शेयर बाजार बुधवार को पी-नोट मामले पर सेबी के फैसले के इंतजार में सीमित दायरे में ही कारोबार करता रहा। विदेशी बाजारों में बिकवाली का दबाव घरेलू बाजारों पर भी रहा।
ज्यादातर सेक्टरों में खासकर निजी बैंकों , रियलिटी, कैपिटल गुड्स और टेलीकॉम के शेयरों में ज्यादा दबाव देखा गया जबकि फार्मा और आईटी के शेयरों में खरीदारी देखी गई। कारोबार के दौरान सेंसेक्स 15000 से 15200 के बीच डोलता रहा जबकि निफ्टी 4500 से 4550 के बीच झूलता रहा।
सुबह सेंसेक्स 182 अंकों की कमजोरी लेकर 15,030 अंकों पर खुला था और थोड़ी ही देर में गिरकर 15,013 पर पहुंच गया लेकिन चुनींदा सेक्टरों में खरीदारी आने से यह दिन के अपने निचले स्तरों से 243 अंक सुधर गया और कारोबार खत्म होने तक सेंसेक्स कुल 119 अंक की गिरावट लेकर 15,093 अंकों पर बंद हुआ।
जबकि निफ्टी 23 अंक गिरकर 4529 अंकों पर रहा। बाजार में कुल 2749 शेयरों में कारोबार हुआ, इनमें से 1238 शेयर चढ़े, 1420 शेयर गिरे और 91 शेयरों में कोई बदलाव नहीं आया। सेंसेक्स के गिरने वाले शेयरों में आईसीआईसीआई बैंक और एचडीएफसी बैंक में 3.7-3.7 फीसदी की गिरावट रही और यह क्रमश: 711 और 1217 रुपए पर बंद हुए।
इसके अलावा डीएलएफ 3.3 फीसदी गिरकर 549 पर और रिलायंस इंफ्रा. 2.5 फीसदी गिरकर 1068 रुपए पर बंद हुआ। एचडीएफसी और हिंडाल्को भी 2-2 फीसदी कमजोर पड़े। इनके अलावा गिरने वाले शेयरों में एल ऐंड टी, टाटा पावर, रिलायंस कम्यु., मारुति, बीएचईएल और जयप्रकाश एसोसिएट्स शामिल रहे। सेंसेक्स के चढ़ने वाले शेयरों में स्टरलाइट 2.7 फीसदी चढ़कर 613 रुपए पर बंद हुआ। इंफोसिस और टीसीएस 1-1 फीसदी चढे ज़बकि सत्यम 1 फीसदी मजबूत होकर बंद हुआ।
सेक्टरों में बैंकिंग 2.23 फीसदी, रियलिटी 1.31 फीसदी, कैपिटल गुड्स 1.05 फीसदी, पावर 0.52 और मेटल इंडेक्स 0.14 फीसदी गिरकर बंद हुआ जबकि आईटी सेक्टर 1.1 फीसदी, हेल्थकेयर 1.05 फीसदी और एफएमसीजी 0.19 फीसदी चढ़कर बंद हुआ। टर्नओवर की बात करें तो रिलायंस नैचुरल में सबसे ज्यादा 252.70 करोड़ शेयरों का कारोबार हुआ। वॉल्यूम की बात करें तो रिलायंस नैचुरल में सबसे ज्यादा 2.45 करोड़ शेयरों का कारोबार हुआ।