सोमवार को एशियाई शेयर बाजारों में जोरदार तेजी देखने को मिली। निवेशकों को उम्मीद है कि अमेरिका में ब्याज दरों में कटौती दोबारा शुरू होगी और साथ ही आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) दिग्गज कंपनी Nvidia के इस हफ्ते आने वाले नतीजे भी बाजार को सहारा देंगे। अमेरिकी फेडरल रिजर्व के प्रमुख जेरोम पॉवेल के नरम रुख (dovish stance) के बाद अब सितंबर में ब्याज दरों में 0.25% कटौती की 84% संभावना बन गई है। अगले साल के मध्य तक दरों को करीब 3.25-3.5% तक लाने का अनुमान है। इस रुख से अमेरिकी बॉन्ड यील्ड और डॉलर कमजोर हुए हैं, जिससे कंपनियों की कमाई का आउटलुक बेहतर दिख रहा है। हालांकि, इसका मतलब यह भी है कि फेड को अब रोजगार और अर्थव्यवस्था में मंदी का डर ज्यादा है।
जेपी मॉर्गन के ग्लोबल हेड ऑफ इकोनॉमिक रिसर्च ब्रूस कैस्मैन ने कहा, “फेडरल रिजर्व नौकरी के अवसर कम होने की वजह से ब्याज दर घटाएगा। उनका मानना है कि इस तिमाही में दुनिया की अर्थव्यवस्था में बड़ी गिरावट आने का खतरा अब पहले से कम हो गया है।”
इस हफ्ते शुक्रवार को आने वाले अमेरिकी पर्सनल कंजम्प्शन प्राइस (PCE) डेटा पर भी सबकी नजर है। अनुमान है कि कोर महंगाई 2.9% तक पहुंच जाएगी, जो 2023 के बाद सबसे ऊंचा स्तर होगा। अगर महंगाई उम्मीद से ज्यादा रही, तो बॉन्ड यील्ड और बाजार पर दबाव आ सकता है, खासकर जब इस हफ्ते 183 अरब डॉलर का नया कर्ज बाजार में बेचा जा रहा है। फिलहाल, 10 साल के अमेरिकी बॉन्ड की यील्ड 4.26% पर स्थिर रही।
एशियाई बाजारों में सोमवार को अच्छी बढ़त देखने को मिली। जापान का निक्केई 0.8% चढ़ा, जबकि दक्षिण कोरिया का बाजार 0.7% ऊपर गया। इसी तरह ऑस्ट्रेलिया का इंडेक्स 0.9% बढ़ा। इसके अलावा, एमएससीआई का एशिया-प्रशांत इंडेक्स (जापान को छोड़कर) भी 0.4% की तेजी के साथ बंद हुआ।
बुधवार को Nvidia अपने नतीजे पेश करेगी। अनुमान है कि कंपनी की कमाई (EPS) 48% बढ़ेगी और राजस्व 45.9 अरब डॉलर तक पहुंच सकता है।
ऑप्शन मार्केट के मुताबिक, नतीजों के बाद शेयरों में 6% तक का उतार-चढ़ाव देखने को मिल सकता है। यह इसलिए अहम है क्योंकि Nvidia की वैल्यूएशन करीब 4 ट्रिलियन डॉलर है।
विश्लेषक चीन को चिप्स की शिपमेंट और अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के साथ कंपनी के नए करार पर भी ध्यान देंगे। इस करार के तहत Nvidia को चीन में कुछ एडवांस चिप्स की बिक्री पर 15% राजस्व अमेरिकी सरकार को देना होगा।
ट्रंप ने शुक्रवार को यह भी घोषणा की कि अमेरिका इंटेल कंपनी में 9.9% हिस्सेदारी खरीदेगा। इसके लिए सरकार 8.9 अरब डॉलर खर्च करेगी।
मुद्रा बाजार में डॉलर फिलहाल 147.28 येन पर स्थिर है, जबकि शुक्रवार को इसमें 1% की गिरावट आई थी। वहीं, यूरो बढ़कर 1.1702 डॉलर पर पहुंच गया। यूरोपीय सेंट्रल बैंक (ECB) सितंबर की बैठक में ब्याज दरों को स्थिर रख सकता है, हालांकि साल के अंत तक दरों में कटौती पर चर्चा होने की संभावना है।
कमोडिटी बाजार में भी तेजी देखने को मिली। सोने की कीमत 1% बढ़कर 3,365 डॉलर प्रति औंस पर पहुंच गई। कच्चे तेल में भी हल्की बढ़त रही। ब्रेंट क्रूड 67.31 डॉलर प्रति बैरल पर रहा, जबकि अमेरिकी क्रूड 0.2% चढ़कर 63.78 डॉलर प्रति बैरल तक पहुंच गया। (रॉयटर्स के इनपुट के साथ)