ग्लोबल मार्केट (global market) से मिले-जुले रुझानों के बीच हफ्ते के तीसरे कारोबारी दिन यानी बुधवार को घरेलू शेयर बाजार लगातार तीसरे दिन हरे निशान पर बंद हुए। दोनों फ्रंटलाइन इंडेक्स सेंसेक्स और निफ्टी में हल्की तेजी देखी गई। आज के कारोबार में BSE सेंसेक्स (Sensex) महज 11 अंक मजबूत हुआ। वहीं, निफ्टी (Nifty) में भी केवल 5 अंको की बढ़त दर्ज की।
मासिक F&O एक्सपायरी के अंतिम दिन इक्विटी बाजार सीमित दायरे में रहा, मेटल, IT और चुनिंदा ऑटो शेयरों ने दिन के अधिकांश समय तक बेंचमार्क सूचकांकों पर बढ़त बनाए रखी। हालांकि, बैंकिंग शेयरों में अंतिम समय में बिकवाली से बढ़त कम हो गई। व्यापक बाजारों में, BSE मिडकैप और स्मॉलकैप सूचकांकों ने 0.8 फीसदी तक की बढ़त के साथ अपने लार्ज-कैप प्रतिस्पर्धियों को पछाड़ना जारी रखा।
BSE का 30 शेयरों वाला मानक सूचकांक सेंसेक्स (Sensex) 11.43 अंक यानी 0.02 फीसदी की बढ़त के साथ 65,087.25 अंक पर बंद हुआ। कारोबार के दौरान सेंसेक्स 65,458.70 की ऊंचाई तक गया और नीचे में 65,052.74 तक आया।
वहीं, दूसरी तरफ नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) के निफ्टी (Nifty) में भी 4.80 अंक यानी 0.02 फीसदी की बढ़त दर्ज की गई। निफ्टी दिन के अंत में 19,347.45 अंक पर बंद हुआ। कारोबार के दौरान निफ्टी 19,452.80 की ऊंचाई तक गया और नीचे में 19,334.75 तक आया।
Also read: Rishabh Instruments IPO : सब्सक्रिप्शन के लिए खुला आईपीओ, एंकर निवेशक से जुटाए 147 करोड़ रुपये
आज के कारोबार में सेंसेक्स के शेयरों में 18 शेयर हरे निशान पर बंद हुए। जियो फाइनैंशियल सर्विसेज, टाटा स्टील, मारुति, M&M और इंफोसिस सेंसेक्स के टॉप 5 गेनर्स रहे। सबसे ज्यादा मुनाफा जियो फाइनैंशियल सर्विसेज के शेयरों को हुआ। इसके शेयर करीब 5 फीसदी तक चढ़े।
वहीं, दूसरी तरफ सेंसेक्स के शेयरों में 12 शेयर लाल निशान पर बंद हुए। पावर ग्रिड, SBI, ICICI बैंक, HDFC और इंडसइंड बैंक सेंसेक्स के टॉप 5 लूजर्स रहे। सबसे ज्यादा नुकसान पावर ग्रिड के शेयरों को हुआ। इसके शेयर करीब 1.59 फीसदी तक गिर गए।