facebookmetapixel
Q3 Results: DLF का मुनाफा 13.6% बढ़ा, जानें Zee और वारी एनर्जीज समेत अन्य कंपनियों का कैसा रहा रिजल्ट कैंसर का इलाज अब होगा सस्ता! Zydus ने भारत में लॉन्च किया दुनिया का पहला निवोलुमैब बायोसिमिलरबालाजी वेफर्स में हिस्से के लिए जनरल अटलांटिक का करार, सौदा की रकम ₹2,050 करोड़ होने का अनुमानफ्लाइट्स कैंसिलेशन मामले में इंडिगो पर ₹22 करोड़ का जुर्माना, सीनियर वाइस प्रेसिडेंट हटाए गएIndiGo Q3 Results: नई श्रम संहिता और उड़ान रद्द होने का असर: इंडिगो का मुनाफा 78% घटकर 549 करोड़ रुपये सिंडिकेटेड लोन से भारतीय कंपनियों ने 2025 में विदेश से जुटाए रिकॉर्ड 32.5 अरब डॉलर, 2026 में भी अधिग्रहण पर रहेगा जोरग्रीनलैंड, ट्रंप और वैश्विक व्यवस्था: क्या महा शक्तियों की महत्वाकांक्षाएं नियमों से ऊपर हो गई हैं?लंबी रिकवरी की राह: देरी घटाने के लिए NCLT को ज्यादा सदस्यों और पीठों की जरूरतनियामकीय दुविधा: घोटालों पर लगाम या भारतीय पूंजी बाजारों का दम घोंटना?अवधूत साठे को 100 करोड़ रुपये जमा कराने का निर्देश 

HMPV के मामले बढ़ने के बीच ये 5 Healthcare Stocks फोकस में, खरीदें या नहीं? देखें टेक्निकल चार्ट

सोमवार को भारत में HMPV के पहले दो मामले बेंगलुरु में सामने आए, जिसके बाद मंगलवार को शेयर बाजार में हेल्थकेयर स्टॉक्स ने रफ्तार पकड़ ली।

Last Updated- January 07, 2025 | 5:58 PM IST
Healthcare

शेयर बाजार में हेल्थकेयर और डायग्नोस्टिक्स से जुड़े स्टॉक्स में इन दिनों जबरदस्त हलचल है। इसका कारण है ह्यूमन मेटापन्यूमोवायरस (HMPV) के मामलों की पुष्टि। सोमवार को भारत में HMPV के पहले दो मामले बेंगलुरु में सामने आए, जिसके बाद मंगलवार को शेयर बाजार में हेल्थकेयर स्टॉक्स ने रफ्तार पकड़ ली।

HMPV एक ऐसा वायरस है, जो श्वसन तंत्र को प्रभावित करता है। हाल ही में चीन और मलेशिया में इसके कई मामले पाए गए थे, और अब भारत में भी इसके मामले सामने आ रहे हैं। देश में अब तक कुल 8 मामलों की पुष्टि हुई है, जिनमें 5 कर्नाटक, 2 तमिलनाडु और 1 गुजरात से हैं। ये सभी मामले बच्चों में दर्ज किए गए हैं। सरकार ने इस स्थिति को देखते हुए सभी राज्यों को इन्फ्लुएंजा जैसी बीमारियों (ILI) और गंभीर तीव्र श्वसन संक्रमण (SARI) की निगरानी बढ़ाने के निर्देश दिए हैं।

हालांकि, स्वास्थ्य मंत्री जे.पी. नड्डा ने जनता को भरोसा दिलाया है कि घबराने की जरूरत नहीं है। सरकार स्थिति पर नजर बनाए हुए है और हर कदम पर सतर्क है।

इस वायरस के चलते हेल्थकेयर और डायग्नोस्टिक्स कंपनियों के शेयरों में नई जान आ गई है। इंद्रप्रस्थ मेडिकल कॉरपोरेशन ने मंगलवार को 7% तक की छलांग लगाई, जबकि विजया डायग्नोस्टिक और डॉ लाल पैथ लैब्स जैसे स्टॉक्स में भी तेजी देखी गई। हेल्थकेयर सेक्टर पर निवेशकों की निगाहें टिक गई हैं और सवाल यह है कि यह तेजी कितने समय तक जारी रहेगी। आइए जानते हैं प्रमुख हेल्थकेयर स्टॉक्स का तकनीकी विश्लेषण।

अपोलो हॉस्पिटल्स: तेजी की तैयारी में

मौजूदा कीमत: ₹7,517
अपसाइड की संभावना: 4.9%
सपोर्ट लेवल: ₹7,455
रेजिस्टेंस लेवल: ₹7,630 और ₹7,770

अपोलो हॉस्पिटल्स के शेयर ब्रेकआउट के करीब हैं। अगर यह ₹7,455 के ऊपर टिकते हैं, तो ₹7,885 तक जा सकते हैं।

डॉ लाल पैथ लैब्स: नई ऊंचाई की ओर

मौजूदा कीमत: ₹3,116
अपसाइड की संभावना: 10.6%
सपोर्ट लेवल: ₹3,000 और ₹2,912
रेजिस्टेंस लेवल: ₹3,163 और ₹3,192

डॉ लाल पैथ लैब्स के शेयर अगर ₹3,170 के ऊपर ट्रेड करते हैं, तो ₹3,445 तक की छलांग लगा सकते हैं।

विजया डायग्नोस्टिक: ब्रेकआउट के बाद तेजी

मौजूदा कीमत: ₹1,185
अपसाइड की संभावना: 8.2%
सपोर्ट लेवल: ₹1,149 और ₹1,075
रेजिस्टेंस लेवल: ₹1,196, ₹1,240 और ₹1,282

विजया डायग्नोस्टिक के शेयर ने डेली चार्ट पर नया ब्रेकआउट दिया है। अगर ₹1,149 का स्तर बना रहता है, तो ₹1,282 तक पहुंच सकते हैं।

रेनबो चिल्ड्रेन मेडिकेयर: मजबूती का संकेत

मौजूदा कीमत: ₹1,620
अपसाइड की संभावना: 6.8%
सपोर्ट लेवल: ₹1,570 और ₹1,485
रेजिस्टेंस लेवल: ₹1,643 और ₹1,687

रेनबो चिल्ड्रेन मेडिकेयर के शेयर में तेजी का रुख है। यह ₹1,730 तक जा सकते हैं, बशर्ते ₹1,570 का सपोर्ट लेवल बना रहे।

नारायण हृदयालय: नई बुलंदियों की ओर

मौजूदा कीमत: ₹1,358
अपसाइड की संभावना: 10.1%
सपोर्ट लेवल: ₹1,335 और ₹1,312
रेजिस्टेंस लेवल: ₹1,410 और ₹1,452

नारायण हृदयालय के शेयर में ब्रेकआउट हुआ है। अगर ₹1,335 के ऊपर टिकते हैं, तो ₹1,495 तक बढ़ सकते हैं।

First Published - January 7, 2025 | 5:58 PM IST

संबंधित पोस्ट