बजाज फाइनेंस की सब्सिडियरी कंपनी बजाज हाउसिंग फाइनेंस जल्द ही शेयर मार्केट में आने की तैयारी में है। कंपनी ने इसके लिए जरूरी दस्तावेज भारतीय प्रतिभूति और विनिमय बोर्ड (सेबी) के पास दाखिल कर दिए हैं। इस पब्लिक ऑफरिंग (IPO) के जरिए कंपनी करीब 7,000 करोड़ रुपये जुटाना चाहती है।
इस राशि को जुटाने के लिए कंपनी दो तरीके अपनाएगी। पहला, वो 4,000 करोड़ रुपये के नए शेयर जारी करेगी। दूसरा, बजाज फाइनेंस लिमिटेड अपनी मौजूदा हिस्सेदारी बेचेगी, जिससे अनुमान है कि उन्हें करीब 3,000 करोड़ रुपये मिल जाएंगे। शेयर की फेस वैल्यू 10 रुपये रखी गई है।
ये घोषणा बजाज हाउसिंग फाइनेंस के बोर्ड द्वारा कंपनी को लिस्ट कराने की योजना को हरी झंडी मिलने के एक दिन की गई है। जरूरी नियमों को पूरा करने के लिए ये फैसला लिया गया है, लेकिन इसे शेयर बाजार के हालातों पर भी निर्भर रखा गया है। साथ ही, बजाज फाइनेंस (बजाज हाउसिंग फाइनेंस की मूल कंपनी) ने ये भी बताया है कि वो अपनी इस सब्सिडियरी कंपनी में 3,000 करोड़ रुपये के शेयर बेचेगी।
बजाज हाउसिंग फाइनेंस 100% सब्सिडियरी कंपनी है। कंपनी को इस आईपीओ से मिलने वाले पैसों का इस्तेमाल अपने पूंजी को मजबूत करने और भविष्य में लोन देने की जरूरतों को पूरा करने में किया जाएगा।
भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) ने सितंबर 2022 में 15 ऐसे गैर-बैंकिंग वित्तीय कंपनियों (NBFC) की लिस्ट जारी की थी जिनका लोन बुक 50,000 करोड़ रुपये से जयादा था। इन्हें अपर लेयर का NBFC माना जाता है। RBI के नियमों के अनुसार, ऐसी कंपनियों को सितंबर 2025 तक शेयर बाजार में लिस्ट होना जरूरी है। बजाज हाउसिंग फाइनेंस को इसी वजह से IPO लाना पड़ रहा है.
इस IPO को कई बड़े इन्वेस्टमेंट बैंकों जैसे कोटक महिंद्रा कैपिटल कंपनी लिमिटेड, बोफा सिक्योरिटीज इंडिया लिमिटेड, एक्सिस कैपिटल लिमिटेड, गोल्डमैन सैक्स (इंडिया) सिक्योरिटीज प्राइवेट लिमिटेड, एसबीआई कैपिटल मार्केट्स लिमिटेड, जेएम फाइनेंशियल लिमिटेड और आईआईएफएल सिक्योरिटीज लिमिटेड का साथ मिल रहा है।
कंपनी का प्रदर्शन भी अच्छा रहा है। वित्त वर्ष 24 में कंपनी का नेट प्रॉफिट पिछले साल के मुकाबले 38% बढ़कर 1,731 करोड़ रुपये हो गया है। मार्च 31, 2024 तक कंपनी का पूंजी पर्याप्तता अनुपात (टियर-II पूंजी सहित) 21.28% था।
बजाज हाउसिंग फाइनेंस वेतनभोगी और स्व-नियोजित ग्राहकों को होम लोन, संपत्ति के एवज में लोन और लीज रेंटल डिस्काउंट जैसे कई तरह के लोन प्रोडक्ट्स ऑफर करती है। साथ ही, कंपनी डेवलपर्स को कंस्ट्रक्शन फाइनेंस और इन्वेंट्री फाइनेंस भी मुहैया कराती है। मार्च 31, 2024 तक कंपनी के कुल संपत्ति प्रबंधन (AUM) में से 57.8% होम लोन का था, जबकि एक साल पहले ये आंकड़ा 61.7% था।