Closing Bell: वैश्विक बाजारों से मिलेजुले रूखे के बीच भारतीय शेयर बाजार सोमवार को मामूली बढ़त के साथ लगभग सपाट क्लोज हुए। इन्फॉर्मेशन टेक्नोलॉजी और फाइनेंशियल शेयरों में तेजी ने बाजार को बड़ी गिरावट से बचा लिया। कंपनियों के दूसरी तिमाही के कमजोर नतीजे और विदेशी निवेशकों (FIIs) की लगातार जारी बिकवाली से निवेशकों में अभी भी चिंता बनी हुई है।
कारोबारियों का कहना है कि बाजार में भारी उतार-चढ़ाव ने निवेशकों के लिए मुश्किल स्थिति पैदा कर दी है। वहीं, विदेशी निवेशकों की हाल में बिकवाली चिंता का बड़ा विषय बन गई है।
तीस शेयरों वाला बीएसई सेंसेक्स (BSE Sensex) आज गिरावट के साथ 79,298.46 अंक पर खुला। कारोबार के दौरान यह 80 हजार के पार तक चला गया था। हालांकि, अंत में सेंसेक्स 0.01 प्रतिशत या 9.84 अंक की मामूली बढ़त लेकर 79,496.16 के स्तर पर बंद हुआ।
इसी तरह, नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) का निफ्टी-50 भी 0.03 प्रतिशत या 6.90 अंक की गिरावट लेकर 24,141.30 के लेवल पर बंद हुआ। निफ्टी की 30 कंपनियों के शेयर गिरावट में बंद हुए।
टॉप गेनर्स
सेंसेक्स की 30 कंपनियों में पावर ग्रिड (Power Grid) का शेयर सबसे ज्यादा 4.33 प्रतिशत बढ़कर बंद हुआ। इसके अलावा इन्फोसिस, एचसीएल टेक, टेक महिंद्रा, टीसीएस, आईसीआईसीआई बैंक, मारुति, टाइटन और एचडीएफसी समेत एक्सिस बैंक के शेयर प्रमुख रूप से लाभ में रहे।
टॉप लूजर्स
दूसरी तरफ, एशियन पेंट्स (Asian Paints) 8% से ज्यादा लुढ़क कर बंद हुआ। साथ ही टाटा स्टील, बजाज फाइनेंस, महिंद्रा एंड महिंद्रा, जेएसडब्यू स्टील, एनटीपीसी, अदाणी पोर्ट्स, बजाज फिनसर्व, एलएडंटी, सनफार्मा, रिलायंस, हिंदुस्तान यूनिलीवर भारती एयरटेल के शेयर गिरावट में रहे।
आईटी, फाइनेंशियल और बैंकिंग को छोड़कर सब में गिरावट
निफ्टी आईटी, फाइनेंशियल और बैंकिंग (बैंक निफ्टी, प्राइवेट बैंक और पीएसयू बैंक) को छोड़कर सभी सेक्टर इंडेक्स लाल निशान में बंद हुए। निफ्टी हेल्थकेयर, मेटल और मीडिया इंडेक्स 1 प्रतिशत से अधिकगिरकर बंद हुए।
एशियन पेंट्स का शेयर 8% से ज्यादा लुढ़का
एशियन पेंट्स का शेयर आज 8 प्रतिशत से अधिक गिर गया। कंपनी के शेयरों में यह गिरावट दूसरी तिमाही के नतीजे जारी करने के बाद आई है। एशियन पेंट्स ने शनिवार को बताया कि जुलाई-सितंबर तिमाही में उसका मुनाफा 43.71 प्रतिशत की गिरावट के साथ 693.66 करोड़ रुपये रह गया। नरम मांग, महंगाई और घरेलू बाजार में सजावटी और कोटिंग कारोबार में गिरावट के चलते कंपनी का मुनाफा घटा है।