिपोर्ट में कहा है, ‘सरकार की घोषणाओं, कॉर्पोरेट की योजनाओं और जमीनी प्रगति के आधार पर देखें तो 2025 और 2030 के बीच ग्रीन इन्वेस्टमेंट करीब 31 लाख करोड़ रुपये होगा। इसमें नवीकरणीय ऊर्जा (आरई) में सबसे ज्यादा 18.8 लाख करोड़ रुपये, तेल और गैस में 3.3 लाख करोड़ रुपये और ट्रांसपोर्ट और ऑटोमोटिव में 4.1 लाख करोड़ रुपये निवेश होगा।’
इक्रा के मुताबिक यह पेरिस समझौते के तहत अद्यतन प्रथम राष्ट्रीय स्तर पर निर्धारित योगदान (एनडीसी) के अनुसार देश के शुद्ध-शून्य लक्ष्यों को प्राप्त करने के लिए 2070 तक आवश्यक अनुमानित 10 लाख करोड़ डॉलर के निवेश का एक महत्त्वपूर्ण हिस्सा है।
भारत की राजकोषीय स्थिति पर Moody’s की रिपोर्ट डराती है
ITC- ITC Hotels को लेकर आ गई Nuvama Report