भारतीय रेल खानपान एवं पर्यटन निगम (आईआरसीटीसी) सोमवार को शेयर बाजार में शानदार तेजी के बाद भारत में शीर्ष-100 मूल्यवान कंपनियों की सूची में शामिल हो गई। यह शेयर सोमवार को 6 प्रतिशत चढ़ गया और उसने बीएसई पर दिन के कारोबार में 3,041 रुपये का सर्वाधिक ऊंचा स्तर बनाया। शेयर आखिरकार 4.8 प्रतिशत की तेजी के साथ 3,009.5 रुपये पर बंद हुआ, जबकि सेंसेक्स में 0.3 प्रतिशत की तेजी दर्ज की गई।
इस साल अब तक (वाईटीडी) आधार पर बीएसई पर यह शेयर कैलेंडर वर्ष 2021 में अब तक 109.4 प्रतिशत चढ़ा है, जबकि पिछले दो महीनों में इसमें 39 प्रतिशत की तेजी दर्ज की गई। एसीई इक्विटी के आंकड़े के अनुसार, तुलनात्मक तौर पर, सेंसेक्स में वाईटीडी आधार पर करीब 22 प्रतिशत और पिछले दो महीनों के दौरान 10 प्रतिशत की तेजी आई है। बाजार पूंजीकरण के संदर्भ में, आईआरसीटीसी 48,152 करोड़ रुपये के बाजार पूंजकरण के साथ कुल रैंकिंग में 92वें स्थान पर था। सरकार के स्वामित्व वाली इस कंपनी ने सोमवार को बाजार पूंजीकरण रैंकिंग के संदर्भ मे भारत इलेक्ट्रॉनिक्स, बालकृष्ण इंडस्ट्रीज, बजाज होल्डिंग्स, गुजरात गैस, चोलामंडलम इन्वेस्टमेंट ऐंड फाइनैंस कंपनी, एसीसी, कोलगेट-पामोलिव (इंडिया) और बंधन बैंक को पीछे छोड़ा।
हालांकि विश्लेषकों का मानना है कि शेयर में तेजी बरकरार रह सकती है, क्योंकि टीकाकरण अभियान से भविष्य में तीसरी लहर के प्रभाव को कम करने में मदद मिलेगी। इसके अलावा इस क्षेत्र में इस कंपनी का दबदबा और सरकारी मदद भी वृद्घि के मजबूत कारक हैं।
आईडीबीआई कैपिटल में शोध प्रमुख ए के प्रभाकर का कहना है, ‘भारत में करीब 65 करोड़ लोगों को पहला टीका लग चुका है और दैनिक टीकाकरण दर करीब 70-80 लाख लोग है। यदि यह दर बरकरार रही तो हम इस साल के अंत तक आबादी के बड़े हिस्से के टीकाकरण में सक्षम हो सकते हैं। इस वजह से हमें भले ही तीसरी लहर का सामना करना पड़े, लेकिन यात्रा पर प्रभाव बहुत ज्यादा नहीं पड़ेगा।’
कैपिटलविला ग्लोबल रिसर्च में वरिष्ठï शोध विश्लेषक लिखिता चेपा का मानना है कि निवेशक अब आकर्षक मूल्यांकन को ध्यान में रखते हुए शेयरों पर ध्यान दे रहे हैं। आईआरसीटीसी रेलवे को खानपान सेवा मुहैया कराने, ऑनलाइन रेल टिकट और स्टेशनों और रेलगाडिय़ों में डिब्बाबंद पेयजल मुहैया कराने के लिए भारतीय रेलवे द्वारा अधिकृत एकमात्र कंपनी है। करीब 73 प्रतिशत और 45 प्रतिशत बाजार भागीदारी के साथ कंपनी का ऑनलाइन रेल बुकिंग और डिब्बाबंद पेयजल खंड में दबदबा है। इसके अ लावा, आईआरसीटीसी होटलों, बसों, उड़ानों के लिए भी बुकिंग सेवाएं मुहैया कराती है और जल्द ही वह मुंबई से गोवा, दियू, लक्ष्यदीप और कोच्चि के लिए क्रूज बुकिंग शुरू करेगी।
रेलिगेयर ब्रोकिंग में उपाध्यक्ष (शोध) अजीत मिश्रा का कहना है, ‘दीर्घावधि नजरिये से, क्रूज बुकिंग आईआरसीटीसी के लिए मददगार साबित होगी, क्योंकि कंपनी यात्रा एवं पर्यटन के लिए वन-स्टॉप सॉल्युशन कंपनी बनने की संभावना तलाश रही है। जहां इस व्यवसाय के लिए संभावना तेजी से बढ़ रही है, वहीं मौजूदा महामारी को देखते हुए इसमें धीरे धीरे तेजी आएगी।’
साथ ही इस शेयर को आईआरसीटीसी की शेयर स्पिलिट योजना से भी दम मिला है। पूंजी बाजार में तरलता बढ़ाने और छोटे निवेशकों को यह शेयर किफायती बनाने के लिए कंपनी ने 1:5 के अनुपात में शेयर स्पिलिट की घोषणा की है।
गिरावट पर खरीदें
आईडीबीआई कैपिटल के प्रभाकर का मानना है कि शेयर में भारी तेजी के बावजूद नए निवेशकों को हरेक गिरावट पर इस शेयर को अपने पोर्टफोलियो में शामिल करना चाहिए, जबकि पुराने निवेशकों को इसे बनाए रखना चाहिए।