यश बिरला समूह की वस्त्र निर्माण से जुड़ी कंपनी बिरला कॉटसन (इंडिया)लिमिटेड 320 करोड़ रुपये की लागत से महाराष्ट्र के खमगांव, घाटंजी और मलकापुर में इंटीग्रेटेड टेक्सटाइल यूनिट लगाने जा रही है।
इस प्रोजेक्ट के लिए फंड की उगाही हेतु बिरला कॉटसन 144.18 करोड़ रुपये के इनिशियल पब्लिक ऑफर (आईपीओ)के साथ पूंजी बाजार में कदम रख रही है। कंपनी ने दस रुपए की फेस वैल्यू वाले शेयरों का प्राइस बैंड 15 रुपये से 18 रुपये के बीच प्रति इक्विटी शेयर निश्चित किया है।
कंपनी की योजना 144.18 करोड़ रुपये जुटाने की है। इसका आईपीओ 30 जून को खुलेगा और शुक्रवार 4 जुलाई 2008 को बंद होगा। कंपनी अपने आईपीओ से जुटाए गई राशि का उपयोग महाराष्ट्र के खमगांव, घाटंजी और मलकापुर में इंटीग्रेटेड टेक्सटाइल यूनिट और गारमेंट्स मेनुफेक्चरिंग प्लांट को लगाने में करेगी। इसके अलावा कंपनी ने रिटेल कारोबार की योजना बनाई है।