facebookmetapixel
50% अमेरिकी टैरिफ के बाद भारतीय निर्यात संगठनों की RBI से मांग: हमें राहत और बैंकिंग समर्थन की जरूरतआंध्र प्रदेश सरकार ने नेपाल से 144 तेलुगु नागरिकों को विशेष विमान से सुरक्षित भारत लायाभारत ने मॉरीशस को 68 करोड़ डॉलर का पैकेज दिया, हिंद महासागर में रणनीतिक पकड़ मजबूत करने की कोशिशविकसित भारत 2047 के लिए सरकारी बैंक बनाएंगे वैश्विक रणनीति, मंथन सम्मेलन में होगी चर्चाE20 पेट्रोल विवाद पर बोले नितिन गडकरी, पेट्रोलियम लॉबी चला रही है राजनीतिक मुहिमभारत को 2070 तक नेट जीरो हासिल करने के लिए 10 लाख करोड़ डॉलर के निवेश की जरूरत: भूपेंद्र यादवGoogle लाएगा नया फीचर: ग्रामीण और शहरी दर्शकों को दिखेगा अलग-अलग विज्ञापन, ब्रांडों को मिलेगा फायदाअब ALMM योजना के तहत स्वदेशी सोलर सेल, इनगोट और पॉलिसिलिकन पर सरकार का जोर: जोशीRupee vs Dollar: रुपया 88.44 के नए निचले स्तर पर लुढ़का, एशिया की सबसे कमजोर करेंसी बनीब्याज मार्जिन पर दबाव के चलते FY26 में भारतीय बैंकों का डिविडेंड भुगतान 4.2% घटने का अनुमान: S&P

HMPV के मामले बढ़ने के बीच ये 5 Healthcare Stocks फोकस में, खरीदें या नहीं? देखें टेक्निकल चार्ट

सोमवार को भारत में HMPV के पहले दो मामले बेंगलुरु में सामने आए, जिसके बाद मंगलवार को शेयर बाजार में हेल्थकेयर स्टॉक्स ने रफ्तार पकड़ ली।

Last Updated- January 07, 2025 | 5:58 PM IST
Healthcare Stocks

शेयर बाजार में हेल्थकेयर और डायग्नोस्टिक्स से जुड़े स्टॉक्स में इन दिनों जबरदस्त हलचल है। इसका कारण है ह्यूमन मेटापन्यूमोवायरस (HMPV) के मामलों की पुष्टि। सोमवार को भारत में HMPV के पहले दो मामले बेंगलुरु में सामने आए, जिसके बाद मंगलवार को शेयर बाजार में हेल्थकेयर स्टॉक्स ने रफ्तार पकड़ ली।

HMPV एक ऐसा वायरस है, जो श्वसन तंत्र को प्रभावित करता है। हाल ही में चीन और मलेशिया में इसके कई मामले पाए गए थे, और अब भारत में भी इसके मामले सामने आ रहे हैं। देश में अब तक कुल 8 मामलों की पुष्टि हुई है, जिनमें 5 कर्नाटक, 2 तमिलनाडु और 1 गुजरात से हैं। ये सभी मामले बच्चों में दर्ज किए गए हैं। सरकार ने इस स्थिति को देखते हुए सभी राज्यों को इन्फ्लुएंजा जैसी बीमारियों (ILI) और गंभीर तीव्र श्वसन संक्रमण (SARI) की निगरानी बढ़ाने के निर्देश दिए हैं।

हालांकि, स्वास्थ्य मंत्री जे.पी. नड्डा ने जनता को भरोसा दिलाया है कि घबराने की जरूरत नहीं है। सरकार स्थिति पर नजर बनाए हुए है और हर कदम पर सतर्क है।

इस वायरस के चलते हेल्थकेयर और डायग्नोस्टिक्स कंपनियों के शेयरों में नई जान आ गई है। इंद्रप्रस्थ मेडिकल कॉरपोरेशन ने मंगलवार को 7% तक की छलांग लगाई, जबकि विजया डायग्नोस्टिक और डॉ लाल पैथ लैब्स जैसे स्टॉक्स में भी तेजी देखी गई। हेल्थकेयर सेक्टर पर निवेशकों की निगाहें टिक गई हैं और सवाल यह है कि यह तेजी कितने समय तक जारी रहेगी। आइए जानते हैं प्रमुख हेल्थकेयर स्टॉक्स का तकनीकी विश्लेषण।

अपोलो हॉस्पिटल्स: तेजी की तैयारी में

मौजूदा कीमत: ₹7,517
अपसाइड की संभावना: 4.9%
सपोर्ट लेवल: ₹7,455
रेजिस्टेंस लेवल: ₹7,630 और ₹7,770

अपोलो हॉस्पिटल्स के शेयर ब्रेकआउट के करीब हैं। अगर यह ₹7,455 के ऊपर टिकते हैं, तो ₹7,885 तक जा सकते हैं।

डॉ लाल पैथ लैब्स: नई ऊंचाई की ओर

मौजूदा कीमत: ₹3,116
अपसाइड की संभावना: 10.6%
सपोर्ट लेवल: ₹3,000 और ₹2,912
रेजिस्टेंस लेवल: ₹3,163 और ₹3,192

डॉ लाल पैथ लैब्स के शेयर अगर ₹3,170 के ऊपर ट्रेड करते हैं, तो ₹3,445 तक की छलांग लगा सकते हैं।

विजया डायग्नोस्टिक: ब्रेकआउट के बाद तेजी

मौजूदा कीमत: ₹1,185
अपसाइड की संभावना: 8.2%
सपोर्ट लेवल: ₹1,149 और ₹1,075
रेजिस्टेंस लेवल: ₹1,196, ₹1,240 और ₹1,282

विजया डायग्नोस्टिक के शेयर ने डेली चार्ट पर नया ब्रेकआउट दिया है। अगर ₹1,149 का स्तर बना रहता है, तो ₹1,282 तक पहुंच सकते हैं।

रेनबो चिल्ड्रेन मेडिकेयर: मजबूती का संकेत

मौजूदा कीमत: ₹1,620
अपसाइड की संभावना: 6.8%
सपोर्ट लेवल: ₹1,570 और ₹1,485
रेजिस्टेंस लेवल: ₹1,643 और ₹1,687

रेनबो चिल्ड्रेन मेडिकेयर के शेयर में तेजी का रुख है। यह ₹1,730 तक जा सकते हैं, बशर्ते ₹1,570 का सपोर्ट लेवल बना रहे।

नारायण हृदयालय: नई बुलंदियों की ओर

मौजूदा कीमत: ₹1,358
अपसाइड की संभावना: 10.1%
सपोर्ट लेवल: ₹1,335 और ₹1,312
रेजिस्टेंस लेवल: ₹1,410 और ₹1,452

नारायण हृदयालय के शेयर में ब्रेकआउट हुआ है। अगर ₹1,335 के ऊपर टिकते हैं, तो ₹1,495 तक बढ़ सकते हैं।

First Published - January 7, 2025 | 5:58 PM IST

संबंधित पोस्ट