कर्ज में डूबी टेलीकॉम कंपनी वोडाफोन आईडिया (Vodafone Idea) के शेयर मंगलवार को इंट्राडे कारोबार में 6% या 17.66 रुपये तक उछल गए। चीफ जस्टिस ऑफ़ इंडिया (CJI) के बकाया एजीआर (AGR) से संबंधित कंपनी की याचिका मंजूर होने के चलते शेयरों में उछाल आया।
बता दें कि वोडाफोन आइडिया ने 15 जुलाई को सरकार को भुगतान पर सुप्रीम कोर्ट के 2019 के फैसले के खिलाफ अपनी उपचारात्मक याचिका को तत्काल लिस्ट करने का आग्रह किया था।
सीजेआई की तरफ से यह आश्वासन कंपनी की तरफ से पेश सीनियर वकील हरीश साल्वे के मुख्य न्यायाधीश डीवाई चंद्रचूड़ की अगुवाई वाली बेंच के समक्ष मामले में तत्काल सुनवाई के अनुरोध के बाद आया है। सीजेआई डी.वाई. चंद्रचूड़ ने टेलीकॉम कंपनी को आश्वस्त किया कि मामले की लिस्टिंग को लेकर जल्द ही फैसला लिया जाएगा।
ब्रोकरेज फर्म सिटी ने बरकरार रखी अपनी रेटिंग
इस बीच सीजेआई के याचिका पर विचार करने के लिए सहमत होने के बाद ग्लोबल ब्रोकरेज फर्म सिटी (Citi) ने वोडाफोन आइडिया स्टॉक पर अपनी ‘खरीद’ (Buy) रेटिंग बरकरार रखी है। सिटी ने वोडाफोन आईडिया शेयर के लिए 23 रुपये का टारगेट तय किया है, जो वर्तमान प्राइस से लगभग 38% की महत्वपूर्ण वृद्धि का संकेत देता है।
सिटी ने कहा, “प्रबंधन एजीआर मामले में अनुकूल परिणाम को लेकर पॉजिटिव है और मानता है कि सरकार सहायक बनी हुई है। यदि उपचारात्मक याचिका सफल होती है, तो बकाया राशि में संभावित कमी 30,000-35,000 करोड़ रुपये हो सकती है।”
इंट्राडे में 6% तक चढ़ा वोडाफोन का शेयर
एजीआर मामले में ताजा घटनाक्रम के ब्रोकरेज फर्म सिटी की तरफ से ‘बुलिश’ आउटलुक के बाद वोडाफोन आईडिया का शेयर आज इंट्रा-डे कारोबार में 5.8 प्रतिशत बढ़कर 17.66 रुपये तक चला गया। हालांकि, अंत में यह 1.20% या 0.20 पैसे चढ़कर 16.88 रुपये के भाव पर बंद हुआ।
पिछले एक साल में 127% उछले वोडाफोन के शेयर
पिछले एक साल में टेलीकॉम कंपनी के शयार ने 127 प्रतिशत की बढ़ोतरी के साथ मल्टीबैगर रिटर्न दिया है, जिससे निवेशकों की संपत्ति दोगुने से भी अधिक बढ़ी है। हालांकि, इसने 2024 में अब तक लगभग 13 प्रतिशत की वृद्धि के साथ मध्यम रिटर्न दिया है।
