facebookmetapixel
India’s Retail Inflation: अगस्त में खुदरा महंगाई दर बढ़कर 2.07% पर, खाने-पीने की कीमतों में तेजी से बढ़ा दबावBank vs Fintech: कहां मिलेगा सस्ता और आसान क्विक लोन? समझें पूरा नफा-नुकसानचीनी कर्मचारियों की वापसी के बावजूद भारत में Foxconn के कामकाज पर नहीं होगा बड़ा असरGST कट के बाद दौड़ेगा ये लॉजि​स्टिक स्टॉक! मोतीलाल ओसवाल ने 29% अपसाइड के लिए दी BUY की सलाह₹30,000 करोड़ का बड़ा ऑर्डर! Realty Stock पर निवेशक टूट पड़े, 4.5% उछला शेयरG-7 पर ट्रंप बना रहे दबाव, रूसी तेल खरीद को लेकर भारत-चीन पर लगाए ज्यादा टैरिफ10 मिनट डिलीवरी में क्या Amazon दे पाएगी Blinkit, Swiggy को टक्कर? जानें ब्रोकरेज की रायसी पी राधाकृष्णन ने भारत के 15वें उपराष्ट्रपति के तौर पर ली शपथSBI, Canara Bank समेत इन 5 स्टॉक्स में दिखा ब्रेकआउट! 24% तक मिल सकता है रिटर्नInfosys buyback: 5 दिन में मार्केट कैप ₹40,000 करोड़ बढ़ा, ब्रोकरेज ने कहा- खरीदें, ₹1,880 जाएगा भाव

Closing Bell: शेयर बाजार में तेजी, Sensex 83,079 के ऑलटाइम हाई पर, Nifty ने भी छुआ नया शिखर

Stock Market: सेंसेक्स के 30 शेयरों में से 15 शेयर हरे निशान पर बंद हुए। भारती एयरटेल, NTPC, M&M, टाइटन और L&T सेंसेक्स के टॉप-5 गेनर्स रहे।

Last Updated- September 17, 2024 | 5:06 PM IST
Closing Bell: Strong rise in the stock market for the third consecutive day, Sensex rose 598 points; Banking, metal and oil stocks gained momentum शेयर बाजार में लगातार तीसरे दिन जोरदार तेजी, Sensex 598 अंक चढ़ा; बैंकिंग, मेटल और ऑयल शेयरों ने भरा फर्राटा

Stock Market: भारतीय शेयर बाजार में लगातार दूसरे दिन तेजी जारी रही। बेंचमार्क इक्विटी सूचकांक, BSE सेंसेक्स हफ्ते के दूसरे कारोबारी दिन यानी मंगलवार को 91 अंक मजबूत होकर 83,079.66 के नए ऑलटाइम हाई पर बंद हुआ। निफ्टी में भी तेजी का रुझान जारी रहा। यह 35 अंक की बढ़त लेकर 25,418.55 के नए शिखर पर पहुंच गया। अमेरिकी के केंद्रीय बैंक फेडरल रिजर्व के ब्याज दरों पर बहुप्रतीक्षित फैसले से पहले मजबूत वैश्विक रुझानों से बाजार को समर्थन मिला।

30 शेयरों वाला बीएसई सेंसेक्स 90.88 अंक या 0.11 प्रतिशत की बढ़त लेकर 83,079.66 के नए ऑलटाइम हाई पर बंद हुआ। सेंसेक्स में आज 82,866.68 और 83,152.41 के रेंज में कारोबार हुआ।

वहीं, दूसरी तरफ एनएसई निफ्टी 34.80 अंक या 0.14 प्रतिशत बढ़कर 25,418.55 के नए शिखर पर बंद हुआ। निफ्टी में आज 25,352.25 और 25,441.65 के रेंज में कारोबार हुआ।

सेंसेक्स के टॉप-5 गेनर्स

सेंसेक्स के 30 शेयरों में से 15 शेयर हरे निशान पर बंद हुए। भारती एयरटेल, NTPC, M&M, टाइटन और L&T सेंसेक्स के टॉप-5 गेनर्स रहे। इसके अलावा, कोटक बैंक, ICICI बैंक, HUL, बजाज फाइनैंस, अल्ट्राटेक सीमेंट, सन फार्मा, HCL टेक, टेक महिंद्रा, रिलायंस और इंफोसिस के शेयर भी लाभ में रहे।

सेंसेक्स के टॉप-5 लूजर्स

वहीं दूसरी तरफ, सेंसेक्स के 30 शेयरों में से 15 शेयर लाल निशान पर बंद हुए। टाटा मोटर्स, अदाणी पोर्ट्स, JSW स्टील, ITC और टाटा स्टील सेंसेक्स के टॉप-5 लूजर्स रहे। इसके अलावा, एशियन पेंट्स, बजाज फिनसर्व, पावर ग्रिड, मारुति, SBI, इंडसइंड बैंक, HDFC बैंक, TCS, नेस्ले इंडिया और एक्सिस बैंक के शेयर भी नुकसान में रहे।

Also read: बजाज हाउसिंग फाइनेंस बनाम LIC Housing Finance: कौन बेहतर? निवेश करने से पहले जान लें एनालिस्ट्स की सलाह

जियोजित फाइनेंशियल सर्विसेज के शोध प्रमुख विनोद नायर ने कहा, ”अमेरिकी फेडरल रिजर्व के नीतिगत दर में कटौती करने की उम्मीद में भारतीय बाजार ने एक बार फिर हल्की बढ़त दर्ज की। बाजार ने मान लिया है कि चौथाई प्रतिशत की कटौती पक्की है, लेकिन अर्थव्यवस्था की सेहत और भविष्य में कटौती के बारे में फेड की टिप्पणियों पर सबकी नजर है।” अमेरिकी फेडरल रिजर्व बुधवार को मौद्रिक नीति की घोषणा करेगा।

सब्जियों, खाद्य पदार्थों और ईंधन के सस्ते होने से थोक महंगाई में लगातार दूसरे महीने गिरावट आई और अगस्त में यह 1.31 प्रतिशत रही। मंगलवार को जारी सरकारी आंकड़ों से यह जानकारी मिली। थोक मूल्य सूचकांक (WPI) आधारित मुद्रास्फीति में जुलाई में 2.04 प्रतिशत थी। अगस्त 2023 में यह (-) 0.46 प्रतिशत रही थी।

पिछले सत्र में कैसी रही थी बाजार की चाल

पिछले कारोबारी सत्र यानी सोमवार को BSE सेंसेक्स और NSE निफ्टी 50 उतार-चढ़ाव वाले सत्र में हरे निशान पर बंद हुए थे। सेंसेक्स 97.84 अंक या 0.12 प्रतिशत की बढ़त लेकर 82,988.78 बंद हुआ। निफ्टी 27.25 अंक या 0.11 प्रतिशत बढ़कर 25,383.75 पर बंद हुआ था।

First Published - September 17, 2024 | 3:58 PM IST

संबंधित पोस्ट