facebookmetapixel
इन्फोपार्क से मिलेगी केरल के प्रगति पथ को और रफ्तारGVK के उत्तराधिकारी को एआई कॉल असिस्टेंट इक्वल से उम्मीद4 में से 3 नई कंपनियों की शेयर बाजार में हुई खराब शुरुआतक्रिकेट स्पॉन्सर​शिप के मैदान में अपोलो टायर्स का बड़ा दांव, बढ़ेगा विज्ञापन खर्चई-दोपहिया का पंजीकरण पहली छमाही में 18% बढ़ाटैक्स से लेकर जीडीपी तक: बेहतर कलेक्शन वाले देशों से भारत क्या सीख सकता है?IMD Report: विदा हुआ मॉनसून, 8% ज्यादा हुई बारिशअमेरिकी शुल्क और एच-1बी वीजा के चलते आईटी क्षेत्र पर दबावदेश में आत्महत्या से दिहाड़ी मजदूर सबसे ज्यादा प्रभावित, 5 साल में 45% बढ़े मामलेH-1B वीजा पाबंदी के बाद अमेरिकी कंपनियां भारत में बढ़ाएंगी निवेश, GCC केंद्रों को मिलेगा विस्तार

Apollo Tyres समेत इन 3 स्टॉक्स में दिख रहा दम, ब्रोकरेज ने बताए खरीदारी के लेवल और टारगेट

शेयर बाजार में Syrma SGS Technology, Deepak Fertilisers & Petrochemicals और Apollo Tyres पर तेजी के संकेत मिल रहे हैं।

Last Updated- September 25, 2025 | 8:14 AM IST
Apollo Tyres

शेयर बाजार में कुछ चुनिंदा स्टॉक्स पर तेजी का रुख बना हुआ है। बोनांजा के सीनियर टेक्निकल रिसर्च एनालिस्ट कुनाल कांबले ने तीन कंपनियों Syrma SGS Technology, Deepak Fertilisers & Petrochemicals, और Apollo Tyres पर पॉजिटिव संकेत दिए हैं। उन्होंने बताया कि इन स्टॉक्स में टेक्निकल चार्ट्स और वॉल्यूम्स के आधार पर मजबूत खरीदारी देखने को मिल रही है।

Syrma SGS Technology

एंट्री लेवल: मौजूदा भावों पर

स्टॉपलॉस: ₹790

टारगेट: ₹990 – ₹1,000

कंपनी का चार्ट लगातार हायर हाई और हायर लो पैटर्न बना रहा है, जो बुलिश ट्रेंड की पुष्टि करता है। 21-EMA से बाउंस मिलने के बाद स्टॉक में खरीदारी बढ़ी है और यह लेवल मजबूत सपोर्ट की तरह काम कर रहा है। कांबले के मुताबिक जब तक यह स्टॉक ₹790 के ऊपर ट्रेड कर रहा है, तब तक हर गिरावट पर खरीदारी का मौका माना जाना चाहिए।

Deepak Fertilisers & Petrochemicals

एंट्री लेवल: मौजूदा भावों पर

स्टॉपलॉस: ₹1,440

टारगेट: ₹1,675 – ₹1,787

स्टॉक ने डेली चार्ट पर फॉलिंग पैरलल चैनल से ब्रेकआउट दिया है, जो करेक्शन फेज खत्म होने और नए बुलिश ट्रेंड की शुरुआत का संकेत है। ब्रेकआउट के साथ वॉल्यूम्स भी बढ़े हैं, जिससे तेजी को मजबूती मिली है। कांबले का कहना है कि ब्रेकआउट के पास आने वाली हर गिरावट पर खरीदारी करनी चाहिए।

Apollo Tyres

खरीदारी रेंज: ₹490 – ₹494

स्टॉपलॉस: ₹470

टारगेट: ₹530 – ₹560

अपोलो टायर्स ने इनवर्स हेड एंड शोल्डर्स पैटर्न से ब्रेकआउट दिया है। थ्रोबैक के बाद ऊंचे वॉल्यूम्स पर स्टॉक में तेजी दिखी है। इसके अलावा RSI ने भी रेजिस्टेंस पार कर लिया है, जिससे ट्रेंड और मजबूत हुआ है। यानी, इस स्टॉक में फिलहाल रुझान मजबूत है और गिरावट आने पर इसे खरीदारी का मौका माना जा सकता है।

(नोट: यह खबर बोनांजा के सीनियर टेक्निकल रिसर्च एनालिस्ट कुनाल कांबले की राय पर आधारित है। निवेश करने से पहले अपने वित्तीय सलाहकार से परामर्श जरूर लें।)

First Published - September 25, 2025 | 8:14 AM IST

संबंधित पोस्ट