facebookmetapixel
रीपो रेट और WACR का बढ़ता तालमेल, मौद्रिक नीति में स्थिरता का संकेतरिन्यूएबल एनर्जी का नया युग, ग्रिड और बाजार सुधारों पर फोकसआईफोन 17 ने मचाया धमाल! ऐपल की तीसरी तिमाही में शिपमेंट और बिक्री में जबरदस्त उछालStocks To Watch Today: HCL Tech, BEL, Kirloskar Ferrous समेत आज इन स्टॉक्स पर रहेगी निवेशकों की नजरकोयला मंत्रालय ने बढ़ाई ‘स्वदेशी तकनीक’ की सीमा, विदेशी सहयोग भी माना जाएगाIndia-EU FTA: ईयू से एफटीए वार्ता में खास सफलता नहीं, कृषि और ऑटो पर रुकावटेंरेलवे में निजी निवेश की नई पटरी पर दौड़! सरकार ला सकती है ‘हाइब्रिड एन्युटी मॉडल’वाहन क्षेत्र : तीसरी तिमाही में हुए 4.6 अरब डॉलर के रिकॉर्ड सौदे, ईवी में बढ़ी रुचित्योहारी सीजन में जगी इजाफे की उम्मीद, डेवलपरों को धमाकेदार बिक्री की आसJLR हैकिंग से ब्रिटेन की अर्थव्यवस्था को 2.55 अरब डॉलर का नुकसान, 5,000 से ज्यादा संगठन हुए प्रभावित

Closing Bell: शेयर बाजार में कोहराम, Sensex 600 अंक से ज्यादा टूटा, Nifty 22,400 के नीचे आया

Stock Market: लार्जकैप शेयर लाल निशान में बंद हुए, जिनमें टाटा स्टील, पावर ग्रिड, SBI, HUL, टाटा कंज्यूमर, बजाज ऑटो, टाटा मोटर्स और NTPC 1 से 3 फीसदी की गिरावट के साथ बंद हुए।

Last Updated- March 11, 2024 | 4:44 PM IST
Stock Market Crash

Stock Market: देसी शेयर बाजार में जारी तेजी पर हफ्ते के पहले कारोबारी दिन यानी सोमवार (11 मार्च) को ब्रेक लग गया। ग्लोबल मार्केट से मिले कमजोर रुझानों के बीच रिलायंस, टाटा मोटर्स, धातु और बैंकिंग शेयरों में बिकवाली के कारण शेयर बाजार 600 से ज्यादा अंक की भारी गिरावट लेकर बंद हुआ। भारत और अमेरिका दोनों देशों में मंगलवार को महंगाई और IIP डेटा के आंकड़ें आने हैं। इस कारण भी आज निवेशकों ने सतर्कता का रुख अपनाया। आज के कारोबार में BSE सेंसेक्स 617 अंक कमजोर हुआ। वहीं, निफ्टी (Nifty) में भी 161 अंक की गिरावट दर्ज की गई।

BSE का 30 शेयरों वाला मानक सूचकांक सेंसेक्स (Sensex) 616.75 अंक यानी 0.83 फीसदी की भारी गिरावट के साथ 73,502.64 अंक पर बंद हुआ। सेंसेक्स में आज 73,433.91 और 74,187.35 के रेंज में कारोबार हुआ।

वहीं, दूसरी तरफ नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) के निफ्टी (Nifty) में भी 160.90 अंक यानी 0.72 फीसदी की गिरावट दर्ज की गई। निफ्टी दिन के अंत में 22,332.65 अंक पर बंद हुआ। निफ्टी में आज 22,307.25 और 22,526.60 के रेंज में कारोबार हुआ।

जियोजीत फाइनेंशियल सर्विसेज के शोध प्रमुख विनोद नायर ने कहा, “ब्याज दर में कटौती पर अनिश्चितता के कारण वैश्विक बाजारों में जारी बिकवाली ने घरेलू बाजार की धारणा को प्रभावित किया। अमेरिका में गैर-कृषि क्षेत्रों में नौकरियों के उम्मीद से अधिक मजबूत आंकड़े और अमेरिकी मुद्रास्फीति आंकड़े जारी होने से पहले सावधानी बरती गई।” उन्होंने कहा, “मूल्यांकन संबंधी चिंताओं के कारण मझोली और छोटी कंपनियों के सूचकांक में खराब प्रदर्शन जारी है, जबकि निवेशक सोने जैसी सुरक्षित-संपत्ति को शामिल करने के लिए अपने पोर्टफोलियो को संशोधित कर रहे हैं।”

लार्जकैप शेयरों में गिरावट

अधिकांश लार्जकैप शेयर लाल निशान में बंद हुए, जिनमें टाटा स्टील, पावर ग्रिड, एसबीआई, एचयूएल, टाटा कंज्यूमर, बजाज ऑटो, इंडसइंड बैंक, टाटा मोटर्स और एनटीपीसी 1 से 3 फीसदी की गिरावट के साथ बंद हुए।

Also read: T+0 settlement: 28 मार्च से ट्रेड के दिन ही हो जाएगा सेटलमेंट, सेबी चेयरमैन ने किया ऐलान; दुनिया का दूसरा देश होगा भारत

SBI के शेयरों में आई 2 फीसदी की गिरावट

सुप्रीम कोर्ट ने अप्रैल 2019 से राजनीतिक दलों द्वारा भुनाए गए चुनावी बॉन्ड के विवरण का खुलासा करने की समय सीमा 30 जून तक बढ़ाने के भारतीय स्टेट बैंक (SBI) के अनुरोध को खारिज कर दिया है। शीर्ष अदालत से बड़ा झटका लगने के बाद बैंक के शेयर लाल निशान में आ गए। आज के कारोबार में SBI का शेयर 788.65 रुपये के भाव पर खुला। सुप्रीम कोर्ट के फैसले के बाद इंट्राडे में बैंक का शेयर लगभग 2 फीसदी गिर गया।

पिछले कारोबारी सत्र में कैसी रही थी बाजार की चाल

भारतीय शेयर बाजार गुरुवार (7 मार्च) को लगातार दूसरे दिन रिकॉर्ड कायम करते हुए अपने ऑल टाइम हाई लेवल पर पहुंच गया था। इंट्रा डे ट्रेड के दौरान लगातार दूसरे दिन बीएसई सेंसेक्स (BSE Sensex) 74 हजार अंक के लेवल को पार करते हुए 74,245.17 के उच्चतम स्तर पर पहुंच गया था।

वहीं, नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी-50 (Nifty-50) भी रिकॉर्ड तोड़ते हुए इंट्रा डे ट्रेड में 22,525.65 के ऑल टाइम हाई लेवल तक पहुंच गया।

हालांकि, बाद में Sensex और Nifty, दोनों के उछाल में थोड़ी गिरावट आई लेकिन इनके शेयर गुरुवार को भी ऑल टाइम हाई पर बंद हुए। तीस शेयरों वाला BSE सेंसेक्स (Sensex Today) गुरुवार को 74,242.74 अंक पर खुला और कारोबार के दौरान 73,921.48 अंक के निचले लेवल तक गया। अंत में सेंसेक्स 0.05 फीसदी या 33.40 अंक की बढ़त बनाते हुए 74,119.39 पर बंद हुआ।

First Published - March 11, 2024 | 4:12 PM IST

संबंधित पोस्ट