Stock Market: भारतीय शेयर बाजार में गुरुवार को लगातार पांचवें दिन तेजी का सिलसिला जारी रहा। एचडीएफसी बैंक और रिलायंस इंडस्ट्रीज में खरीदारी के बाद बेंचमार्क इंडेक्स, सेंसेक्स और निफ्टी रिकॉर्ड उच्च स्तर पर बंद हुए। निफ्टी ने आज पहली बार 25,000 का लेवल पार किया।
30 शेयरों वाला बीएसई सेंसेक्स 126.21 अंक या 0.15 प्रतिशत बढ़कर 81,867.55 पर बंद हुआ। सेंसेक्स में आज 81,700.21 और 82,129.49 के रेंज में कारोबार हुआ।
वहीं, दूसरी तरफ एनएसई निफ्टी 59.75 अंक या 0.24 प्रतिशत बढ़कर पहली बार 25,000 के मनोवैज्ञानिक लेवल को पार करते हुए 25,010.90 के ऑलटाइम हाई पर बंद हुआ। निफ्टी में आज 24,956.40 और 25,078.30 के रेंज में कारोबार हुआ।
आज के कारोबार में सेंसेक्स के 30 शेयरों में 15 शेयर हरे निशान पर बंद हुए। पावर ग्रिड, NTPC, HDFC बैंक, नेस्ले इंडिया और अदाणी पोर्ट्स सेंसेक्स के टॉप 5 गेनर्स रहे। इसके अलावा, मारुति, भारती एयरटेल, रिलायंस, JSW स्टील, अल्ट्राटेक सीमेंट, एक्सिस बैंक, एशियन पेंट्स, HUL, टाइटन और TCS के शेयर भी लाभ में रहे।
वहीं, दूसरी तरफ सेंसेक्स के 30 शेयरों में से 15 शेयर लाल निशान पर बंद हुए। M&M, टाटा स्टील, बजाज फिनसर्व, SBI और टाटा मोटर्स सेंसेक्स के टॉप 5 लूजर्स रहे। इसके अलावा, L&T, टेक महिंद्रा, इंफोसिस, कोटक बैंक, इंडसइंड बैंक, बजाज फाइनैंस, ITC, ICICI बैंक, HCL टेक और सन फार्मा के शेयर भी नुकसान में रहे।