facebookmetapixel
Q3 Results: DLF का मुनाफा 13.6% बढ़ा, जानें Zee और वारी एनर्जीज समेत अन्य कंपनियों का कैसा रहा रिजल्ट कैंसर का इलाज अब होगा सस्ता! Zydus ने भारत में लॉन्च किया दुनिया का पहला निवोलुमैब बायोसिमिलरबालाजी वेफर्स में हिस्से के लिए जनरल अटलांटिक का करार, सौदा की रकम ₹2,050 करोड़ होने का अनुमानफ्लाइट्स कैंसिलेशन मामले में इंडिगो पर ₹22 करोड़ का जुर्माना, सीनियर वाइस प्रेसिडेंट हटाए गएIndiGo Q3 Results: नई श्रम संहिता और उड़ान रद्द होने का असर: इंडिगो का मुनाफा 78% घटकर 549 करोड़ रुपये सिंडिकेटेड लोन से भारतीय कंपनियों ने 2025 में विदेश से जुटाए रिकॉर्ड 32.5 अरब डॉलरग्रीनलैंड, ट्रंप और वैश्विक व्यवस्था: क्या महा शक्तियों की महत्वाकांक्षाएं नियमों से ऊपर हो गई हैं?लंबी रिकवरी की राह: देरी घटाने के लिए NCLT को ज्यादा सदस्यों और पीठों की जरूरतनियामकीय दुविधा: घोटालों पर लगाम या भारतीय पूंजी बाजारों का दम घोंटना?अवधूत साठे को 100 करोड़ रुपये जमा कराने का निर्देश 

Syngene में तेजी के संकेत, HDFC सिक्योरिटीज के नंदिश शाह की सलाह- बुल स्प्रेड स्ट्रैटजी पर करें ट्रेड

Syngene (28 नवंबर एक्सपायरी) 920 कॉल को ₹22.5 पर खरीदें और साथ ही 960 कॉल को ₹9 पर बेचें।

Last Updated- November 08, 2024 | 9:44 AM IST
stock market
Representative image

पिछले दो दिनों से घरेलू शेयर बाजार में जारी तेजी पर गुरुवार को विराम लग गया, क्योंकि निवेशकों ने अमेरिकी केंद्रीय बैंक के ब्याज दरों पर निर्णय से पहले सतर्क रुख अपनाया। इस वजह से सेंसेक्स में 836 अंकों की गिरावट आई और यह 79,541.79 के स्तर पर बंद हुआ, वहीं निफ्टी भी 285 अंक लुढ़क गया। इसके साथ ही अमेरिका में डोनाल्ड ट्रंप की राष्ट्रपति चुनाव में संभावित जीत को लेकर पहले जो जोश था, वह भी कमज़ोर पड़ता दिखा, जिससे घरेलू बाजार में रफ्तार धीमी हो गई।

बाजार में उतार-चढ़ाव के बीच, HDFC सिक्योरिटीज के नंदीश शाह ने शुक्रवार के लिए Syngene पर ‘बुल स्प्रेड’ स्ट्रैटेजी अपनाने की सलाह दी है।

Syngene (28 नवंबर एक्सपायरी) 920 कॉल को ₹22.5 पर खरीदें और साथ ही 960 कॉल को ₹9 पर बेचें।

लॉट साइज: 1,000

स्ट्रैटेजी की कुल लागत: ₹13.5 (₹13,500 प्रति स्ट्रैटेजी)

अधिकतम मुनाफा: ₹26,500 अगर Syngene 28 नवंबर की एक्सपायरी पर ₹960 या इससे ऊपर बंद होता है।

ब्रेकईवन पॉइंट: ₹933.5

रिस्क रिवॉर्ड रेश्यो: 1:96

अनुमानित मार्जिन की आवश्यकता: ₹32,000

यह भी पढ़ें: Stock Market Today: फ्लैट हो सकती है शेयर बाजार की शुरुआत, GIFT Nifty में मामूली गिरावट

रैशनल:

Syngene फ्यूचर्स में लॉन्ग बिल्डअप देखा गया है, जिसमें ओपन इंटरेस्ट में 2 प्रतिशत की वृद्धि के साथ प्राइस में 0.82 प्रतिशत की बढ़त हुई है।

शॉर्ट टर्म ट्रेंड मजबूत बना हुआ है क्योंकि यह अपने 5, 11 और 20 दिन के EMA से ऊपर है।

स्टॉक प्राइस ने 16 सितंबर और 24 अक्टूबर 2024 के हाईज़ को जोड़ने वाली डाउनवर्ड स्लोपिंग ट्रेंडलाइन को तोड़ दिया है।

RSI Oscillator राइजिंग मोड में है और डेली चार्ट पर 60 के ऊपर स्थित है, जो मौजूदा अपट्रेंड में मजबूती का संकेत दे रहा है।

क्या होती है बुल स्प्रेड स्ट्रेटेजी?

बुल स्प्रेड स्ट्रेटेजी एक ऐसी ट्रेडिंग तकनीक है जो बाजार में हल्की बढ़त के दौरान सीमित मुनाफा कमाने के लिए इस्तेमाल होती है। इसमें निवेशक दो काम करता है:

– कम प्राइस वाली कॉल खरीदना: मतलब, वह उस कीमत पर कॉल ऑप्शन (खरीदने का अधिकार) लेता है जो अभी के मार्केट प्राइस के करीब हो।
– ज्यादा प्राइस वाली कॉल बेचना: इसके साथ ही, वह थोड़ी ज्यादा कीमत वाली कॉल ऑप्शन बेचता है।

इस तरह से निवेशक को सीमित लाभ और सीमित जोखिम मिलता है।

(*डिस्क्लेमर: नंदिश शाह, HDFC सिक्योरिटीज में सीनियर टेक्निकल/डेरिवेटिव एनालिस्ट हैं। यहां व्यक्त किए गए विचार उनके अपने हैं।)

First Published - November 8, 2024 | 9:44 AM IST

संबंधित पोस्ट