facebookmetapixel
RBI MPC बैठक आज से, दिवाली से पहले मिलेगा सस्ते कर्ज का तोहफा या करना होगा इंतजार?NSE Holidays 2025: अक्टूबर में 3 दिन शेयर बाजार में नहीं होगा कारोबार, 2 अक्टूबर को भी बंद रहेगी मार्केट; नॉट कर लें डेटनए ​शिखर पर सोना-चांदी; MCX पर गोल्ड ₹1.14 लाख के पारअब QR स्कैन कर EMI में चुका सकेंगे अपने UPI पेमेंट्स, NPCI की नई योजनाTata Capital IPO: खत्म हुआ इंतजार, ₹317-₹326 प्राइस बैंड तय; इस दिन से कर सकेंगे आवेदनStock Market Update: शेयर बाजार की पॉजिटिव शुरुआत, सेंसेक्स 140 अंक ऊपर; निफ्टी 24700 के पारStocks to Watch Today: Tata Motors से Oil India तक, निवेश, ऑर्डर और नियुक्तियों के साथ ये कंपनियां रहेंगी फोकस मेंInd vs Pak: भारत ने जीता एशिया कप 2025, लेकिन खिलाड़ियों ने ट्रॉफी लेने से किया इनकारAsia Cup 2025: एशिया कप भारतीय क्रिकेट टीम के नाम, फाइनल मुकाबले में पाकिस्तान को पांच विकेट से पटकाViasat देगी सैटेलाइट कम्युनिकेशन को नया आकार! भारत में स्टार्टअप के साथ मिनी जियोसैटेलाइट बनाने के लिए कर रही बातचीत

Waaree Energies के IPO पर ब्रोकरेज बुलिश, GMP 100% से ऊपर; दांव लगाएं या नहीं? एक्सपर्ट्स दे रहे सलाह…

Waaree Energies IPO: कंपनी ने आईपीओ के लिए प्राइस बैंड 1,427-1,503 रुपये प्रति शेयर तय किया है। किसी एप्लिकेशन के लिए न्यूनतम लॉट साइज 9 शेयर है।

Last Updated- October 21, 2024 | 12:58 PM IST
Brokerages bullish on Waaree Energies IPO: GMP up 100%; should you bid? Waaree Energies के IPO पर ब्रोकरेज बुलिश, GMP 100% से ऊपर; दांव लगाएं या नहीं? एक्सपर्ट्स दे रहे सलाह…

Waaree Energies IPO opens today: ब्रोकरेज फर्मों जैसे आनंद राठी रिसर्च, रिलायंस सिक्योरिटीज, जियोजित, स्वस्तिका इन्वेस्टमार्ट, और इनक्रेड इक्विटीज रिन्यूएबल एनर्जी सेक्टर की प्रमुख कंपनियों में से एक वारी एनर्जीज़ के आईपीओ को लेकर बुलिश हैं। सोलर मॉड्यूल बनाने वाली देश की सबसे बड़ी कंपनी का आईपीओ आज यानी 21 अक्टूबर 2024 को सब्सक्रिप्शन के लिए खुला गया। विश्लेषकों ने कंपनी की मजबूत वित्तीय स्थिति, उद्योग की सकारात्मक परिस्थितियों और सोलर सेक्टर में दीर्घकालिक अवसरों के आधार पर इसे एक आकर्षक निवेश अवसर बताया है।

वारी एनर्जीज़ पर दांव लगाएं या नहीं? कहीं न कहीं आप भी इस सवाल पर विचार कर रहे होंगे। सब्सक्रिप्शन पर, ब्रोकरेज की राय जानने से पहले इस आईपीओ के संबंध में कुछ महत्वपूर्ण बातों को जान लेना आपके लिए बेहतर होगा।

Waaree Energies IPO से जुटाएगी 4,321.44 करोड़ रुपये

इस सार्वजनिक निर्गम के माध्यम से, वारी एनर्जीज़ ने 23,952,095 शेयरों की ताजा पेशकश और प्रमोटरों तथा शेयरधारकों द्वारा 4,800,000 शेयरों की बिक्री पेशकश (OFS) के जरिए 4,321.44 करोड़ रुपये जुटाने का लक्ष्य रखा है। वारी एनर्जीज़ ने बताया कि उसने पहले ही एंकर निवेशकों से 1,276.93 करोड़ रुपये जुटा लिए हैं।

Waaree Energies IPO का प्राइस-बैंड और लॉट साइज

कंपनी ने आईपीओ के लिए प्राइस बैंड 1,427-1,503 रुपये प्रति शेयर तय किया है। किसी एप्लिकेशन के लिए न्यूनतम लॉट साइज 9 शेयर है, जिसका अर्थ है कि निवेशक न्यूनतम 9 शेयरों और उसके गुणकों में बोली लगा सकते हैं।

वारी एनर्जीज़ आईपीओ के लिए खुदरा निवेशकों को बोली लगाने के लिए कम से कम 13,527 रुपये की आवश्यकता होगी। sNII (स्मॉल नॉन-इंस्टीट्यूशनल इन्वेस्टर्स) के लिए न्यूनतम लॉट साइज 15 लॉट या 135 शेयरों का होगा, जिसकी कुल निवेश राशि 2,02,905 रुपये होगी, जबकि bNII (बिग नॉन-इंस्टीट्यूशनल इन्वेस्टर्स) के लिए 74 लॉट या 666 शेयरों का निवेश, जिसकी कुल राशि 10,00,998 रुपये होगी।

Also read: Tejas Networks का शेयर 20% उछला, लगा अपर सर्किट; शानदार Q2 रिजल्ट का असर

Waaree Energies IPO का लेटेस्ट GMP

वारी एनर्जीज़ के अनलिस्टेड शेयर सोमवार को ग्रे मार्केट में मजबूत प्रीमियम पर ट्रेड कर रहे हैं। ग्रे मार्केट प्रीमियम पर नजर रखने वाले सूत्रों से पता चलता है कि वारी एनर्जी के शेयर 1,503 रुपये प्रति शेयर के ऊपरी प्राइस बैंड से 1,510 रुपये के प्रीमियम पर कारोबार कर रहे हैं। यह 100.47 प्रतिशत के ग्रे मार्केट प्रीमियम (GMP) का प्रतिनिधित्व करता है, जो वारी एनर्जीज़ आईपीओ की मजबूत मांग की ओर इशारा करता है।

बता दें कि GMP अक्सर बाजार की भावना और मांग का संकेतक माना जाता है, और पॉजिटिव प्रीमियम एक अनुकूल बाजार प्रतिक्रिया का संकेत देता है।

कब होगी Waaree Energies IPO के शेयरों की लिस्टिंग

वारी एनर्जीज़ आईपीओ के लिए तीन दिवसीय सब्सक्रिप्शन विंडो 23 अक्टूबर 2024 को बंद हो जाएगी। आईपीओ सब्सक्रिप्शन विंडो बंद होने के बाद, शेयरों का आवंटन 24 अक्टूबर 2024 को फाइनल होने की उम्मीद है, और कंपनी के शेयर 25 अक्टूबर 2024 को डीमैट खातों में क्रेडिट हो जाएंगे। वारी एनर्जीज़ के शेयर सोमवार, 28 अक्टूबर 2024 को बीएसई और एनएसई पर लिस्ट हो सकते है।

कंपनी इस इश्यू से प्राप्त धनराशि का उपयोग आंशिक रूप से ओडिशा में, 6 GW इनगॉट वेफर, सोलर सेल और सोलर पीवी मॉड्यूल मैन्युफैक्चरिंग प्लांट स्थापित करने के लिए करेगी, जिसके लिए वह अपनी पूर्ण स्वामित्व वाली सहायक कंपनी, संगम सोलर वन में निवेश करेगी। वारी एनर्जीज़ शेष राशि का उपयोग सामान्य कॉर्पोरेट उद्देश्यों के लिए करेगी।

Waaree Energies IPO पर दांव लगाएं या नहीं? जानें एक्सपर्ट्स की सलाह

आनंद राठी रिसर्च – सब्सक्राइब

आनंद राठी रिसर्च के विश्लेषकों ने वारी एनर्जीज़ के आईपीओ को ‘सब्सक्राइब’ रेटिंग दी है। विश्लेषकों का मानना है कि दुनिया तेजी से रिन्यूएबल एनर्जी की ओर कदम बढ़ा रही है। सौर ऊर्जा का रिन्यूएबल एनर्जी में प्रमुख स्थान है। ऐसे में वारी एनर्जीज़ (WEL) अपने अग्रणी बाजार हिस्सेदारी, मजबूत वित्तीय स्थिति, इनोवेशन  और स्थिरता पर ध्यान केंद्रित करने के साथ-साथ बैकवर्ड इंटीग्रेशन के जरिए क्षमता विस्तार के कारण इस बढ़ते अवसर का लाभ उठाने के लिए अच्छी स्थिति में है।

मूल्यांकन के मोर्चे पर, विश्लेषकों ने कहा कि कंपनी FY25 वार्षिक पी/ई 26x की मांग कर रही है, जिसमें कंपनी का मार्केट कैप 4,31,786 मिलियन है, जो उचित रूप से मूल्यवान है। विश्लेषकों ने कहा, “कंपनी की विरासत, सरकार का समर्थन और रिन्यूएबल एनर्जी में वृद्धि के अवसर अतिरिक्त विकास को प्रेरित कर सकते हैं।”

रिलायंस सिक्योरिटीज – सब्सक्राइब

रिलायंस सिक्योरिटीज ने भी अपने रिसर्च नोट में वारी एनर्जीज़ के आईपीओ के लिए ‘सब्सक्राइब’ रेटिंग दी है। फर्म ने घरेलू बाजार में कंपनी की मौजूदा नेतृत्व क्षमता, भारत के सोलर मॉड्यूल एक्सपोर्ट में इसकी 44 प्रतिशत हिस्सेदारी और कई सोलर-संबंधित उत्पादों में क्षमता विस्तार को हाइलाइट किया। उन्होंने कंपनी के मॉड्यूल अपग्रेड्स पर ध्यान केंद्रित करने की ओर भी संकेत किया, जो आने वाले वर्षों में इसकी आय वृद्धि को मजबूत करेगा।

रिसर्च नोट में वारी एनर्जीज़ की सोलर वैल्यू चेन में एंड-टू-एंड ऑफरिंग्स का उल्लेख किया गया है, जिसमें एकीकृत सोलर पीवी मॉड्यूल निर्माण, EPC और O&M
सॉल्यूशन, खुदरा बिक्री, और ग्रीन हाइड्रोजन इलेक्ट्रोलाइज़र के क्षेत्र में प्रवेश करने की योजना शामिल है।

जियोजित – सब्सक्राइब

जियोजित के विश्लेषकों ने भी वारी एनर्जीज़ के आईपीओ में निवेश करने की सलाह दी है। उनके अनुसार, 1,503 रुपये के ऊपरी प्राइस बैंड पर WEL का FY24 के लिए पी/ई अनुपात 34x है, जो सूचीबद्ध समकक्ष कंपनियों की तुलना में डिस्काउंट पर है।

जियोजित के विश्लेषकों ने कहा, “मॉड्यूल निर्माण में अनुभव, बैकवर्ड इंटीग्रेशन, एक्सपोर्ट में अग्रणी स्थिति, मजबूत ऑर्डर बुक और ‘चाइना प्लस वन’ जैसी सरकारी नीतियों को ध्यान में रखते हुए, हम मध्यम से दीर्घकालिक निवेश के लिए ‘सब्सक्राइब’ रेटिंग देते हैं।”

स्वस्तिका इन्वेस्टमार्ट – सब्सक्राइब

स्वस्तिका इन्वेस्टमार्ट ने अपने रिसर्च नोट में वारी एनर्जीज़ के आईपीओ को ‘सब्सक्राइब’ रेटिंग दी है। उन्होंने कंपनी के विकास और विस्तार पर ध्यान केंद्रित किया है, साथ ही इसकी उल्लेखनीय वित्तीय प्रदर्शन को भी सकारात्मक माना है। उनका मानना है कि आईपीओ एक उचित पी/ई मूल्यांकन पर पेश किया गया है और निवेशकों को संभावित लिस्टिंग का लाभ और लॉन्ग टर्म में अच्छे रिटर्न के लिए इसमें आवेदन करना चाहिए।

Also read: Gold-silver price today: दिवाली से पहले ही सोने-चांदी के भाव ऑल टाइम हाई पर, चेक करें आज के ताजा रेट

मोनार्क नेटवर्थ कैपिटल – सब्सक्राइब

मोनार्क नेटवर्थ कैपिटल के विश्लेषकों ने वारी एनर्जीज़ के आईपीओ को ‘सब्सक्राइब’ करने की सिफारिश की है। उनका मानना है कि रिन्यूएबल एनर्जी सॉल्यूशन में प्रमुखता हासिल करने के साथ, WEL अपने बाजार नेतृत्व और इनोवेशन के प्रति प्रतिबद्धता को देखते हुए महत्वपूर्ण अवसरों का लाभ उठाने के लिए तैयार है। मजबूत वित्तीय स्थिति और रणनीतिक बाजार स्थिति WEL को रिन्यूएबल एनर्जी के क्षेत्र में एक प्रमुख कंपनी बनाती है।

इनक्रेड इक्विटीज – सब्सक्राइब

इनक्रेड इक्विटीज ने अपने रिसर्च नोट में वारी एनर्जीज़ आईपीओ को ‘सब्सक्राइब’ रेटिंग दी है। फर्म ने कंपनी की मजबूत वित्तीय स्थिति, अनुकूल उद्योग की परिस्थितियों और सोलर सेक्टर में दीर्घकालिक अवसरों को ध्यान में रखते हुए यह सिफारिश की है। उनके अनुसार, FY25 वार्षिक वित्तीय आंकड़ों के आधार पर, आईपीओ के ऊपरी प्राइस बैंड का मतलब है कि इसका EV/EBITDA ~18x और पी/ई ~27x है, जो इसके समकक्ष कंपनियों की तुलना में डिस्काउंट पर है।

Waaree Energies के बारे में

वारी एनर्जीज़ की स्थापना 1989 में हुई थी और यह भारत का सबसे बड़ा सोलर मॉड्यूल निर्माता है, जिसकी 12 GW क्षमता है। कंपनी सोलर मॉड्यूल्स, इनवर्टर, बैटरियों और सोलर रूफटॉप सहित वन-स्टॉप सोलर सॉल्यूशन प्रदान करती है। वारी एनर्जीज़ के भारत में चार मैन्युफैक्चरिंग केंद्र हैं और यह 388+ राष्ट्रीय और 68 अंतरराष्ट्रीय स्थानों पर मौजूद है।

First Published - October 21, 2024 | 12:58 PM IST

संबंधित पोस्ट