facebookmetapixel
Stock Market Today: गिफ्ट निफ्टी से सुस्त संकेत, गुरुवार को कैसी रहेगी बाजार की चाल ?27% मार्केट वैल्यू गायब! आखिर TCS को क्या हो गया?कृषि को लाभदायक बिजनेस बनाने के लिए ज्यादा ऑटोमेशन की आवश्यकताQ2 Results: टाटा स्टील के मुनाफे में 272% की उछाल, जानें स्पाइसजेट और अशोक लीलैंड समेत अन्य कंपनियों का कैसा रहा रिजल्टसेबी में बड़े बदलाव की तैयारी: हितों के टकराव और खुलासे के नियम होंगे कड़े, अधिकारियों को बतानी होगी संप​त्ति!Editorial: आरबीआई बॉन्ड यील्ड को लेकर सतर्कनिर्यातकों को मिली बड़ी राहत, कैबिनेट ने ₹45,060 करोड़ की दो योजनाओं को दी मंजूरीसीतारमण का आठवां बजट राजकोषीय अनुशासन से समझौता नहीं कर सकताटाटा मोटर्स की कमर्शियल व्हीकल कंपनी की बीएसई पर हुई लिस्टिंग, न्यू एनर्जी और इलेक्ट्रिफिकेशन पर फोकसग्लोबल एआई और सेमीकंडक्टर शेयरों में बुलबुले का खतरा, निवेशकों की नजर अब भारत पर

Q2 में मुनाफा घटने के बाद Anupam Rasayan के शेयर 3% गिरे, कंपनी के एमडी ने दी अहम जानकारी

यह गिरावट कंपनी के दूसरी तिमाही के नतीजे घोषित करने के बाद देखने को मिली।

Last Updated- November 18, 2024 | 3:39 PM IST
Stock Market

स्पेशियलिटी केमिकल बनाने वाली कंपनी अनुपम रसायन इंडिया के शेयर सोमवार 18 नवंबर 2024 को बीएसई पर 2.87% गिरकर ₹713.45 पर पहुंच गए। यह गिरावट कंपनी के दूसरी तिमाही के नतीजे घोषित करने के बाद देखने को मिली।

अनुपम रसायन ने 14 नवंबर को बताया कि वित्त वर्ष 2024-25 की दूसरी तिमाही (Q2FY25) में उसका शुद्ध लाभ (PAT) 37.16% घटकर ₹30.6 करोड़ रहा, जबकि पिछले साल की समान अवधि (Q2FY24) में यह ₹48.7 करोड़ था।

कंपनी की कुल आय भी घटकर ₹295.9 करोड़ रही, जो Q2FY24 में ₹395.6 करोड़ थी। यह सालाना आधार पर 25.22% की गिरावट है। कंपनी का एबिटडा (Ebitda) Q2FY25 में ₹82.4 करोड़ रहा, जो सालाना आधार पर 25.69% कम है। पिछली तिमाही में यह ₹110.9 करोड़ था। Q2FY25 में एबिटडा मार्जिन 28% दर्ज किया गया।

अनुपम रसायन के एमडी आनंद देसाई ने Q2FY25 के नतीजों पर कहा, “दूसरी तिमाही में एग्रो सेगमेंट की मांग में गिरावट लगभग खत्म हो चुकी थी, और अब इसमें सुधार दिख रहा है। फार्मा और पॉलिमर सेगमेंट तेजी से बढ़ रहे हैं, क्योंकि FY24 में 17 नए मॉलिक्यूल्स और H1FY25 में 3 नए मॉलिक्यूल्स लॉन्च किए गए थे। जैसे-जैसे ये उत्पाद बाजार में लोकप्रिय होंगे, इनका योगदान बढ़ेगा। आने वाले महीनों में 3 और नए मॉलिक्यूल्स लॉन्च करने की योजना है, जिससे इन क्षेत्रों में और तेजी से ग्रोथ होगी।”

उन्होंने कहा, “साल की दूसरी छमाही में वॉल्यूम बढ़ने से आमदनी में सुधार होने की उम्मीद है। हाल ही में लॉन्च हुए फ्लोरीनेटेड मॉलिक्यूल्स और साइन किए गए कॉन्ट्रैक्ट के कारण भविष्य में बेहतर बढ़त की उम्मीद है।”

कंपनी प्रोफाइल:

1984 में शुरू हुई अनुपम रसायन इंडिया कस्टम सिंथेसिस (CSM) और विशेष रसायनों का निर्माण करती है। कंपनी भारतीय और विदेशी ग्राहकों को सेवाएं देती है। यह 75 से ज्यादा घरेलू और अंतरराष्ट्रीय ग्राहकों के लिए उत्पाद बनाती है, जिनमें 31 मल्टीनेशनल कंपनियां शामिल हैं। गुजरात में इसकी छह फैक्ट्रियां हैं, जिनमें चार सूरत के सचिन में और दो भरूच के झगड़िया में हैं। 31 मार्च 2024 तक कंपनी की कुल उत्पादन क्षमता करीब 27,000 एमटी है।

अनुपम रसायन के शेयरों में गिरावट, बाजार पूंजीकरण ₹7,838.85 करोड़

18 नवंबर 2024 को बीएसई पर अनुपम रसायन का बाजार कैपेटलाइजेशन ₹7,838.85 करोड़ रहा, और यह बीएसई 500 इंडेक्स का हिस्सा है। विशेष रसायन क्षेत्र की इस कंपनी के शेयरों का 52-सप्ताह का दायरा ₹1,107.45 से ₹672.75 के बीच रहा है।

साल की शुरुआत से अब तक अनुपम रसायन के शेयरों में 33.43% की गिरावट आई है। सोमवार को दोपहर 2:46 बजे, बीएसई पर इसके शेयर ₹713.45 पर कारोबार कर रहे थे, जो पिछले बंद भाव ₹734.55 से 2.84% कम है। सोमवार को एनएसई और बीएसई पर मिलाकर लगभग 0.12 मिलियन शेयरों का लेन-देन हुआ, जिसकी कुल कीमत लगभग ₹22 करोड़ रही।

इस बीच, कमजोर वैश्विक संकेतों के कारण प्रमुख सूचकांक भी गिरावट में रहे। बीएसई सेंसेक्स 274.77 अंक (0.35%) की गिरावट के साथ 77,305.54 पर बंद हुआ, जबकि एनएसई निफ्टी50 83.05 अंक (0.35%) की गिरावट के साथ 23,449.65 पर रहा।

First Published - November 18, 2024 | 3:39 PM IST

संबंधित पोस्ट