facebookmetapixel
बीमा क्षेत्र में 100% FDI का रास्ता होगा साफ! सरकार शीतकालीन सत्र में बड़ा बदलाव लाने की तैयारी मेंCorporate Action: अगले हफ्ते मार्केट में स्प्लिट-डिविडेंड-बोनस का मिलेगा तगड़ा मिश्रण, निवेशकों की चांदीG20 में PM मोदी के बड़े सुझाव: अफ्रीका के विकास से लेकर वैश्विक पारंपरिक ज्ञान तक बड़ा एजेंडाDividend Stocks: नवंबर के आखिरी हफ्ते निवेशकों की चांदी, कई कंपनियां अपने शेयरधारकों को बांटेगी डिविडेंडUP में युवाओं के लिए रोजगार का बड़ा मौका, KVIC से 21% ज्यादा नौकरियां!Car Loan Offer: सिर्फ 7.6% पर कार लोन! EMI केवल ₹10,000 के करीब; जानें कौन दे रहा है सबसे सस्ता ऑफरभारत की पहली मरीन NBFC सागरमाला फाइनेंस ने बढ़ाई कर्ज सीमा, समुद्री प्रोजेक्ट्स को ₹25,000 करोड़ की राहतSudeep Pharma IPO: सब्सक्राइब करें या नहीं? पूरा रिव्यू 3 मिनट में!Bonus Stocks: अगले हफ्ते ये दो बड़ी कंपनियां निवेशकों को बांटेगी बोनस, पोर्टफोलियो में जुटेगें नए शेयरSIP निवेशक की गाइड: कब और कैसे करें निकासी; एक्सपर्ट से समझें

बिटकॉइन ने बनाया नया रिकॉर्ड: कीमत ₹1.11 करोड़ पार, निवेशकों में जोश!

बिटकॉइन ने $125,000 पार कर नया रिकॉर्ड बनाया और सुरक्षित निवेश की बढ़ती मांग के बीच दुनिया की सातवीं सबसे मूल्यवान संपत्ति बन गई

Last Updated- October 05, 2025 | 3:57 PM IST
Bitcoin
Representative Image

बिटकॉइन ने रविवार को निवेशकों को एक और बड़ा तोहफा दिया। दुनिया की सबसे बड़ी क्रिप्टोकरेंसी ने 1,25,000 डॉलर यानी करीब 1.11 करोड़ रुपये के पार अपनी कीमत पहुंचाई और नया रिकॉर्ड कायम किया। एशियाई बाजारों में बिटकॉइन 1,25,689 डॉलर तक पहुंचा। निवेशकों की अमेरिकी सरकारी कामकाज बंद होने की चिंता के चलते सुरक्षित निवेश की मांग बढ़ी और बिटकॉइन को लाभ मिला। इसने 14 अगस्त को बनाए गए पिछले रिकॉर्ड 1,24,514 डॉलर को भी पार कर लिया।

कीमत में तेजी के पीछे कारण

बिटकॉइन की इस तेजी में अमेरिकी शेयर बाजारों में उछाल और बिटकॉइन से जुड़े ईटीएफ में नए निवेश भी मददगार साबित हुए। निवेशक मानते हैं कि बुधवार से शुरू हुए सरकारी कामकाज के बंद होने की वजह से पैसा सुरक्षित संपत्तियों की ओर जाएगा। बाजार में इसे ‘डीबेसमेंट ट्रेड’ कहा जा रहा है। फाल्कनएक्स के बाजार सह-प्रमुख जोशुआ लिम ने कहा कि शेयर, सोना और यहां तक कि पोकेमोन कार्ड जैसी कलेक्टिबल चीजें भी रिकॉर्ड ऊंचाई पर पहुंच रही हैं। ऐसे में बिटकॉइन का डॉलर के अवमूल्यन से लाभ उठाना कोई आश्चर्य की बात नहीं है।

अक्टूबर में परंपरागत मजबूती

अक्टूबर को बिटकॉइन के लिए पारंपरिक रूप से मजबूत महीना माना जाता है, जिसे क्रिप्टो दुनिया में ‘Uptober’ कहा जाता है। पिछले दस वर्षों में अक्टूबर के महीने में बिटकॉइन ने नौ बार मूल्य बढ़ाया है। इस साल भी यह तेजी जारी रही और बिटकॉइन का मूल्य 30% से अधिक बढ़ गया है।

यह भी पढ़ें: Upcoming IPO: टाटा कैपिटल, एलजी इलेक्ट्रॉनिक्स अगले हफ्ते 27,000 करोड़ रुपये से ज्यादा के आईपीओ लाएंगे

कॉर्पोरेट निवेश ने बढ़ाई मांग

बिटकॉइन की इस तेजी में बड़े सार्वजनिक कंपनियों का निवेश भी अहम रहा। माइकल सेयलर की Strategy जैसी कंपनियों ने बिटकॉइन स्टॉकपाइल किया है, जिससे अन्य फर्मों और छोटे डिजिटल एसेट्स जैसे एथर में भी रुचि बढ़ी है।

अमेरिकी बाजार और सुरक्षित संपत्तियां

अमेरिकी शेयर बाजारों ने शुक्रवार को रिकॉर्ड ऊंचाई हासिल की, मुख्य रूप से आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) से जुड़े बड़े सौदों और साझेदारियों के चलते, जिससे लंबे समय तक सरकारी कामकाज बंद रहने और कमजोर व्यापारिक गतिविधियों की चिंताओं में राहत मिली। इस दौरान ट्रेजरी और डॉलर कमजोर हुए और सोना लगातार सातवें सप्ताह लाभ में रहा, जो केंद्रीय बैंक की खरीद और कम ब्याज दरों व मुद्रास्फीति की चिंताओं से समर्थन प्राप्त कर रहा है।

भविष्य की संभावना

ब्लूमबर्ग के हवाले से स्टैंडर्ड चार्टर्ड के डिजिटल एसेट्स रिसर्च प्रमुख ज्योफ केंड्रिक का कहना है कि इस बार सरकारी कामकाज का बंद होना बिटकॉइन के लिए मायने रखता है। उन्होंने बताया कि बिटकॉइन इस दौरान बढ़ने की संभावना रखता है। उन्होंने यह भी कहा कि पिछली बार 2018-2019 में जब सरकारी कामकाज बंद हुआ था, तब बिटकॉइन पारंपरिक जोखिम संपत्तियों के साथ नहीं चल रहा था, लेकिन अब स्थिति अलग है।

निवेशकों के लिए संदेश

बिटकॉइन के तेजी से बढ़ते रिटर्न, मार्केट कैप और कॉर्पोरेट निवेश ने निवेशकों की उम्मीदें और बढ़ा दी हैं। 7 दिनों में बिटकॉइन ने करीब 15% रिटर्न दिया और 24 घंटे में करीब 2% की वृद्धि दर्ज की गई। इसकी मार्केट वैल्यू 2.4 ट्रिलियन डॉलर से ऊपर पहुंच गई है, जिससे अमेजन (2.37 ट्रिलियन डॉलर) को पीछे छोड़ते हुए यह दुनिया की सातवीं सबसे मूल्यवान संपत्ति बन गई है।

First Published - October 5, 2025 | 3:57 PM IST

संबंधित पोस्ट