facebookmetapixel
Share Market Today: साल 2025 के आखिरी कारोबारी दिन कैसी रहेगी बाजार का चाल? GIFT निफ्टी सपाट; एशियाई बाजारों में गिरावटStocks To Watch Today: डील, डिमांड और डिफेंस ऑर्डर, आज इन शेयरों पर रहेगी बाजार की नजरघने कोहरे की मार: दिल्ली समेत पूरे उतरी क्षेत्र में 180 से अधिक उड़ानें रद्द, सैकड़ों विमान देरी से संचालितनए साल पर होटलों में अंतिम समय की बुकिंग बढ़ी, पर फूड डिलिवरी करने वाले गिग वर्कर्स के हड़ताल से दबावबांग्लादेश की पूर्व प्रधानमंत्री खालिदा जिया का निधन, विदेश मंत्री एस जयशंकर ढाका जाएंगे अंतिम संस्कार मेंकमजोर गर्मी-लंबे मॉनसून के चलते 2025 में सुस्त रहा उपभोक्ता टिकाऊ सामान बाजार, पर GST कटौती से राहत‘ऑपरेशन सिंदूर’ के बाद बदला देश का सुरक्षा सिद्धांत, अब सीधे वार के लिए भारत तैयारउम्मीदों पर सवार ग्रामीण अर्थव्यवस्था! GST राहत और बढ़ी खपत ने संवारा, आय को लेकर उम्मीदें मजबूतMapmyIndia के मैपल्स ऐप में मेट्रो, रेल व बस रूट जुड़े, पब्लिक ट्रांसपोर्ट हुआ और आसान31 दिसंबर की गिग कर्मियों की हड़ताल से क्विक कॉमर्स पर संकट, जोमैटो-स्विगी अलर्ट मोड में

…मगर इस दर्द में भी बाजार मुस्कराया

Last Updated- December 07, 2022 | 9:40 AM IST

महंगाई दर के और बढ़ने, कच्चे तेल की तेजी और राजनीतिक उथल-पुथल के बावजूद शुक्रवार को शेयर बाजार अच्छी बढ़त लेकर बंद हुआ।


गुरुवार को 570.51 अंकों की गिरावट के साथ 13,094.11 के स्तर पर बंद होने वाले सेंसेक्स में शुक्रवार को 359.89 अंकों की तेजी दर्ज की गई और यह 13,454.00 के स्तर पर बंद हुआ। नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी भी 90.25 अंकों की बढ़त लेकर 4016.00 के स्तर पर बंद हुआ। सेंसेक्स को सहारा देने में रियल्टी क्षेत्र के शेयरों का प्रमुख योगदान रहा।

शुक्रवार को रियल्टी सूचकांक में 7.5 फीसदी की बढ़त दर्ज की गई। बंबई स्टॉक एक्सचेंज के मिडकैप और स्मॉलकैप में करीब 1.5 फीसदी की तेजी देखी गई। उधर, अंतरराष्ट्रीय शेयर बाजारों में भी मिला-जुला रुख रहा। एशियाई बाजारों में सिंगापुर, इंडोनेशिया और थाइलैंड में तेजी देखी गई, वहीं चीन और दक्षिण कोरिया के बाजार गिरावट के साथ बंद हुए। बीएसई के क्षेत्रीय सूचकांकों में ऊर्जा क्षेत्र में 6 फीसदी, जबकि उपभोक्ता टिकाऊ वस्तुएं और बैंकिंग क्षेत्र के शेयरों में 3 फीसदी की तेजी दर्ज की गई।

सेंसेक्स – 359.89 अंक लुढ़का
13,454.00 के स्तर पर बंद

निफ्टी – 90.25 अंक लुढ़का
4016.00 के स्तर पर बंद

First Published - July 4, 2008 | 11:07 PM IST

संबंधित पोस्ट