facebookmetapixel
Defence Stock: 6 महीने में रिटर्न कमाकर देगा ये स्टॉक! ब्रोकरेज ने ₹467 का टारगेट प्राइस किया तयहाई से 43% नीचे मिल रहा है ये Smallcap Stock, शॉर्ट टर्म चुनौतियों के बावजूद ब्रोकरेज पॉजिटिव; कहा- अब खरीदोबढ़ती बुक वैल्यू के दम पर SBI Stock बनेगा रॉकेट! ₹1,025 तक के टारगेट के लिए ब्रोकरेज ने दी BUY रेटिंगEuro Pratik Sales IPO के लिए अप्लाई किया था? कैसे चेक करें Allotment, फुल स्टेप-बाय-स्टेप प्रोसेस यहां जानेंApple iPhone 17 भारत में लॉन्च: कहां से कर सकते हैं खरीद; जानें कीमत, फीचर्स और ऑफर्सSaatvik Green Energy IPO: सोलर कंपनी का ₹900 करोड़ का इश्यू खुला, जानिए क्या करती है कंपनी; सब्सक्राइब करें या नहीं ?नेट डायरेक्ट टैक्स कलेक्शन 9% बढ़कर ₹10.82 लाख करोड़, रिफंड में गिरावट का असरसोने-चांदी के भाव उछले, विदेशी बाजारों में भी दिखी तेजी; MCX पर कैसा है ट्रेंडAdani Stocks में जोरदार तेजी! सेबी की क्लीन चिट के बाद खरीदने की मची लूट, शेयर 10% तक उछलेसेविंग अकाउंट का पैसा यूं ही मत छोड़िए, कुछ हफ्तों और महीनों वाले फंड से कर सकते हैं कमाई

जारी है तेजी… रियल्टी सूचकांक 7% चढ़ा

Last Updated- December 10, 2022 | 10:33 PM IST

सेंसेक्स में जबरदस्त तेजी का माहौल दिखाई दे रहा है और अब 11 बजकर 40 मिनट पर सूचकांक 436 अंकों की तेजी लेकर 10,338 के स्तर पर कारोबार कर रहा है।
सूचकांकों की बात करें तो बीएसई के रियल्टी सूचकांक करीब 7 फीसदी की तेजी लेकर 1759 के स्तर पर कारोबार कर रहा है। मेटल एवं बैंकिंग सूचकांक करीब 6-6 फीसदी चढ़कर क्रमशः 6160 व 4868 के स्तर पर कारोबार कर रहे हैं। पूंजीगत वस्तूओं का सूचकांक करीब 5 फीसदी की तेजी लेकर 6778 के स्तर पर कारोबार कर रहा है।
सेंसेक्स में कारोबार के इस दौरान टाटा मोटर्स करीब 10 फीसदी की मजबूती लेकर 197 रुपये पर कारोबार कर रहा है। डीएलएफ और जयप्रकाश एसोसिएट्स के शेयर लगभग 9-9 फीसदी की तेजी लेकर क्रमशः 193 रुपये व 93 रुपये पर कारोबार कर रहे हैं। रिलायंस इंफ्रास्ट्रक्चर साढ़े सात फीसदी चढ़कर 590 रुपये पर कारोबार कर रहा है। आईसीआईसीआई बैंक 7 फीसदी चढ़कर 374 रुपये पर कारोबार कर रहा है।
टाटा स्टील, महिंद्रा ऐंड महिंद्रा और लार्सन ऐंड टुब्रो के शेयर 6-6 फीसदी से ज्यादा की मजबूती लेकर क्रमशः 223 रुपये, 419 रुपये व 713 रुपये पर कारोबार कर रहे हैं। एचडीएफसी, स्टरलाइट और विप्रो के शेयर करीब 6-6 फीसदी की बढ़त लेकर क्रमशः 1595 रुपये, 372 रुपये व 266 रुपये पर कारोबार कर रहे हैं। रिलायंस कम्युनिकेशंस, टाटा पॉवर और टीसीएस के शेयर लगभग साढ़े पांच फीसदी चढ़कर क्रमशः 190 रुपये, 838 रुपये व 573 रुपये पर कारोबार कर रहे हैं।
स्टेट बैंक, भारती एयरटेल, एचडीएफसी बैंक, हिंडाल्को, रिलायंस और ओएनजीसी के शेयरों में भी 4-5 फीसदी की उछाल दर्ज की गई है।
बीएसई के कारोबार में अधिकांश शेयरों में तेजी का रुख देखा जा रहा है। अब तक कुल 2127 शेयरों में कारोबार हुआ, जिसमें से 1646 चढ़े, 419 लुढ़के और बाकी शेयरों में कोई बदलाव नहीं हुआ।

First Published - April 2, 2009 | 11:52 AM IST

संबंधित पोस्ट