facebookmetapixel
चुनाव से पहले बिहार को बड़ी सौगात: ₹7,616 करोड़ के हाईवे और रेलवे प्रोजेक्ट्स मंजूरBYD के सीनियर अधिकारी करेंगे भारत का दौरा, देश में पकड़ मजबूत करने पर नजर90% डिविडेंड + ₹644 करोड़ के नए ऑर्डर: Navratna PSU के शेयरों में तेजी, जानें रिकॉर्ड डेट और अन्य डिटेल्समद्रास HC ने EPFO सर्कुलर रद्द किया, लाखों कर्मचारियों की पेंशन बढ़ने का रास्ता साफFY26 में भारत की GDP 6.5 फीसदी से बढ़ाकर 6.9 फीसदी हो सकती है: FitchIncome Tax Refund: टैक्स रिफंड अटका हुआ है? बैंक अकाउंट वैलिडेशन करना तो नहीं भूल गए! जानें क्या करें2 साल के हाई पर पहुंची बॉन्ड यील्ड, एक्सपर्ट ने बताया- किन बॉन्ड में बन रहा निवेश का मौकाCBIC ने दी चेतावनी, GST के फायदों की अफवाहों में न फंसे व्यापारी…वरना हो सकता है नुकसान‘Bullet’ के दीवानों के लिए खुशखबरी! Royal Enfield ने 350 cc बाइक की कीमतें घटाईUrban Company IPO: ₹1,900 करोड़ जुटाने के लिए खुला आईपीओ, लंबी अवधि के लिए निवेशक करें सब्सक्रिप्शन

Quant Mutual Fund के सीईओ ने किया आश्वस्त कि निवेशक न हों चिंतित

उन्होंने यह भी कहा कि निवेशकों को अपने इक्विटी निवेश के साथ टिके रहना चाहिए, चाहे महंगे मूल्यांकन की बात हो रही हो क्योंकि अगले तीन दशक भारत के हैं।

Last Updated- June 26, 2024 | 9:41 PM IST
Quant Mutual Fund के सीईओ ने किया आश्वस्त कि निवेशक न हों चिंतित, CEO of Quant Mutual Fund assured that investors should not be worried

क्वांट म्युचुअल फंड में फ्रंट रनिंग की जांच का मामला सुर्खियों में आने के बाद अपने पहले संबोधन में सीईओ संदीप टंडन ने कहा कि निवेशकों को चिंतित होने की जरूरत नहीं है क्योंकि फंड प्रबंधन बिना किसी प्रभाव के बना रहेगा और योजनाएं नकदी के मामले में बेहतर बनी हुई है। उन्होंने कहा, हमारे पोर्टफोलियो का 53 फीसदी हिस्सा लिक्विड है। हमने ज्ञात व अज्ञात भय के प्रबंधन में अपनी क्षमता का प्रदर्शन किया है। हमारा फंड हाउस जोखिम प्रबंधन वाला है।

टंडन क्वांट एमएफ के संस्थापक व मुख्य निवेश अधिकारी भी हैं और उन्होंने कहा है कि फंड हाउस सेबी के साथ सहयोग कर रहा है और एक समर्पित टीम नियामक को लगातार आंकड़े मुहैया करा रही है।

टंडन ने कहा कि नियामकीय कार्रवाई की खबर के बाद क्वांट एमएफ की योजनाओं से मामूली निकासी हुई है क्योंकि मीडिया के कुछ लोग निवेशकों के बीच घबराहट फैला रहे हैं जबकि उसके ऊपर ऐसा न करने की जवाबदेही है। उन्होंने कहा कि फंड हाउस की प्रबंधनाधीन परिसंपत्तियां 92,000 करोड़ रुपये से करीब 1,000 करोड़ रुपये कम हुई​ हैं।

टंडन ने कहा कि निवेशकों को बाजार की कहानी के आगे नहीं झुकना चाहिए और निवेश का मौका नहीं गंवाना चाहिए। उन्होंने यह भी कहा कि निवेशकों को अपने इक्विटी निवेश के साथ टिके रहना चाहिए, चाहे महंगे मूल्यांकन की बात हो रही हो क्योंकि अगले तीन दशक भारत के हैं।

​पिछले साल अदाणी समूह की कंपनियों पर पड़े हिंडनबर्ग संकट का हवाला देते हुए उन्होंने कहा कि क्वांट एमएफ अब तक अप्रभावित रहा है और अपने फंडों का कामयाबी के साथ प्रबंधन जारी रखे हुए है।

उन्होंने कहा, मार्च 2023 में समाप्त तिमाही में हम इक्विटी की सभी तीनों श्रेणियों में सबसे खराब प्रदर्शन करने वाले रहे। तीन तिमाहियों के बाद हम चार्ट पर अव्वल हो गए हैं।
क्वांट एमएफ वैसे फंड हाउस में से एक है जिनका अदाणी समूह के शेयरों में एक्टिव इक्विटी निवेश रहा था जब ​हिंडनबर्ग की रिपोर्ट के बाद इन शेयरों में 2023 के पहले कुछ महीनों में गिरावट आई थी।

उन्होंने कहा कि उनकी योजनाओं का प्रदर्शन और बेहतर हो सकता था अगर वह अदाणी समूह व पीएसयू शेयरों में फंसे नहीं होते, जिन पर रिपोर्ट के बाद असर पड़ा था। उनका उम्दा प्रदर्शन और भी बेहतर होता।

सेबी ने फ्रंट रनिंग के संदेह में शुक्रवार को क्वांट एमएफ तलाशी व जब्ती अभियान चलाया था। रविवार को एक बयान में फंड हाउस ने कहा था कि सेबी उससे पूछताछ कर रहा है और हम समीक्षा में सहयोग कर रहे हैं।

First Published - June 26, 2024 | 9:41 PM IST

संबंधित पोस्ट