facebookmetapixel
Stock Market today: एशियाई बाजार चमके, जानिए इंफोसिस- विप्रो के नतीजों से आज क्या होगा बाजार का मिजाजअगस्त के दौरान भारत का विदेश में प्रत्यक्ष निवेश लगभग 50 प्रतिशत घटाभारतीय रिजर्व बैंक और सरकार के कारण बढ़ा बैंकों में विदेशी निवेशसरकारी बैंकों में 26% जनधन खाते निष्क्रिय, सक्रिय खातों की संख्या और कम होने का अनुमानअमेरिका से व्यापार समझौते पर बातचीत कर रहा भारतीय अधिकारियों का दलभारतीय कंपनियों ने H1FY26 में बॉन्ड से जुटाए ₹5.47 लाख करोड़, दूसरी तिमाही में यील्ड बढ़ने से आई सुस्तीकंपनियों के बीच बिजली नेटवर्क साझा करना आसान नहीं, डिस्कॉम घाटा और पीपीए लागत बड़ी चुनौतीडिप्टी गवर्नर ने चेताया – आंकड़ों पर निर्भरता से जोखिम की आशंकाब्याज दरों को स्थिर रखने का फैसला, लेकिन दर में और कटौती की गुंजाइशअब तक के उच्चतम स्तर पर कार्बन डाइऑक्साइड का स्तर, और बढ़ सकता है पृथ्वी का तापमान

12% टूटने के बाद उठ खड़े हुए NTPC ग्रीन एनर्जी के शेयर, भारी खरीदारी के चलते 10% के अपर सर्किट में बंद

NGEL, NTPC की सब्सिडियरी है, जो भारत की सबसे बड़ी पावर कंपनी है।

Last Updated- January 14, 2025 | 6:36 PM IST
NTPC Green Energy

NTPC ग्रीन एनर्जी लिमिटेड (NGEL) के शेयर मंगलवार को बाजार में शानदार प्रदर्शन करते हुए ₹121 के स्तर पर पहुंच गए। भारी खरीदारी की वजह से शेयर 10% के अपर सर्किट में बंद हुए। दिलचस्प बात यह है कि चार दिनों में 12% की गिरावट के बाद यह उछाल आया है। सोमवार को शेयर ने ₹109.40 का निचला स्तर छुआ था, जो इसके इश्यू प्राइस ₹108 से सिर्फ 1% ऊपर था। NGEL ने 27 नवंबर 2024 को शेयर बाजार में एंट्री की थी, और अब यह निवेशकों के लिए चर्चा का विषय बन गई है।

मंगलवार को दोपहर 3:22 बजे तक, 19.16 मिलियन शेयरों का लेन-देन हुआ। इतना ही नहीं, NSE और BSE पर 3.19 मिलियन शेयरों के लिए खरीद के ऑर्डर पेंडिंग थे।

अक्षय ऊर्जा में बड़ा प्लेयर

NGEL, NTPC की सब्सिडियरी है, जो भारत की सबसे बड़ी पावर कंपनी है। NTPC की 76GW की स्थापित क्षमता है और यह देश की कुल बिजली उत्पादन का 24% देती है। NGEL भारत की टॉप 10 नवीकरणीय ऊर्जा कंपनियों में गिनी जाती है और इसका फोकस सोलर, विंड और सोलर-विंड हाइब्रिड प्रोजेक्ट्स पर है।

नये प्रोजेक्ट से उड़ान

राजस्थान के जैसलमेर में भैंसारा सोलर प्रोजेक्ट का 60 मेगावाट का दूसरा हिस्सा और मध्य प्रदेश के शाजापुर में शाजापुर सोलर प्रोजेक्ट का 50 मेगावाट का दूसरा हिस्सा हाल ही में शुरू किया गया है। इसके साथ ही, NTPC की सब्सिडियरी NTPC Renewable Energy (NTPC REL) ने उत्तर प्रदेश में 1000 मेगावाट के सोलर प्रोजेक्ट की बोली जीती है। इस प्रोजेक्ट में प्रति यूनिट बिजली की दर सिर्फ ₹2.56 तय की गई है।

Also Read: 5 साल में ₹1 लाख को ₹5 लाख बनाने वाले Steel Stock पर ब्रोकरेज की BUY रेटिंग बरकरार, 1 साल में 34% और दे सकता है रिटर्न

भारत का लक्ष्य 2030 तक अपनी नवीकरणीय ऊर्जा क्षमता को 500GW तक ले जाना है। इसी दिशा में, NGEL ने FY32 तक अपनी क्षमता को 60GW तक बढ़ाने की योजना बनाई है। फिलहाल इसकी क्षमता 3.3GW है, जिसे FY27 तक 19GW और FY32 तक हर साल 8GW जोड़कर बढ़ाया जाएगा।

First Published - January 14, 2025 | 6:35 PM IST

संबंधित पोस्ट