facebookmetapixel
शराबबंदी: समाज सुधार अभियान या राजस्व का नुकसानOpenAI ने Atlas Browser लॉन्च किया, Google Chrome को दी सीधी चुनौतीDelhi pollution: लगातार दूसरे दिन जहरीली हवा में घुटी दिल्ली, AQI 353 ‘बहुत खराब’ श्रेणी मेंDiwali accidents: पटाखों से देशभर में जानलेवा हादसे बढ़ेAI में इस साल निवेश होगा 20 अरब डॉलर के पार!Opening Bell: सेंसेक्स 700 अंक उछला, निफ्टी 26,000 के पार; IT शेयरों में जोरदार तेजीBihar Elections 2025: महागठबंधन में उथल-पुथल, कुछ सीटों पर एक-दूसरे के खिलाफ उम्मीदवाररीपो रेट और WACR का बढ़ता तालमेल, मौद्रिक नीति में स्थिरता का संकेतरिन्यूएबल एनर्जी का नया युग, ग्रिड और बाजार सुधारों पर फोकसआईफोन 17 ने मचाया धमाल! ऐपल की तीसरी तिमाही में शिपमेंट और बिक्री में जबरदस्त उछाल

मार्केट ओपन होते ही Auto सेक्टर के इस शेयर को लगे पंख, 5 फीसदी की तेजी पर स्टॉक

Eicher Motors share: ब्रोकरेज का अनुमान है कि घरेलू वॉल्यूम ग्रोथ में Royal Enfeild इंडस्ट्री को आउटपरफॉर्म करेगी।

Last Updated- March 20, 2024 | 10:05 AM IST
vecv vehicle

आज यानी बुधवार को शेयर बाजार की नजर फेड पॉलिसी पर है। मिले-जुले ग्लोबल संकेतों के बाद आज बाजार की शुरुआत भी तेजी के साथ हुई है। बाजार में इस हलचल का असर ऑटो सेक्टर पर भी है।

ऑटो सेक्टर में खास तौर पर आयशर मोटर्स का शेयर जबरदस्त तेजी में दिख रहा है। आज यानी 20 मार्च को बाजार खुलते ही ये शेयर 5 फीसदी उछल गया है। शेयर में इस तेजी का कारण है ग्लोबल ब्रोकरेज का डबल अपग्रेड, ब्रोकरेज फर्म UBS ने Eicher Motors की रेटिंग को अपग्रेड किया है।

ब्रोकरेज ने शेयर पर रेटिंग को Neutral से डबल अपग्रेड कर Buy कर दिया है। वहीं इसी के साथ टारगेट को 4300 रुपए से बढाकर 5000 रुपए कर दिया है।

बता दें, BSE पर शेयर 5% की उछाल के साथ 3916 रुपए के पार ट्रेड कर रहा है। जबकि मंगलवार को 3718.10 रुपए के भाव पर बंद हुआ था।

ये भी पढ़ें- Zomato ने एक ही दिन में वापस लिया वेज फ्लीट की ‘ग्रीन यूनिफॉर्म’ का फैसला

क्या कहती है UBS की रिपोर्ट

ब्रोकरेज का अनुमान है कि घरेलू वॉल्यूम ग्रोथ में Royal Enfeild इंडस्ट्री को आउटपरफॉर्म करेगी। इसके तहत FY24-26 में Royal Enfeild के घरेलू वॉल्यूम में 10% CAGR से बढ़ने की उम्मीद है। जबकि इंडस्ट्री की घरेलू वॉल्यूम 6-7% CAGR से बढ़ने का अनुमान है।

Disclaimer: यहां पर सिर्फ कंपनी से जुड़ी जानकारी दी गई है। बाजार में निवेश जोखिमों के अधीन है। बिजनेस स्टैंडर्ड सलाह देता है कि निवेशक किसी भी निवेश से पहले अपने वित्तीय सलाहकार यानी सर्टिफाइड एक्सपर्ट की राय अवश्य लें।

First Published - March 20, 2024 | 10:05 AM IST

संबंधित पोस्ट