मूडीज रेटिंग्स ने बुधवार को एशिया-प्रशांत 2025 आउटलुक में कहा कि भारत की राजकोषीय स्थिति 2025 में भी उसकी साख पर असर डालती रहेगी, लेकिन चीन से व्यापार और निवेश प्रवाह में बदलाव से उसे लाभ हो सकता है।
मूडीज ने कहा, ‘भारत की राजकोषीय स्थितियां 2025 में भी इसकी साख क्षमता को बाधित करती रहेंगी। हमें उम्मीद है कि राजकोषीय समेकन धीरे-धीरे होगा और साख, बीएए रेटिंग वाले समकक्षों के 57 प्रतिशत के औसत से काफी अधिक रहेगी।’
इसने कहा कि अमेरिका द्वारा प्रभावित व्यापार बाधाओं के कारण पूरे इलाके में आर्थिक उत्पादन को कमजोर करेगा। इसमें कहा गया, ‘हाल के वर्षों में राजस्व में वृद्धि के बावजूद हमारा अनुमान है कि ऋण सामर्थ्य भी ‘रेटेड’ प्रतिस्पर्धियों की तुलना में काफी कमजोर रहेगा।’
रिपोर्ट कहती है, राजनीति तथा सामाजिक अशांति महत्त्वपूर्ण आर्थिक व राजकोषीय जोखिम उत्पन्न करती है।
दुनिया की टॉप Audit एजेंसी की रिपोर्ट, इन सेक्टर्स में बरसेगा अब पैसा ही पैसा