भारतीय शेयर बाजार में स्टील सेक्टर को लेकर चर्चाएं तेज हैं। घरेलू और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर स्टील की बढ़ती मांग और सरकार की नई नीतियों ने इस सेक्टर को सुर्खियों में ला दिया है। इसी कड़ी में, ब्रोकरेज फर्म ICICI डायरेक्ट ने जिंदल स्टील एंड पावर (JSPL) पर कवरेज शुरू करते हुए इसे ‘BUY’ रेटिंग बरकरार रखी है।
फर्म ने JSPL का टार्गेट प्राइस बढ़ाकर ₹1220 तय किया है। मौजूदा समय में शेयर ₹909 पर ट्रेड कर रहा है। अगर अनुमान सही रहा, तो अगले एक साल में यह शेयर 34% का रिटर्न दे सकता है।
जिंदल स्टील एंड पावर (JSPL) भारत की सबसे बड़ी स्टील उत्पादक कंपनियों में से एक है। इसकी कुल 9.6 मिलियन टन प्रति वर्ष (MTPA) स्टील उत्पादन क्षमता है। कंपनी के बड़े प्लांट ओडिशा के अंगुल और छत्तीसगढ़ के रायगढ़ में स्थित हैं। JSPL की ताकत केवल स्टील उत्पादन तक सीमित नहीं है, बल्कि इसके पास आयरन ओर माइनिंग, पेलेट प्लांट और फिनिश्ड स्टील निर्माण की भी बड़ी क्षमताएं हैं।
भारत, दुनिया का दूसरा सबसे बड़ा स्टील उपभोक्ता है, लेकिन यहां प्रति व्यक्ति स्टील खपत सिर्फ 93 किलोग्राम है, जो वैश्विक औसत 219 किलोग्राम से काफी कम है। सरकार ने वित्त वर्ष 2031 तक इसे 160 किलोग्राम तक ले जाने का लक्ष्य रखा है। इस बढ़ती मांग का फायदा JSPL को अपनी क्षमता विस्तार योजनाओं के जरिए मिलेगा।
स्टील आयात के बढ़ने से घरेलू कीमतों पर दबाव पड़ा है। हालांकि, सरकार आयात शुल्क बढ़ाने पर विचार कर रही है। अगर ऐसा होता है, तो JSPL को इसका सीधा फायदा मिलेगा।
कंपनी ने ₹31,000 करोड़ का कैपेक्स प्लान तैयार किया है। इसका उद्देश्य अंगुल प्लांट की क्षमता को दोगुना कर 6 MTPA से 12 MTPA करना है। इसके अलावा, नया हॉट स्ट्रिप मिल शुरू करने से कंपनी का उत्पाद पोर्टफोलियो और मजबूत होगा।
पिछले पांच साल में यह शेयर मल्टीबैगर साबित हुआ है और इस दौरान इसने 413.73% की तगड़ा रिटर्न दिया है। कहने का मतलब है कि अगर आप पांच साल पहले इस शेयर में 1 लाख रुपये लगाते तो आप आज ₹5,13,733 का रिटर्न पा गए होते।
(डिस्क्लेमर: यहां शेयर में खरीदारी की सलाह ब्रोकरेज ने दी है। बाजार में निवेश जोखिमों के अधीन है। निवेश संबंधी फैसला करने से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें।)