facebookmetapixel
Q3 Results: DLF का मुनाफा 13.6% बढ़ा, जानें Zee और वारी एनर्जीज समेत अन्य कंपनियों का कैसा रहा रिजल्ट कैंसर का इलाज अब होगा सस्ता! Zydus ने भारत में लॉन्च किया दुनिया का पहला निवोलुमैब बायोसिमिलरबालाजी वेफर्स में हिस्से के लिए जनरल अटलांटिक का करार, सौदा की रकम ₹2,050 करोड़ होने का अनुमानफ्लाइट्स कैंसिलेशन मामले में इंडिगो पर ₹22 करोड़ का जुर्माना, सीनियर वाइस प्रेसिडेंट हटाए गएIndiGo Q3 Results: नई श्रम संहिता और उड़ान रद्द होने का असर: इंडिगो का मुनाफा 78% घटकर 549 करोड़ रुपये सिंडिकेटेड लोन से भारतीय कंपनियों ने 2025 में विदेश से जुटाए रिकॉर्ड 32.5 अरब डॉलरग्रीनलैंड, ट्रंप और वैश्विक व्यवस्था: क्या महा शक्तियों की महत्वाकांक्षाएं नियमों से ऊपर हो गई हैं?लंबी रिकवरी की राह: देरी घटाने के लिए NCLT को ज्यादा सदस्यों और पीठों की जरूरतनियामकीय दुविधा: घोटालों पर लगाम या भारतीय पूंजी बाजारों का दम घोंटना?अवधूत साठे को 100 करोड़ रुपये जमा कराने का निर्देश 

₹2,600 से लेकर ₹6,250 तक के टारगेट, Asian Paints समेत इन 3 तगड़े स्टॉक में दिखा ब्रेकआउट

ब्रेकआउट के बाद जबरदस्त रफ्तार में दिखे Asian Paints, IndiGo और TVS Motor, जानें टारगेट प्राइस और स्टॉपलॉस

Last Updated- August 07, 2025 | 9:45 AM IST
Stock Market

शेयर बाजार में हाल ही में उतार-चढ़ाव के बावजूद कुछ चुनिंदा स्टॉक्स में मजबूती दिख रही है। टेक्निकल एनालिसिस और बाजार के रुझानों को देखते हुए Motilal Oswal Financial Services के वेल्थ मैनेजमेंट इक्विटी रिसर्च हेड रुचित जैन ने तीन मजबूत स्टॉक्स – Asian Paints, IndiGo और TVS Motor – में शॉर्ट टर्म के लिए खरीदारी की सलाह दी है। ये तीनों स्टॉक्स चार्ट पर पॉजिटिव संकेत दिखा रहे हैं और आने वाले दिनों में इनमें अच्छी तेजी देखने को मिल सकती है।

आइए जानें क्या हैं उनके लेवल्स और इन शेयरों को खरीदने के पीछे की वजहें:

1. Asian Paints – खरीदारी की सलाह

करंट मार्केट प्राइस (CMP): ₹2,491

स्टॉपलॉस (SL): ₹2,430

टारगेट प्राइस: ₹2,600

लंबे समय के कमजोर प्रदर्शन के बाद, Asian Paints के शेयरों ने ‘हायर टॉप, हायर बॉटम’ का स्ट्रक्चर बनाना शुरू कर दिया है। यह संकेत देता है कि शेयर में अब तेजी आ सकती है। साथ ही, प्राइस अपने 50 और 200 DEMA (डेली एक्सपोनेंशियल मूविंग एवरेज) के ऊपर ट्रेड कर रहा है और RSI जैसे इंडिकेटर्स भी पॉजिटिव मोमेंटम की तरफ इशारा कर रहे हैं।

यह भी पढ़ें: अमेरिका के 50% टैरिफ ऐलान के बीच गिरावट में निवेश का बड़ा मौका: आदित्य बिड़ला के महेश पाटिल

2. IndiGo – खरीदारी की सलाह

CMP: ₹5,893

SL: ₹5,700

Target: ₹6,250

IndiGo का स्टॉक अभी भी ओवरऑल अपट्रेंड में बना हुआ है। हाल ही में जब बाजार में करेक्शन आया, तब भी इस स्टॉक ने बेहतर प्रदर्शन किया। पिछले एक महीने से यह एक दायरे में ट्रेड कर रहा था, जो कि समय आधारित करेक्शन माना जा रहा है। इसका 50 DEMA अब भी सपोर्ट का काम कर रहा है और जब तक यह लेवल बना हुआ है, तब तक इसमें फिर से तेजी की उम्मीद की जा रही है।

3. TVS Motor – खरीदारी की सलाह

CMP: ₹2,953

SL: ₹2,790

Target: ₹3,250

ऑटो सेक्टर में TVS Motor हाल के महीनों में एक मजबूत परफॉर्मर रहा है। पिछले कुछ दिनों में इसने वॉल्यूम के साथ पिछले स्विंग हाई से ऊपर ब्रेकआउट दिया है। इसका मतलब है कि मौजूदा स्तरों पर भी खरीदारों की दिलचस्पी बनी हुई है। डेली और वीकली चार्ट दोनों इस शेयर में तेजी की संभावना दिखा रहे हैं।

(डिस्क्लेमर: यह राय Motilal Oswal Financial Services के रुचित जैन की है। निवेश से पहले अपने वित्तीय सलाहकार से सलाह जरूर लें।)

First Published - August 7, 2025 | 9:07 AM IST

संबंधित पोस्ट