मंगलवार के कारोबार में Nifty इंडेक्स में शुरुआत थोड़ी शांत रही और यह करीब 24,730 के आसपास खुला, लेकिन पहले घंटे में ही तेज बिकवाली के चलते यह 24,600 तक फिसल गया। इसके बाद पूरे दिन यह सिर्फ 60-70 अंकों के दायरे में घूमता रहा, जिससे यह साफ झलक रहा था कि बाजार में दिशा की कमी है।
मोतीलाल ओसवाल फाइनेंशियल सर्विसेज के डेरिवेटिव्स और टेक्निकल हेड चंदन तापड़िया के मुताबिक, बियर कई बार 24,600 के नीचे ले जाने की कोशिश करते दिखे, लेकिन बुल्स ने इस स्तर को मजबूती से बचाया और थोड़ी रिकवरी भी करवाई। डेली चार्ट पर Nifty ने कई इनसाइड बार बनाए हैं, जो यह दिखाता है कि बाजार फिलहाल दुविधा में है और कोई बड़ी दिशा तय नहीं कर पा रहा।
उन्होंने कहा, Nifty इस समय अपने 100-डे EMA के आसपास है, और अगर यह इसके नीचे बंद होता है, तो आगे और कमजोरी देखने को मिल सकती है। तापड़िया कहते हैं कि अगर Nifty 24,600 के ऊपर टिकता है, तो इसमें 24,800 और फिर 24,900 तक की तेजी आ सकती है। लेकिन अगर यह नीचे आता है, तो 24,550 और 24,442 तक कमजोरी देखी जा सकती है।
मैक्सिमम Call OI 24,700 और 25,000 के स्ट्राइक पर है
मैक्सिमम Put OI 24,600 और 24,500 के स्ट्राइक पर है
Call writing: 24,600 और 24,700 पर
Put writing: 24,600 और 24,500 पर
इस डेटा के मुताबिक, बाजार की ब्रॉड रेंज 24,200 से 25,200 के बीच रह सकती है, जबकि फिलहाल की रेंज 24,400 से 24,900 के बीच दिख रही है।
यह भी पढ़ें: ‘बाजारों में आय अनुमान की कटौती का असर अब दिख चुका’, योगेश पाटिल ने जताई मिडकैप और NBFC में तेजी की उम्मीद
Bank Nifty की शुरुआत कमजोर रही और यह धीरे-धीरे 55,200 तक फिसल गया। डेली चार्ट पर एक छोटी bearish candle बनी है और पिछले कुछ सेशन से इसमें लोअर हाई बनते दिख रहे हैं, जिससे यह पता चलता है कि ऊपरी स्तरों पर बिकवाली हावी है।
यह इंडेक्स पिछले कुछ दिनों में 1,000 अंक से ज्यादा गिर चुका है, क्योंकि बैंकिंग सेक्टर के बड़े शेयर कमजोर प्रदर्शन कर रहे हैं। चंदन तापड़िया के मुताबिक, जब तक Bank Nifty 55,555 के नीचे बना रहता है, इसमें कमजोरी बनी रह सकती है और यह 55,000 और फिर 54,750 तक जा सकता है। ऊपर की तरफ 55,555 और 55,750 इसके लिए बड़े रेजिस्टेंस बन चुके हैं।
यह भी पढ़ें: ₹84 का लेवल टच करेगा PSU Metal Stock! मोतीलाल ओसवाल ने दी BUY कॉल, 17% तक रिटर्न का मौका
TVS Motor ने डेली चार्ट पर एक मजबूत तेजी वाला कैंडल बनाया है और कंसोलिडेशन जोन से ब्रेकआउट दिया है। वॉल्यूम भी ज्यादा रहा है और MACD ने पॉजिटिव क्रॉसओवर दिया है, जो तेजी के संकेत देता है।
SBI Life ने भी डेली चार्ट पर एक रेंज ब्रेकआउट दिया है। बीमा सेक्टर में खरीदारी देखी जा रही है और RSI भी पॉजिटिव है, जो आगे तेजी का इशारा करता है।
Jindal Steel लगातार अपट्रेंड में है और हर गिरावट पर इसमें खरीदारी हो रही है। स्टॉक अपनी 50 दिन की मूविंग एवरेज पर सपोर्ट ले रहा है और ADX इंडिकेटर भी तेजी के संकेत दे रहा है।
डिस्क्लेमर: ये स्टॉक सिफारिशें मोतीलाल ओसवाल के चंदन तापड़िया द्वारा दी गई हैं। निवेश करने से पहले अपने वित्तीय सलाहकार से सलाह जरूर लें।