facebookmetapixel
Nephrocare Health IPO अलॉटमेंट फाइनल, सब्सक्रिप्शन कैसा रहा; ऐसे करें चेक स्टेटसकेंद्र ने MGNREGA का नाम बदलकर VB-RaM G करने का प्रस्ताव पेश किया, साथ ही बदल सकता है फंडिंग पैटर्नडॉलर के मुकाबले रुपया 90.58 के रिकॉर्ड निचले स्तर पर, US ट्रेड डील की अनि​श्चितता और FIIs बिकवाली ने बढ़ाया दबावGold-Silver Price Today: सोना महंगा, चांदी भी चमकी; खरीदारी से पहले जान लें आज के दामWakefit Innovations IPO की बाजार में फिकी एंट्री, ₹195 पर सपाट लिस्ट हुए शेयरकम सैलरी पर भी तैयार, फिर भी नौकरी नहीं, रेडिट पर दर्द भरी पोस्ट वायरलCorona Remedies IPO की दमदार लिस्टिंग, कमजोर बाजार में ₹1,470 पर एंट्री; हर लॉट पर ₹5712 का मुनाफाMessi in Delhi Today: फुटबॉल के ‘गॉड’ मेसी के स्वागत से पहले दिल्ली पुलिस ने जारी की ट्रैफिक एडवाइजरी, इन रास्तों पर रहेगा डायवर्जनएक साल में 44% तक रिटर्न! शेयरखान की BUY लिस्ट में ये 5 स्टॉक्सSydney’s Bondi Beach shooting: कौन हैं वे शूटर जिन्होंने हनुक्का उत्सव में फैलाई दहशत?

फिर लौटी बाजार में रौनक; सेंसेक्स में 140 अंकों की बढ़त

Last Updated- December 10, 2022 | 10:15 PM IST

एशियाई बाजारों से मिले अच्छे संकेतों के बाद बीएसई का 30 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक सेंसेक्स आज 65 अंकों की बढ़त लेकर 9633 के स्तर पर खुला। हालांकि, सेंसेक्स अपनी इस शुरुआती तेजी को बरकरार नहीं रख पाया और सेंसेक्स का सूचकांक 9547 अंकों के निचले स्तर पर फिसल गया।
दोपहर के सत्र के कारोबार में यूरोपीय बाजारों से मिले संकेतों से भारतीय बाजारों में खासी तेजी का माहौल देखा गया और इस दौरान पूंजीगत वस्तूओं, रियल्टी और हेल्थकेयर के शेयरों में आई जबरदस्त ताजा लिवाली के चलते सेंसेक्स 9826 अंकों के ऊपरी स्तर पर पहुंचने में कामयाब हुआ। वहीं अंतिम सत्र में बाजार में बिकवाली वापस हावी हुई और अंतत सेंसेक्स 140 अंकों की बढ़त लेकर 9708 के स्तर पर बंद हुआ।
सेक्टरों की बात करें तो पूंजीगत वस्तूओं का सूचकांक 3 फीसदी से ज्यादा की उछाल लेकर 6466 के स्तर पर बंद हुआ। साथ ही हेल्थकेयर और रियल्टी सूचकांक करीब 3-3 फीसदी की तेजी लेकर क्रमशः 2830 व 1561 के स्तर पर बंद हुए। गौरतलब है कि आज के कारोबार में सभी सेक्टरों में तेजी दर्ज की गई। राष्ट्रीय शेयर बाजार का 50 शेयरों पर आधारित प्रमुख सूचकांक निफ्टी आज 43 अंकों की बढ़त लेकर 3021 के स्तर पर बंद हुआ।
बीएसई के कारोबार में आज अधिकांश शेयरों में तेजी का रुख रहा। आज कुल 2542 शेयरों में कारोबार हुआ, जिसमें से 1551 चढ़े, 903 लुढ़के और 88 शेयरों में कोई बदलाव नहीं हुआ।
वहीं एशियाई बाजारों के प्रमुख सूचकांकों में हांगकांग का हैंग सेंग 120 अंकों की तेजी लेकर 13,576 के स्तर पर बंद हुआ, जबकि जापान का निक्केई 126 अंकों की गिरावट लेकर 8110 के स्तर पर बंद हुआ। साथ ही चीन का शांघाई कम्पोजिट सूचकांक 15 अंकों की बढ़त लेकर 2373 के स्तर पर बंद हुआ, और सिंगापूर का स्ट्रेट्स टाइम्स सूचकांक 27 अंकों की उछाल लेकर 1700 के स्तर पर बंद हुआ। यूरोपीय बाजार के सभी प्रमुख सूचकांकों में शुरुआती कारोबार के दौरान उछाल दर्ज की गई थी।
सेंसेक्स के जिन शेयरों में तेजी रही…
जयप्रकाश एसोसिएट्स 7.3 फीसदी की उछाल लेकर 84 रुपये पर बंद हुआ, जबकि टाटा स्टील 5 फीसदी चढ़कर 206 रुपये पर बंद हुआ। टाटा मोटर्स और रैनबैक्सी के शेयर 4.6 फीसदी की तेजी लेकर क्रमशः 180 रुपये व 166 रुपये पर बंद हुए। स्टेट बैंक 4.4 फीसदी की मजबूती लेकर 1066 रुपये पर बंद हुआ, और रिलायंस कम्युनिकेशंस 4 फीसदी की बढ़त लेकर 175 रुपये पर बंद हुआ।
महिंद्रा ऐंड महिंद्रा साढ़े तीन फीसदी की मजबूती लेकर 383 रुपये पर बंद हुआ। हिंडाल्को 3.4 फीसदी चढ़कर 52 रुपये पर बंद हुआ। लार्सन ऐंड टुब्रो, टीसीएस और आईटीसी के शेयरों में 3.3 फीसदी की उछाल रही और ये क्रमशः 673 रुपये, 540 रुपये व 185 रुपये पर बंद हुए। ग्रासिम और सन फार्मा के शेयर 2.8 फीसदी की तेजी लेकर क्रमशः 1577 रुपये व 1112 रुपये पर बंद हुए।
भारती एयरटेल, मारुति और रिलायंस इंफ्रास्ट्रक्चर के शेयरों में 2.6 फीसदी की उछाल रही और ये क्रमशः 626 रुपये, 775 रुपये व 515 रुपये पर बंद हुए। एचडीएफसी बैंक 2.4 फीसदी चढ़कर 968 रुपये पर बंद हुआ। एसीसी, बीएचईएल और इंफोसिस के शेयरों में भी 2-2 फीसदी की तेजी दर्ज की गई।
सेंसेक्स के जिन शेयरों में गिरावट रही…
एचडीएफसी 2.7 फीसदी की गिरावट लेकर 1411 रुपये पर बंद हुआ। एनटीपीसी 1.8 फीसदी की कमजोरी लेकर 180 रुपये पर बंद हुआ।
आईसीआईसीआई बैंक 1.6 फीसदी लुढ़क कर 333 रुपये पर बंद हुआ। हिंदुस्तान यूनिलीवर और ओएनजीसी के शेयरों में भी आज गिरावट दर्ज की गई।
वैल्यू एवं वॉल्यूम के महारथी…
टर्नओवर की बात करें तो आज सर्वाधिक कारोबार आईसीआईसीआई बैंक के शेयरों में हुआ, इसके शेयरों में 351.08 करोड़ रुपये का कारोबार हुआ। साथ ही रिलायंस (254.60 करोड़ रुपये), स्टेट बैंक (169.61 करोड़ रुपये), रिलायंस इंफ्रास्ट्रक्चर (162.78 करोड़ रुपये) और रिलायंस कैपिटल (146.50 करोड़ रुपये) के शेयरों में भी जमकर कारोबार हुआ।
वॉल्यूम की बात करें तो आज सर्वाधिक लेनदेन यूनीटेक के शेयरों में हुआ, जिसके लगभग 1.56 करोड़ शेयरों में लेनदेन हुआ। साथ ही जीवीके पॉवर ऐंड इंफ्रास्ट्रक्चर (1.40 करोड़), काल्स रिफाइनरीज (1.21 करोड़), रिलायंस नैचुरल रिर्सोसेज (1.14 करोड़) और आईसीआईसीआई बैंक (1.06 करोड़) के शेयरों में भी बड़े पैमाने पर लेनदेन हुआ।

First Published - March 31, 2009 | 5:17 PM IST

संबंधित पोस्ट