शेयर बाजार में हाल ही में उतार-चढ़ाव के बावजूद कुछ चुनिंदा स्टॉक्स में मजबूती दिख रही है। टेक्निकल एनालिसिस और बाजार के रुझानों को देखते हुए Motilal Oswal Financial Services के वेल्थ मैनेजमेंट इक्विटी रिसर्च हेड रुचित जैन ने तीन मजबूत स्टॉक्स – Asian Paints, IndiGo और TVS Motor – में शॉर्ट टर्म के लिए खरीदारी की सलाह दी है। ये तीनों स्टॉक्स चार्ट पर पॉजिटिव संकेत दिखा रहे हैं और आने वाले दिनों में इनमें अच्छी तेजी देखने को मिल सकती है।
करंट मार्केट प्राइस (CMP): ₹2,491
स्टॉपलॉस (SL): ₹2,430
टारगेट प्राइस: ₹2,600
लंबे समय के कमजोर प्रदर्शन के बाद, Asian Paints के शेयरों ने ‘हायर टॉप, हायर बॉटम’ का स्ट्रक्चर बनाना शुरू कर दिया है। यह संकेत देता है कि शेयर में अब तेजी आ सकती है। साथ ही, प्राइस अपने 50 और 200 DEMA (डेली एक्सपोनेंशियल मूविंग एवरेज) के ऊपर ट्रेड कर रहा है और RSI जैसे इंडिकेटर्स भी पॉजिटिव मोमेंटम की तरफ इशारा कर रहे हैं।
यह भी पढ़ें: अमेरिका के 50% टैरिफ ऐलान के बीच गिरावट में निवेश का बड़ा मौका: आदित्य बिड़ला के महेश पाटिल
CMP: ₹5,893
SL: ₹5,700
Target: ₹6,250
IndiGo का स्टॉक अभी भी ओवरऑल अपट्रेंड में बना हुआ है। हाल ही में जब बाजार में करेक्शन आया, तब भी इस स्टॉक ने बेहतर प्रदर्शन किया। पिछले एक महीने से यह एक दायरे में ट्रेड कर रहा था, जो कि समय आधारित करेक्शन माना जा रहा है। इसका 50 DEMA अब भी सपोर्ट का काम कर रहा है और जब तक यह लेवल बना हुआ है, तब तक इसमें फिर से तेजी की उम्मीद की जा रही है।
CMP: ₹2,953
SL: ₹2,790
Target: ₹3,250
ऑटो सेक्टर में TVS Motor हाल के महीनों में एक मजबूत परफॉर्मर रहा है। पिछले कुछ दिनों में इसने वॉल्यूम के साथ पिछले स्विंग हाई से ऊपर ब्रेकआउट दिया है। इसका मतलब है कि मौजूदा स्तरों पर भी खरीदारों की दिलचस्पी बनी हुई है। डेली और वीकली चार्ट दोनों इस शेयर में तेजी की संभावना दिखा रहे हैं।
(डिस्क्लेमर: यह राय Motilal Oswal Financial Services के रुचित जैन की है। निवेश से पहले अपने वित्तीय सलाहकार से सलाह जरूर लें।)