facebookmetapixel
Q3 Results: DLF का मुनाफा 13.6% बढ़ा, जानें Zee और वारी एनर्जीज समेत अन्य कंपनियों का कैसा रहा रिजल्ट कैंसर का इलाज अब होगा सस्ता! Zydus ने भारत में लॉन्च किया दुनिया का पहला निवोलुमैब बायोसिमिलरबालाजी वेफर्स में हिस्से के लिए जनरल अटलांटिक का करार, सौदा की रकम ₹2,050 करोड़ होने का अनुमानफ्लाइट्स कैंसिलेशन मामले में इंडिगो पर ₹22 करोड़ का जुर्माना, सीनियर वाइस प्रेसिडेंट हटाए गएIndiGo Q3 Results: नई श्रम संहिता और उड़ान रद्द होने का असर: इंडिगो का मुनाफा 78% घटकर 549 करोड़ रुपये सिंडिकेटेड लोन से भारतीय कंपनियों ने 2025 में विदेश से जुटाए रिकॉर्ड 32.5 अरब डॉलरग्रीनलैंड, ट्रंप और वैश्विक व्यवस्था: क्या महा शक्तियों की महत्वाकांक्षाएं नियमों से ऊपर हो गई हैं?लंबी रिकवरी की राह: देरी घटाने के लिए NCLT को ज्यादा सदस्यों और पीठों की जरूरतनियामकीय दुविधा: घोटालों पर लगाम या भारतीय पूंजी बाजारों का दम घोंटना?अवधूत साठे को 100 करोड़ रुपये जमा कराने का निर्देश 

Closing Bell: सेंसेक्स-निफ्टी नई ऊंचाई पर, पहली बार भारत का MCap 400 लाख करोड़ रुपये के पार

Stock Market: आज के कारोबार में BSE सेंसेक्स 494 अंक मजबूत हुआ। वहीं, निफ्टी (Nifty) में भी 153 अंक की बढ़त दर्ज की गई।

Last Updated- April 08, 2024 | 4:43 PM IST
जुलाई के पहले कारोबारी सत्र में नई ऊंचाई पर सूचकांक बंद, Stock Market: Index closed at new high in the first trading session of July

Stock Market: ग्लोबल मार्केट में आशावाद और विदेशी निवेश के फ्लो के बीच बेंचमार्क इक्विटी सूचकांक सेंसेक्स और निफ्टी सोमवार को अपने नए रिकॉर्ड स्तर पर पहुंच गए। इंडेक्स में मजबूत हिस्सेदारी रखने वाले रिलायंस में खरीदारी ने भी इक्विटी में तेजी को बढ़ावा दिया। दिन के दौरान BSE में लिस्टेड सभी कंपनियों का MCap 401 लाख करोड़ रुपये के आंकड़े को छू गया।

आज के कारोबार में BSE सेंसेक्स 494 अंक मजबूत हुआ। वहीं, निफ्टी (Nifty) में भी 153 अंक की बढ़त दर्ज की गई। व्यापक बाजारों में, बीएसई मिडकैप 0.26 फीसदी बढ़ा जबकि स्मॉलकैप सूचकांक 0.06 फीसदी की गिरावट के साथ बंद हुआ।

BSE का 30 शेयरों वाला मानक सूचकांक सेंसेक्स (Sensex) 494.28 अंक यानी 0.67 फीसदी की बढ़त के साथ 74,742.50 अंक पर बंद हुआ। सेंसेक्स में आज 74,410.07 और 74,869.30 के रेंज में कारोबार हुआ।

Also read: बाजार ने बनाया नया कीर्तिमान, पहली बार 400 लाख करोड़ के पार पहुंचा भारत का मार्केट कैप

वहीं, दूसरी तरफ नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) के निफ्टी (Nifty) में भी 152.60 अंक यानी 0.68 फीसदी की बढ़त दर्ज की गई। निफ्टी दिन के अंत में 22,666.30 अंक पर बंद हुआ। निफ्टी में आज 22,550.35 और 22,697.30 के रेंज में कारोबार हुआ।

First Published - April 8, 2024 | 4:32 PM IST

संबंधित पोस्ट