facebookmetapixel
50% अमेरिकी टैरिफ के बाद भारतीय निर्यात संगठनों की RBI से मांग: हमें राहत और बैंकिंग समर्थन की जरूरतआंध्र प्रदेश सरकार ने नेपाल से 144 तेलुगु नागरिकों को विशेष विमान से सुरक्षित भारत लायाभारत ने मॉरीशस को 68 करोड़ डॉलर का पैकेज दिया, हिंद महासागर में रणनीतिक पकड़ मजबूत करने की कोशिशविकसित भारत 2047 के लिए सरकारी बैंक बनाएंगे वैश्विक रणनीति, मंथन सम्मेलन में होगी चर्चाE20 पेट्रोल विवाद पर बोले नितिन गडकरी, पेट्रोलियम लॉबी चला रही है राजनीतिक मुहिमभारत को 2070 तक नेट जीरो हासिल करने के लिए 10 लाख करोड़ डॉलर के निवेश की जरूरत: भूपेंद्र यादवGoogle लाएगा नया फीचर: ग्रामीण और शहरी दर्शकों को दिखेगा अलग-अलग विज्ञापन, ब्रांडों को मिलेगा फायदाअब ALMM योजना के तहत स्वदेशी सोलर सेल, इनगोट और पॉलिसिलिकन पर सरकार का जोर: जोशीRupee vs Dollar: रुपया 88.44 के नए निचले स्तर पर लुढ़का, एशिया की सबसे कमजोर करेंसी बनीब्याज मार्जिन पर दबाव के चलते FY26 में भारतीय बैंकों का डिविडेंड भुगतान 4.2% घटने का अनुमान: S&P

RBI पॉलिसी से पहले Macrotech Developers और TVS Motor समेत ये 5 शेयर चर्चा में, 19 फीसदी तक दे सकते हैं रिटर्न

टेक्निकल एनालिसिस के मुताबिक, पॉलिसी से पहले इन सेक्टर्स के 5 शेयर मजबूत स्थिति में हैं।

Last Updated- December 03, 2024 | 5:06 PM IST
Stocks buy or sell

रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया (RBI) की छह सदस्यीय मौद्रिक नीति समिति (MPC) की इस साल की आखिरी मीटिंग कल (बुधवार) से शुरू हो रही है। पॉलिसी का फैसला शुक्रवार को आएगा। गौर करने वाली बात है कि जुलाई-सितंबर तिमाही में GDP ग्रोथ घटकर 5.4% हो गई है। ऐसे में इस मीटिंग पर सबकी नजरें लगी हुई हैं।

बिजनेस स्टैंडर्ड के पोल के मुताबिक, RBI लगातार 11वीं बार ब्याज दरों में कोई बदलाव नहीं करेगा। विशेषज्ञों का मानना है कि पॉलिसी मीटिंग में GDP ग्रोथ और महंगाई पर RBI के प्रोजेक्शन पर ध्यान रहेगा।

शेयर बाजार की हलचल

पॉलिसी से पहले और बाद में बैंकिंग, फाइनेंशियल सर्विसेज, ऑटो और रियल एस्टेट जैसे सेक्टर्स के शेयर चर्चा में रहते हैं। टेक्निकल एनालिसिस के मुताबिक, पॉलिसी से पहले इन सेक्टर्स के 5 शेयर मजबूत स्थिति में हैं।

TVS Motor

मौजूदा कीमत: ₹2,517
अपसाइड पोटेंशियल: 18.7%
सपोर्ट लेवल: ₹2,440 और ₹2,395
रेजिस्टेंस लेवल: ₹2,567 और ₹2,612

हालिया बाजार गिरावट के बावजूद, TVS Motor का स्टॉक अपने लंबे समय के 200-DMA सपोर्ट (₹2,395) पर टिका हुआ है। यह फिलहाल 20-DMA (₹2,440) के ऊपर ट्रेड कर रहा है।

(14-दिन के RSI (Relative Strength Index) और अन्य मोमेंटम इंडिकेटर्स से मिले पॉजिटिव सिग्नल्स के आधार पर, यह स्टॉक तब तक अपट्रेंड में रह सकता है, जब तक इसका सपोर्ट लेवल कायम है। ऊपर की ओर, यह 100-DMA (₹2,987) तक जा सकता है, जबकि ₹2,567 और ₹2,612 के लेवल्स बीच में रेजिस्टेंस का काम करेंगे।

Jio फाइनेंशियल सर्विसेज

मौजूदा कीमत: ₹332
अपसाइड पोटेंशियल: 6.6%
सपोर्ट लेवल: ₹306
रेजिस्टेंस लेवल: ₹332 और ₹339

पिछले हफ्ते जियो फाइनेंशियल सर्विसेज का प्रदर्शन बेहतर रहा है। अगर यह स्टॉक ₹306 से ऊपर बना रहता है, तो इसका रुझान अच्छा रह सकता है। फिलहाल यह ₹332 (100-DMA) के पास है। अगर यह ₹332 से ऊपर जाता है, तो ₹339 तक पहुंच सकता है। इसके बाद, ₹339 से ऊपर जाने पर ₹354 तक बढ़ने की संभावना है।

Lodha (Macrotech Developers)

मौजूदा कीमत: ₹1,308
अपसाइड पोटेंशियल: 15.1%
सपोर्ट लेवल: ₹1,255 और ₹1,230
रेजिस्टेंस लेवल: ₹1,385

पिछले एक हफ्ते से, Lodha का स्टॉक ₹1,255 के आसपास सपोर्ट लेता दिखा है, जहां 100-DMA और 200-DMA आपस में मिलते हैं। इसके नीचे, ₹1,230 पर अगला सपोर्ट लेवल है।

जब तक यह सपोर्ट लेवल बनाए रहता है, स्टॉक ₹1,506 तक रैली कर सकता है। हालांकि, ₹1,385 का स्तर अंतरिम रेजिस्टेंस के रूप में कार्य कर सकता है।

DLF

मौजूदा कीमत: ₹850
अपसाइड पोटेंशियल: 11.8%
सपोर्ट लेवल: ₹837 और ₹797
रेजिस्टेंस लेवल: ₹907

DLF ने डेली चार्ट पर अपने सुपर ट्रेंड लाइन के ऊपर नई बढ़त दिखाई है। इसके साथ ही, स्टॉक ने पहली बार 21 अक्टूबर 2024 के बाद अपने 100-DMA और 200-DMA के ऊपर क्लोजिंग दी है। ये मूविंग एवरेज अब क्रमशः ₹837 और ₹848 पर हैं।

अगर स्टॉक ₹797 (20-DMA) से ऊपर बना रहता है, तो इसका रुझान पॉजिटिव बना रहेगा। ऊपर की तरफ, अगर स्टॉक 200-DMA से ऊपर ट्रेड करता है, तो यह ₹950 तक जा सकता है। हालांकि, ₹907 पर रुकावट (interim resistance) आ सकती है।

Federal Bank

मौजूदा कीमत: ₹211
अपसाइड पोटेंशियल: 10%
सपोर्ट स्तर: ₹207 और ₹196
रेजिस्टेंस स्तर: ₹220 और ₹225

Federal Bank के चार्ट का ओवरऑल स्ट्रक्चर बुलिश है, जिसमें शॉर्ट-टर्म मूविंग एवरेज लंबे समय के मूविंग एवरेज से ऊपर हैं। वर्तमान में, स्टॉक अपने 20-दिवसीय मूविंग एवरेज (₹207) के आसपास सपोर्ट ले रहा है; इसके नीचे प्रमुख सपोर्ट ₹196 के स्तर पर है।

ऊपर की ओर, स्टॉक ₹232 के स्तर तक रैली कर सकता है; जिसमें अंतरिम रेजिस्टेंस ₹220 और ₹225 के आसपास होने की संभावना है।

First Published - December 3, 2024 | 3:52 PM IST

संबंधित पोस्ट