facebookmetapixel
कच्चे माल के महंगे होने से वाहन और ऑटो पार्ट्स कंपनियों के मार्जिन पर बढ़ेगा दबावटाटा स्टील की डच इकाइयों पर 1.4 अरब यूरो का पर्यावरणीय मुकदमामल्टीमोडल लॉजिस्टिक्स से भारत में कारोबार बढ़ाएगी डीपी वर्ल्डटाइटन ने लैब-ग्रोन डायमंड बाजार में रखा कदम, ‘beYon’ ब्रांड लॉन्चभारत बन सकता है दुनिया का सबसे बड़ा पेड म्यूजिक बाजार, सब्सक्रिप्शन में तेज उछालYear Ender 2025: महाकुंभ से लेकर कोल्डप्ले तक, साल के शुरू से ही पर्यटन को मिली उड़ानYear Ender 2025: तमाम चुनौतियों के बीच सधी चाल से बढ़ी अर्थव्यवस्था, कमजोर नॉमिनल जीडीपी बनी चिंताYear Ender 2025: SIP निवेश ने बनाया नया रिकॉर्ड, 2025 में पहली बार ₹3 लाख करोड़ के पारकेंद्र से पीछे रहे राज्य: FY26 में राज्यों ने तय पूंजीगत व्यय का 38% ही खर्च कियाएनकोरा को खरीदेगी कोफोर्ज, दुनिया में इंजीनियरिंग सर्विस सेक्टर में 2.35 अरब डॉलर का यह चौथा सबसे बड़ा सौदा

सबकी नजरें अदाणी के शेयर की चाल पर

Last Updated- January 29, 2023 | 11:48 PM IST
Gautam Adani

सोमवार को बाजार खुलते ही सब की नजरें अदाणी समूह के शेयरों पर टिकी होंगी क्योंकि समूह की प्रमुख कंपनी अदाणी एंटरप्राइजेज के 20,000 करोड़ रुपये के अनुवर्ती सार्वजनिक निर्गम (FPO) का भाग्य शेयरों में मजबूती पर निर्भर करेगा।

पिछले दिनों शेयरों में गिरावट के कारण अदाणी समूह को 50 अरब डॉलर का नुकसान हुआ था। बाजार प्रतिभागियों ने कहा कि कंपनी को अपना एफपीओ सफल होने का पूरा भरोसा है मगर निवेशकों को आक​र्षित करने के लिए शेयर भाव चढ़ना जरूरी है।

अदाणी एंटरप्राइजेज (एईएल) के एफपीओ को शेयर में 18 फीसदी की भारी गिरावट के बावजूद पहले दिन 150 करोड़ रुपये का  अ​भिदान मिला। एईएल का शेयर शुक्रवार को 2,769 रुपये पर बंद हुआ था। बाजार में यह शेयर एफपीओ मूल्य के मुकाबले 11 से 15 फीसदी कम कीमत पर मिल रहा है। एफपीओ का मूल्य दायरा 3,112 रुपये से 3,276 रुपये के बीच है।

कंपनी ने समाचार एजेंसी रॉयटर्स की उस खबर का खंडन किया है जिसमें कहा गया था कि एईएल के निवेश बैंकर अब निर्गम ति​थि में विस्तार करने और आधार मूल्य घटाने पर विचार कर रहे हैं।

एईएल ने एक बयान में कहा, ‘एफपीओ अपनी समय-सारणी और घोषित मूल्य दायरे के हिसाब से आगे बढ़ रहा है। समय-सारणी अथवा निर्गम मूल्य में कोई बदलाव नहीं हुआ है। बैंकरों और निवेशकों के साथ-साथ हमारे सभी हितधारकों को इस एफपीओ पर पूरा भरोसा है। हम इस एफपीओ की सफलता को लेकर काफी आश्वस्त हैं।’

निवेश बैंकरों ने कहा कि फिलहाल यह कहना जल्दबाजी होगी कि कंपनी अगले दो-तीन दिनों में एफपीओ के ढांचे में बदलाव करेगी। एक निवेश बैंकर ने कहा, ‘​शेयर बाजार में कीमतें गिरने पर निवेशकों को लुभाना चुनौती होती है। मगर अभी यह कहना जल्दबाजी होगी कि एफपीओ की कीमत घटेगी। आम तौर पर ऐसे निर्णय अंतिम दिन लिए जाते हैं। मूल्य में कटौती और अंतिम तिथि में विस्तार शेयर बिक्री के लिए नियामकीय ढांचे में दिया गया विकल्प है, जिसका उपयोग पर्याप्त अ​भिदान न मिलने पर किया जाता है।

एईएल का एफपीओ भारतीय बाजार में अब तक का सबसे बड़ा एफपीओ है। यह बजट से एक दिन पहले यानी मंगलवार को बंद होना है। इसलिए गौतम अदाणी के नेतृत्व वाली कंपनी इस विकल्प का उपयोग पर्याप्त अ​भिदान न मिलने पर ही करेगी।

कानून विशेषज्ञों का कहना है कि आरं​भिक सार्वजनिक निर्गम (आईपीओ) की ही तरह एफपीओ के मूल्य दायरे में भी 20 फीसदी तक की कटौती की जा सकती है। जब भी कोई कंपनी इस विकल्प का उपयोग करेगी तो उसे निर्गम तिथि भी तीन कार्यदिवस आगे बढ़ानी होगी।

मूल्य में कोई भी कटौती की गई तो वह केवल एफपीओ आवेदकों पर लागू होगी, एंकर निवेशकों पर नहीं। एंकर निवेशकों से कंपनी 3,276 रुपये प्रति शेयर मूल्य पर 5,985 करोड़ रुपये पहले ही पक्के कर चुकी है।

First Published - January 29, 2023 | 11:48 PM IST

संबंधित पोस्ट