बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (BSE) ने गुरुवार को एक सर्कुलर जारी कर बताया कि सेंसेक्स, बैंकएक्स और सेंसेक्स 50 के एक्सपायरी दिन में बदलाव किया गया है। यह बदलाव 1 जनवरी 2025 से लागू होगा।
साप्ताहिक कॉन्ट्रैक्ट्स का नया नियम
सेंसेक्स के साप्ताहिक कॉन्ट्रैक्ट्स अब हर सप्ताह के मंगलवार को एक्सपायर होंगे। पहले यह एक्सपायरी शुक्रवार को होती थी।
मासिक कॉन्ट्रैक्ट्स की नई एक्सपायरी तारीख
सेंसेक्स, बैंकएक्स और सेंसेक्स 50 के मासिक कॉन्ट्रैक्ट्स अब हर महीने के आखिरी मंगलवार को एक्सपायर होंगे। पहले सेंसेक्स का मासिक कॉन्ट्रैक्ट हर महीने के आखिरी शुक्रवार को एक्सपायर होता था, जबकि बैंकएक्स का कॉन्ट्रैक्ट आखिरी सोमवार को और सेंसेक्स 50 का कॉन्ट्रैक्ट आखिरी गुरुवार को एक्सपायर होता था।
BSE ने यह भी बताया कि तिमाही और अर्धवार्षिक कॉन्ट्रैक्ट्स की एक्सपायरी डेट भी बदली गई है। अब ये आखिरी मंगलवार को एक्सपायर होंगे, जबकि पहले ये आखिरी शुक्रवार को एक्सपायर होते थे।
यह भी पढ़ें: Stock Market Today: क्या बाजार में आज भी जारी रहेगी गिरावट? जानें कैसा है ग्लोबल मार्केट का हाल
निवेशकों के लिए महत्वपूर्ण जानकारी
नए नियमों के तहत ट्रेडिंग और निवेश की रणनीतियों को प्लान करना जरूरी होगा। इस बदलाव का उद्देश्य बाजार में अनुशासन और निवेशकों के लिए सुविधा बढ़ाना है।
बाजार में गिरावट
बीएसई सेंसेक्स और एनएसई निफ्टी50 में गुरुवार को जोरदार गिरावट देखने को मिली। यह गिरावट ग्लोबल मार्केट में कमजोरी और मासिक फ्यूचर्स एंड ऑप्शंस (F&O) एक्सपायरी के दबाव के कारण आई। बीएसई सेंसेक्स 1,190 अंक या 1.48% टूटकर 79,043.74 पर बंद हुआ। एनएसई निफ्टी50 भी 360.75 अंक या 1.49% गिरकर 23,914.15 पर बंद हुआ।