शेयर बाजार में दो दिग्गज कंपनियों एशियन पेंट्स (Asian Paints) और शेफलर (Schaeffler) को लेकर तेजी के संकेत मिल रहे हैं। Angel One के टेक्निकल एक्सपर्ट ओशो कृष्ण के मुताबिक, दोनों स्टॉक्स में मजबूत तकनीकी संकेत दिख रहे हैं, जो आने वाले दिनों में अच्छी तेजी का इशारा कर रहे हैं।
पिछला भाव: ₹2431
खरीदने की सलाह: ₹2400 के आसपास
स्टॉपलॉस (SL): ₹2300
टारगेट (Target): ₹2540 से ₹2570
एशियन पेंट्स के शेयरों में पिछले हफ्ते शानदार रिकवरी देखने को मिली है। कंपनी ने अपने सभी प्रमुख मूविंग एवरेज को पार कर लिया है और तिमाही नतीजों के बाद इसमें फिर से तेजी आई है। ट्रेडिंग वॉल्यूम में भी जोरदार बढ़ोतरी हुई है। एक्सपर्ट्स का मानना है कि शॉर्ट टर्म में इसमें और तेजी देखने को मिल सकती है।
पिछला भाव: ₹4110
खरीदारी की सलाह: ₹4100-4050 के बीच
स्टॉपलॉस (SL): ₹3800
टारगेट (Target): ₹4450 से ₹4700
शेफलर के शेयरों में हाल ही में तेजी देखने को मिली, जिसके बाद यह कुछ दिनों से एक जगह टिके हुए हैं। यह स्थिति चार्ट पर ‘फ्लैग पैटर्न’ जैसी बन रही है, जो आमतौर पर फिर से तेजी आने का संकेत देती है। इसके अलावा, शेयर में हायर लो फॉर्मेशन और पॉजिटिव टेक्निकल क्रॉसओवर भी नजर आ रहे हैं। एक्सपर्ट्स का कहना है कि शॉर्ट से मिड टर्म के लिए यह शेयर अच्छा रिटर्न दे सकता है।
(डिस्क्लेमर: यह राय Angel One के टेक्निकल और डेरिवेटिव्स एक्सपर्ट ओशो कृष्ण की है। निवेश से पहले अपने वित्तीय सलाहकार से सलाह जरूर लें।)