Stock Market: भारतीय शेयर बाजार में लगातार दूसरे दिन तेजी जारी रही। बेंचमार्क इक्विटी सूचकांक, BSE सेंसेक्स हफ्ते के दूसरे कारोबारी दिन यानी मंगलवार को 91 अंक मजबूत होकर 83,079.66 के नए ऑलटाइम हाई पर बंद हुआ। निफ्टी में भी तेजी का रुझान जारी रहा। यह 35 अंक की बढ़त लेकर 25,418.55 के नए शिखर पर पहुंच गया। अमेरिकी के केंद्रीय बैंक फेडरल रिजर्व के ब्याज दरों पर बहुप्रतीक्षित फैसले से पहले मजबूत वैश्विक रुझानों से बाजार को समर्थन मिला।
30 शेयरों वाला बीएसई सेंसेक्स 90.88 अंक या 0.11 प्रतिशत की बढ़त लेकर 83,079.66 के नए ऑलटाइम हाई पर बंद हुआ। सेंसेक्स में आज 82,866.68 और 83,152.41 के रेंज में कारोबार हुआ।
वहीं, दूसरी तरफ एनएसई निफ्टी 34.80 अंक या 0.14 प्रतिशत बढ़कर 25,418.55 के नए शिखर पर बंद हुआ। निफ्टी में आज 25,352.25 और 25,441.65 के रेंज में कारोबार हुआ।
सेंसेक्स के 30 शेयरों में से 15 शेयर हरे निशान पर बंद हुए। भारती एयरटेल, NTPC, M&M, टाइटन और L&T सेंसेक्स के टॉप-5 गेनर्स रहे। इसके अलावा, कोटक बैंक, ICICI बैंक, HUL, बजाज फाइनैंस, अल्ट्राटेक सीमेंट, सन फार्मा, HCL टेक, टेक महिंद्रा, रिलायंस और इंफोसिस के शेयर भी लाभ में रहे।
वहीं दूसरी तरफ, सेंसेक्स के 30 शेयरों में से 15 शेयर लाल निशान पर बंद हुए। टाटा मोटर्स, अदाणी पोर्ट्स, JSW स्टील, ITC और टाटा स्टील सेंसेक्स के टॉप-5 लूजर्स रहे। इसके अलावा, एशियन पेंट्स, बजाज फिनसर्व, पावर ग्रिड, मारुति, SBI, इंडसइंड बैंक, HDFC बैंक, TCS, नेस्ले इंडिया और एक्सिस बैंक के शेयर भी नुकसान में रहे।
जियोजित फाइनेंशियल सर्विसेज के शोध प्रमुख विनोद नायर ने कहा, ”अमेरिकी फेडरल रिजर्व के नीतिगत दर में कटौती करने की उम्मीद में भारतीय बाजार ने एक बार फिर हल्की बढ़त दर्ज की। बाजार ने मान लिया है कि चौथाई प्रतिशत की कटौती पक्की है, लेकिन अर्थव्यवस्था की सेहत और भविष्य में कटौती के बारे में फेड की टिप्पणियों पर सबकी नजर है।” अमेरिकी फेडरल रिजर्व बुधवार को मौद्रिक नीति की घोषणा करेगा।
सब्जियों, खाद्य पदार्थों और ईंधन के सस्ते होने से थोक महंगाई में लगातार दूसरे महीने गिरावट आई और अगस्त में यह 1.31 प्रतिशत रही। मंगलवार को जारी सरकारी आंकड़ों से यह जानकारी मिली। थोक मूल्य सूचकांक (WPI) आधारित मुद्रास्फीति में जुलाई में 2.04 प्रतिशत थी। अगस्त 2023 में यह (-) 0.46 प्रतिशत रही थी।
पिछले कारोबारी सत्र यानी सोमवार को BSE सेंसेक्स और NSE निफ्टी 50 उतार-चढ़ाव वाले सत्र में हरे निशान पर बंद हुए थे। सेंसेक्स 97.84 अंक या 0.12 प्रतिशत की बढ़त लेकर 82,988.78 बंद हुआ। निफ्टी 27.25 अंक या 0.11 प्रतिशत बढ़कर 25,383.75 पर बंद हुआ था।