facebookmetapixel
दावोस में ट्रंप ने ग्रीनलैंड अधिग्रहण की मांग दोहराई, बल प्रयोग से इनकार कियाटाटा कम्युनिकेशंस ने गणेश लक्ष्मीनारायणन को MD और CEO नियुक्त किया; Q3 में लाभ 54% बढ़ाQ3 Results: जिंदल स्टेनलेस का लाभ 26.6% बढ़ा, जानें डॉ. रेड्डीज, एचपीसीएल समेत अन्य कंंपनियों का कैसा रहा रिजल्टEternal Q3 results: क्विक कॉमर्स की रफ्तार से मुनाफा 73% उछला, ब्लिंकइट ने पहली बार एबिटा लाभ कमायाएआई रेगुलेशन में जोखिम आधारित मॉडल अपनाएगा TRAI, कम जोखिम वाले उपयोग पर होगा स्व-विनियमनCAFE-3 नियमों में बड़ा बदलाव संभव: छोटी पेट्रोल कारों की विशेष छूट हटाने की तैयारी में BEE5 साल में सबसे कमजोर कमाई सत्र: सेंसेक्स कंपनियों की EPS ग्रोथ सुस्तIMF का अलर्ट: AI बना ग्लोबल ग्रोथ का नया इंजन, लेकिन ‘डॉट-कॉम’ जैसे बुलबुले का खतरा भीजिसकी कामना करें, सोच-समझकर करें: ‘नियम-आधारित व्यवस्था’ से परे की दुनियाटैक्स संधियों पर संदेह भारत की ग्रोथ स्टोरी को कमजोर कर सकता है

Angel One के Final Dividend पर सबकी नजरें, 16 अप्रैल की बोर्ड मीटिंग में होगी अहम घोषणा!

एंजेल वन ने इस साल अभी तक दो बार अंतरिम डिविडेंड घोषित किया है। जनवरी और मार्च 2025 में कंपनी ने हर शेयर पर ₹11 का डिविडेंड दिया था।

Last Updated- April 15, 2025 | 6:52 PM IST
AngelOne

एंजेल वन लिमिटेड ने शेयर बाजार को जानकारी दी है कि कंपनी के बोर्ड ऑफ डायरेक्टर्स की बैठक 16 अप्रैल 2025 को होगी। इस बैठक में 31 मार्च 2025 को खत्म हुए चौथी तिमाही और पूरे वित्त वर्ष 2024-25 के नतीजों को मंजूरी दी जाएगी। इसके साथ ही बोर्ड इस बैठक में फाइनल डिविडेंड की सिफारिश पर भी विचार करेगा। अगर डिविडेंड घोषित होता है, तो यह पूरे साल का अंतिम डिविडेंड होगा।

अब तक दो बार मिला डिविडेंड

एंजेल वन ने इस साल अभी तक दो बार अंतरिम डिविडेंड घोषित किया है। जनवरी और मार्च 2025 में कंपनी ने हर शेयर पर ₹11 का डिविडेंड दिया था। इससे पहले 2024 और 2023 में भी कंपनी ने अच्छा रिटर्न दिया था। साल 2023 में तो एंजेल वन ने कुल 5 बार डिविडेंड दिया था, जिसमें एक फाइनल डिविडेंड भी शामिल था। उस साल कंपनी ने कुल ₹12.70 प्रति शेयर डिविडेंड दिया था।

तीसरी तिमाही में बढ़ा मुनाफा

जनवरी में आए एंजेल वन के तीसरी तिमाही (Q3) के नतीजों के मुताबिक, कंपनी का मुनाफा सालाना आधार पर 8% बढ़कर ₹281.47 करोड़ रहा, जो पिछले साल ₹260.31 करोड़ था। वहीं, कंपनी की कुल कमाई ₹1,262.20 करोड़ रही, जो पिछले साल के ₹1,059.04 करोड़ से 19.2% ज्यादा है। हालांकि, यह 2020 में लिस्टिंग के बाद से कंपनी का सबसे कम तिमाही मुनाफा ग्रोथ रहा।

शेयर प्राइस में उतार-चढ़ाव

मंगलवार कारोबार के अंत तक एंजेल वन का शेयर ₹2323 पर ट्रेड कर रहा था, जो 2.66% की तेजी में था। पिछले एक हफ्ते में शेयर 4% चढ़ा है और एक महीने में 18% बढ़ा है। हालांकि, बीते तीन महीने में इसमें 7% से ज्यादा की गिरावट आई है। साल की शुरुआत से अब तक (YTD) देखें तो शेयर में करीब 23% की गिरावट रही है।

First Published - April 15, 2025 | 6:52 PM IST

संबंधित पोस्ट