facebookmetapixel
Q3 Results: DLF का मुनाफा 13.6% बढ़ा, जानें Zee और वारी एनर्जीज समेत अन्य कंपनियों का कैसा रहा रिजल्ट कैंसर का इलाज अब होगा सस्ता! Zydus ने भारत में लॉन्च किया दुनिया का पहला निवोलुमैब बायोसिमिलरबालाजी वेफर्स में हिस्से के लिए जनरल अटलांटिक का करार, सौदा की रकम ₹2,050 करोड़ होने का अनुमानफ्लाइट्स कैंसिलेशन मामले में इंडिगो पर ₹22 करोड़ का जुर्माना, सीनियर वाइस प्रेसिडेंट हटाए गएIndiGo Q3 Results: नई श्रम संहिता और उड़ान रद्द होने का असर: इंडिगो का मुनाफा 78% घटकर 549 करोड़ रुपये सिंडिकेटेड लोन से भारतीय कंपनियों ने 2025 में विदेश से जुटाए रिकॉर्ड 32.5 अरब डॉलरग्रीनलैंड, ट्रंप और वैश्विक व्यवस्था: क्या महा शक्तियों की महत्वाकांक्षाएं नियमों से ऊपर हो गई हैं?लंबी रिकवरी की राह: देरी घटाने के लिए NCLT को ज्यादा सदस्यों और पीठों की जरूरतनियामकीय दुविधा: घोटालों पर लगाम या भारतीय पूंजी बाजारों का दम घोंटना?अवधूत साठे को 100 करोड़ रुपये जमा कराने का निर्देश 

Closing Bell: शेयर बाजार में तीन दिन की तेजी पर लगा ब्रेक, Sensex 118 अंक टूटा, Nifty 22,200 पर

Stock Market: एचडीएफसी बैंक, एशियन पेंट्स, टाटा मोटर्स, सन फार्ना और HUL के शेयर प्रमुख रूप से नुकसान में रहे।

Last Updated- May 15, 2024 | 4:51 PM IST
Share Market

Stock Market: एचडीएफसी बैंक, एशियन पेंट्स, टाटा मोटर्स, सन फार्ना और HUL के शेयरों में बिकवाली और के बीच भारतीय शेयर बाजार में लगातार तीन सत्रों से जारी तेजी पर आज यानी बुधवार को ब्रेक लग गया। बेंचमार्क इंडेक्स आज के कारोबार में बेहद अस्थिर थे क्योंकि निवेशकों ने चुनाव संबंधी घबराहट के बीच सतर्क रहने का फैसला किया।विदेशी संस्थागत निवेशकों की पूंजी निकासी भी जारी रही।

इसके विपरीत, व्यापक बाजारों ने बीएसई मिडकैप और स्मॉलकैप सूचकांकों के साथ पूरे सत्र में अपनी बढ़त बनाए रखी। सत्र के अंत में बीएसई मिडकैप 0.6 प्रतिशत और स्मॉलकैप सूचकांक 0.96 प्रतिशत की बढ़त के साथ बंद हुए।

BSE का 30 शेयरों वाला मानक सूचकांक सेंसेक्स (Sensex) 117.58 अंक यानी 0.16 फीसदी की गिरावट के साथ 72,987.03 अंक पर बंद हुआ। सेंसेक्स में आज 72,822.66 और 73,301.47 के रेंज में कारोबार हुआ।

Also read: India’s trade deficit: अप्रैल में देश का व्यापार घाटा 19.1 अरब डॉलर रहा

वहीं, दूसरी तरफ नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) के निफ्टी (Nifty) में भी 17.30 अंक यानी 0.08 फीसदी की मामूली गिरावट दर्ज की गई। निफ्टी दिन के अंत में 22,200.55 अंक पर बंद हुआ। निफ्टी में आज 22,151.75 और 22,297.55 के रेंज में कारोबार हुआ।

Top Gainers

सेंसेक्स के शेयरों में टाटा मोटर्स, एशियन पेंट्स, एचडीएफसी बैंक, जेएसडब्ल्यू स्टील, हिंदुस्तान यूनिलीवर, नेस्ले और टाइटन प्रमुख रूप से नुकसान में रहे।

Top Losers

इसके उलट, लाभ में रहने वाले शेयरों में भारती एयरटेल, पावर ग्रिड, एनटीपीसी, महिंद्रा एंड महिंद्रा, लार्सन एंड टुब्रो तथा एचसीएल टेक्नोलॉजीज शामिल हैं।

International Indices

एशिया के अन्य बाजारों में जापान का निक्की लाभ में जबकि चीन का शंघाई कम्पोजिट नुकसान में रहा। दक्षिण कोरिया और हांगकांग के बाजार अवकाश के कारण बंद रहे। यूरोप के प्रमुख बाजारों में ज्यादातर में तेजी का रुख रहा। अमेरिकी बाजार वॉल स्ट्रीट मंगलवार को लाभ में रहा था। वैश्विक तेल मानक ब्रेंट क्रूड 0.21 प्रतिशत की बढ़त के साथ 82.55 डॉलर प्रति बैरल रहा।

FIIs

शेयर बाजार के आंकड़ों के अनुसार, विदेशी संस्थागत निवेशकों ने मंगलवार को 4,065.52 करोड़ रुपये मूल्य के शेयर बेचे।

पिछले सत्र में कैसी रही थी बाजार की चाल

मंगलवार को बीएसई सेंसेक्स 0.45 प्रतिशत या 328.48 अंक की बढ़त के साथ 73,104.61 अंक पर बंद हुआ था। इसी तरह, नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ़्टी-50 भी 0.51 फीसदी या 113.80 अंक के उछाल के साथ 22,217.85 के लेवल पर बंद हुआ था।

(भाषा के इनपुट के साथ)

First Published - May 15, 2024 | 4:04 PM IST

संबंधित पोस्ट