facebookmetapixel
Q2 Results: मारुति सुजुकी का मुनाफा 8% बढ़कर ₹3349 करोड़ हुआ, रेवेन्यू में भी इजाफादुबई और सिंगापुर को टक्कर देने को तैयार भारत की GIFT City! एक्सपर्ट्स ने बताईं अब तक की बड़ी उपलब्धियांहर साल रिटर्न जरूरी नहीं, इक्विटी सबसे लंबी अवधि का एसेट क्लास है: मॉर्गन स्टेनली एमडी रिधम देसाई‘उबाऊ’ बाजार से मत घबराओ, यहीं से शुरू होगी भारत की नई उड़ान – मार्क मैथ्यूजबाजार डगमगाए, मगर निवेश मत रोकिए! फंड गुरुओं ने बताया पैसा बढ़ाने का असली राजNSE IPO का इंतजार जल्द खत्म! सेबी चीफ बोले – अब देर नहीं, लिस्टिंग की राह खुली1 लाख फेक अकाउंट बंद, NSE IPO आने को तैयार – सेबी चीफ ने बताया भारत का फाइनेंस फ्यूचरSEBI के नए नियम, अब बैंक निफ्टी में होंगे 14 शेयर; टॉप स्टॉक्स के वेटेज पर लिमिटApple India को ​सितंबर तिमाही में रिकॉर्ड रेवेन्यू, iPhone की दमदार बिक्री से मिला बूस्टIndia’s Biggest BFSI Event – 2025 | तीसरा दिन (हॉल- 2)

Closing Bell: शेयर बाजार क्रैश; Sensex 1,769 अंक टूटकर 82,500 के नीचे आया, Nifty में भी 2% से ज्यादा की गिरावट

Stock Market Crash: एनएसई निफ्टी 546.80 अंकों या 2.12 प्रतिशत लुढ़ककर 25,250.10 के स्तर पर बंद हुआ। निफ्टी में आज 25,230.30 और 25,639.45 के रेंज में कारोबार हुआ।

Last Updated- October 03, 2024 | 4:09 PM IST
stock market

Stock Market Crash: भारतीय शेयर बाजार में गुरुवार को कोहराम मच गया। रिलायंस इंडस्ट्रीज, एचडीएफसी बैंक जैसे दिग्गज शेयरों में गिरावट के बीच बेंचमार्क इंडेक्स बीएसई सेंसेक्स और निफ्टी-50 2 प्रतिशत से ज्यादा की गिरावट लेकर बंद हुए। मध्य पूर्व में बढ़ते तनाव और इंडेक्स डेरिवेटिव्स के नए नियम लागू होने से बाजार में नकारात्मक माहौल बना हुआ है। विश्लेषकों का कहना है कि लगातार विदेशी फंड की निकासी और कच्चे तेल की बढ़ती कीमतों ने निवेशकों की धारणा को प्रभावित किया है।

शेयर बाजार में कमजोर रुख के बीच लगातार चौथे दिन गिरावट के साथ 30 शेयरों वाला बीएसई सेंसेक्स 1769.19 अंक या 2.10 प्रतिशत की भारी गिरावट लेकर 82,497.10 पर बंद हुआ। सेंसेक्स में आज 82,434.02 और 83,752.81 के रेंज में कारोबार हुआ।

वहीं, दूसरी तरफ एनएसई निफ्टी 546.80 अंकों या 2.12 प्रतिशत लुढ़ककर 25,250.10 के स्तर पर बंद हुआ। निफ्टी में आज 25,230.30 और 25,639.45 के रेंज में कारोबार हुआ।

सेंसेक्स के टॉप लूजर्स और गेनर

सेंसेक्स के 30 शेयरों में से 29 शेयर लाल निशान पर बंद हुए। इनमें लार्सन एंड टुब्रो, रिलायंस इंडस्ट्रीज, एक्सिस बैंक, एशियन पेंट्स, टाटा मोटर्स, बजाज फाइनेंस, मारुति, बजाज फिनसर्व, कोटक महिंद्रा बैंक, टाइटन, अदाणाी पोर्ट्स और एचडीएफसी बैंक प्रमुख रूप से नुकसान में रहे।

लाभ में रहने वाला एकमात्र शेयर जेएसडब्ल्यू स्टील है।

ग्लोबल मार्केट का हाल

एशियाई बाजारों में, हांगकांग लाल निशान पर बंद हुआ जबकि टोक्यो हरे निशान पर बंद हुआ। चीन में बाजार छुट्टी के कारण सप्ताह के बाकी दिनों में बंद रहेंगे। यूरोपीय बाजार अधिकतर गिरावट पर कारोबार कर रहे थे। बुधवार को अमेरिकी बाजार मामूली बढ़त के साथ बंद हुए।

पिछले सत्र में कैसी रही थी बाजार की चाल

बुधवार को महात्मा गांधी जयंती के अवसर पर शेयर बाजार बंद रहे। मंगलवार को बीएसई बेंचमार्क 33.49 अंक या 0.04 प्रतिशत गिरकर 84,266.29 पर बंद हुआ था। निफ्टी 13.95 अंक या 0.05 प्रतिशत की मामूली गिरावट के साथ 25,796.90 पर बंद हुआ था।

First Published - October 3, 2024 | 3:51 PM IST

संबंधित पोस्ट