facebookmetapixel
बालाजी वेफर्स में हिस्से के लिए जनरल अटलांटिक का करार, सौदा की रकम ₹2,050 करोड़ होने का अनुमानफ्लाइट्स कैंसिलेशन मामले में इंडिगो पर ₹22 करोड़ का जुर्माना, सीनियर वाइस प्रेसिडेंट हटाए गएIndiGo Q3 Results: नई श्रम संहिता और उड़ान रद्द होने का असर: इंडिगो का मुनाफा 78% घटकर 549 करोड़ रुपये सिंडिकेटेड लोन से भारतीय कंपनियों ने 2025 में विदेश से जुटाए रिकॉर्ड 32.5 अरब डॉलर, 2026 में भी अधिग्रहण पर रहेगा जोरग्रीनलैंड, ट्रंप और वैश्विक व्यवस्था: क्या महा शक्तियों की महत्वाकांक्षाएं नियमों से ऊपर हो गई हैं?लंबी रिकवरी की राह: देरी घटाने के लिए NCLT को ज्यादा सदस्यों और पीठों की जरूरतनियामकीय दुविधा: घोटालों पर लगाम या भारतीय पूंजी बाजारों का दम घोंटना?अवधूत साठे को 100 करोड़ रुपये जमा कराने का निर्देश कमाई और डील्स में दम, फिर भी पर्सिस्टेंट सिस्टम्स पर महंगे वैल्यूएशन का दबावट्रंप के यू-टर्न के बीच शेयर बाजारों में राहत, सेंसेक्स-निफ्टी में जोरदार उछाल

मार्केट ओपन होते ही Auto सेक्टर के इस शेयर को लगे पंख, 5 फीसदी की तेजी पर स्टॉक

Eicher Motors share: ब्रोकरेज का अनुमान है कि घरेलू वॉल्यूम ग्रोथ में Royal Enfeild इंडस्ट्री को आउटपरफॉर्म करेगी।

Last Updated- March 20, 2024 | 10:05 AM IST
vecv vehicle

आज यानी बुधवार को शेयर बाजार की नजर फेड पॉलिसी पर है। मिले-जुले ग्लोबल संकेतों के बाद आज बाजार की शुरुआत भी तेजी के साथ हुई है। बाजार में इस हलचल का असर ऑटो सेक्टर पर भी है।

ऑटो सेक्टर में खास तौर पर आयशर मोटर्स का शेयर जबरदस्त तेजी में दिख रहा है। आज यानी 20 मार्च को बाजार खुलते ही ये शेयर 5 फीसदी उछल गया है। शेयर में इस तेजी का कारण है ग्लोबल ब्रोकरेज का डबल अपग्रेड, ब्रोकरेज फर्म UBS ने Eicher Motors की रेटिंग को अपग्रेड किया है।

ब्रोकरेज ने शेयर पर रेटिंग को Neutral से डबल अपग्रेड कर Buy कर दिया है। वहीं इसी के साथ टारगेट को 4300 रुपए से बढाकर 5000 रुपए कर दिया है।

बता दें, BSE पर शेयर 5% की उछाल के साथ 3916 रुपए के पार ट्रेड कर रहा है। जबकि मंगलवार को 3718.10 रुपए के भाव पर बंद हुआ था।

ये भी पढ़ें- Zomato ने एक ही दिन में वापस लिया वेज फ्लीट की ‘ग्रीन यूनिफॉर्म’ का फैसला

क्या कहती है UBS की रिपोर्ट

ब्रोकरेज का अनुमान है कि घरेलू वॉल्यूम ग्रोथ में Royal Enfeild इंडस्ट्री को आउटपरफॉर्म करेगी। इसके तहत FY24-26 में Royal Enfeild के घरेलू वॉल्यूम में 10% CAGR से बढ़ने की उम्मीद है। जबकि इंडस्ट्री की घरेलू वॉल्यूम 6-7% CAGR से बढ़ने का अनुमान है।

Disclaimer: यहां पर सिर्फ कंपनी से जुड़ी जानकारी दी गई है। बाजार में निवेश जोखिमों के अधीन है। बिजनेस स्टैंडर्ड सलाह देता है कि निवेशक किसी भी निवेश से पहले अपने वित्तीय सलाहकार यानी सर्टिफाइड एक्सपर्ट की राय अवश्य लें।

First Published - March 20, 2024 | 10:05 AM IST

संबंधित पोस्ट