महंगाई दर के और बढ़ने, कच्चे तेल की तेजी और राजनीतिक उथल-पुथल के बावजूद शुक्रवार को शेयर बाजार अच्छी बढ़त लेकर बंद हुआ।
गुरुवार को 570.51 अंकों की गिरावट के साथ 13,094.11 के स्तर पर बंद होने वाले सेंसेक्स में शुक्रवार को 359.89 अंकों की तेजी दर्ज की गई और यह 13,454.00 के स्तर पर बंद हुआ। नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी भी 90.25 अंकों की बढ़त लेकर 4016.00 के स्तर पर बंद हुआ। सेंसेक्स को सहारा देने में रियल्टी क्षेत्र के शेयरों का प्रमुख योगदान रहा।
शुक्रवार को रियल्टी सूचकांक में 7.5 फीसदी की बढ़त दर्ज की गई। बंबई स्टॉक एक्सचेंज के मिडकैप और स्मॉलकैप में करीब 1.5 फीसदी की तेजी देखी गई। उधर, अंतरराष्ट्रीय शेयर बाजारों में भी मिला-जुला रुख रहा। एशियाई बाजारों में सिंगापुर, इंडोनेशिया और थाइलैंड में तेजी देखी गई, वहीं चीन और दक्षिण कोरिया के बाजार गिरावट के साथ बंद हुए। बीएसई के क्षेत्रीय सूचकांकों में ऊर्जा क्षेत्र में 6 फीसदी, जबकि उपभोक्ता टिकाऊ वस्तुएं और बैंकिंग क्षेत्र के शेयरों में 3 फीसदी की तेजी दर्ज की गई।
सेंसेक्स – 359.89 अंक लुढ़का
13,454.00 के स्तर पर बंद
निफ्टी – 90.25 अंक लुढ़का
4016.00 के स्तर पर बंद