वैश्विक ब्रोकरेज CLSA ने मंगलवार को टाटा मोटर्स के शेयर को ‘खरीदें’ रेटिंग दी। ब्रोकरेज का मानना है कि जगुआर लैंड रोवर (JLR) की बिक्री में सुधार के साथ-साथ मार्जिन में वृद्धि से वित्त वर्ष 2024 में कंपनी का मुक्त नकदी प्रवाह मजबूत होगा।
CLSA ने इस शेयर के लिए 512 रुपये का कीमत लक्ष्य तय किया है, जिससे मौजूदा स्तरों से 24 प्रतिशत तेजी आने का पता चलता है। टाटा मोटर्स का शेयर मंगलवार को दिन के कारोबार में 7 प्रतिशत तक चढ़ गया था और आखिर में 6 प्रतिशत की बढ़त के साथ 413 रुपये पर बंद हुआ। वहीं, टाटा मोटर्स डीवीआर 3.65 प्रतिशत तेजी के साथ बंद हुआ।
तुलनात्मक तौर पर, बीएसई का सेंसेक्स 1 प्रतिशत गिरा, जबकि बीएसई ऑटो सूचकांक में 0.13 प्रतिशत की तेजी दर्ज की गई। सीएलएसए द्वारा रेटिंग में सुधार वित्त वर्ष 2023 की अक्टूबर-दिसंबर तिमाही में जेएलआर द्वारा शानदार थोक बिक्री दर्ज किए जाने की वजह से किया गया है।
चिप आपूर्ति में आ रहे सुधार से जेएलआर को मदद मिली है। कंपनी की थोक बिक्री दिसंबर तिमाही में 79,591 वाहन रही, जो वित्त वर्ष 2023 की दूसरी तिमाही के मुकाबले 5.7 प्रतिशत, और वित्त वर्ष 2022 की तीसरी तिमाही की बिक्री से 15 प्रतिशत अधिक है।
हालांकि खुदरा बिक्री तिमाही आधार पर 3.7 प्रतिशत घटकर 84,827 वाहन रह गई, जिसके लिए विश्लेषक ऊंची ब्याज दरों को भी जिम्मेदार मान रहे हैं।
कंपनी के अनुसार, थोक बिक्री उत्तर अमेरिका/ब्रिटेन/अन्य में सालाना आधार पर 26 प्रतिशत, 14 प्रतिशत और 12 प्रतिशत तक बढ़ी, लेकिन यूरोप/चीन में यह 6 प्रतिशत/ 8.5 प्रतिशत कम रही।
टाटा मोटर्स ने अपने बयान में कहा है, ‘कंपनी अपने वाहनों के लिए मजबूत मांग बरकरार रहने की उम्मीद कर रही है। वित्त वर्ष 2023 की तीसरी तिमाही तक, कुल ऑर्डर बुक बढ़कर 215,000 ग्राहक ऑर्डरों तक पहुंच गई, जो वित्त वर्ष 2023 की दूसरी तिमाही के करीब 10,000 ऑर्डरों से ज्यादा है। न्यू रेंज रोवर, न्यू रेंज रोवर स्पोर्ट और डिफेंडर के लिए मांग मजबूत बनी हुई है और इनका कुल ऑर्डर बुक में 74 प्रतिशत योगदान है।’
आईसीआईसीआई सिक्योरिटीज का कहना है कि थोक बिक्री में सुधार कंपनी के लिए सकारात्मक घटनाक्रम है, क्योंकि यह ऐसी तिमाही में दर्ज किया गया है जिसमें चिप आपूर्ति किल्लत और चीन में कोविड संबंधित सख्ती देखी गई। आंकड़े ब्रोकरेज द्वारा जताए अनुमान (88,101 वाहन) के मुकाबले बेहतर रहे हैं।
इसलिए, माना जा रहा है कि कंपनी अब इस आय सीजन में बेहतर परिचालन प्रदर्शन दर्ज करेगी। पिछले 6 महीनों में, टाटा मोटर्स ने बाजार के मुकाबले कमजोर प्रदर्शन किया है। पिछले एक साल में यह शेयर 18 प्रतिशत कमजोर हुआ है, जबकि बेंचमार्क सूचकांक में महज 0.4 प्रतिशत की गिरावट दर्ज की गई।