शुक्रवार को अदाणी समूह की सभी 10 कंपनियों के शेयरों में जोरदार तेजी आई। इसके साथ ही 24 जनवरी को हिंडनबर्ग रिपोर्ट आने के बाद से समूह के लिए यह सबसे अच्छा कारोबारी सप्ताह रहा।
राजीव जैन के नेतृत्व वाली फर्म जीक्यूजी पार्टनर्स द्वारा अदाणी समूह की चार कंपनियों में 1.87 अरब डॉलर (15,446 करोड़ रुपये) मूल्य की हिस्सेदारी खरीदने के बाद समूह के शेयरों में तेजी बढ़ गई। हिंडनबर्ग रिपोर्ट आने के बाद से समूह कंपनियों का बाजार पूंजीकरण करीब 12 लाख करोड़ रुपये घट गया था।
अदाणी एंटरप्राइजेज में शुक्रवार को 17 प्रतिशत की तेजी आई और इस सप्ताह इस शेयर में कुल तेजी 43 प्रतिशत पर पहुंच गई। अदाणी पोर्ट्स ऐंड सेज में करीब 10 प्रतिशत तेजी आई, जबकि शेष आठ शेयरों में लगभग 5-5 प्रतिशत की बढ़त दर्ज की गई।
समूह के बाजार पूंजीकरण में 1.39 लाख करोड़ रुपये का इजाफा हुआ, जिससे हिंडनबर्ग रिपोर्ट आने के बाद से हुआ नुकसान घटकर अब 10.7 लाख करोड़ रुपये से नीचे आ गया है।
ऐक्सिस सिक्योरिटीज के मुख्य निवेश अधिकारी नवीन कुलकर्णी ने कहा, ‘अदाणी समूह में जीक्यूजी पार्टनर्स द्वारा करीब 2 अरब डॉलर निवेश किए जाने के बाद शेयर बाजार ने राहत की सांस ली है। अदाणी समूह शेयरों को नई राह मिली है, क्योंकि प्रख्यात निवेशक ने मौजूदा भाव पर इनमें निवेश किया है।’
उन्होंने कहा, ‘सौदे के जरिये जुटाई गई रकम का इस्तेमाल प्रवर्तक जरूरत पड़ने पर समूह की किसी भी कंपनी के लिए कर सकते हैं। नए निवेश से इस धारणा को भी ताकत मिली है कि अदाणी समूह के शेयरों में मजबूती आ रही है और जरूरत पड़ने पर मौजूदा कीमतों पर नई पूंजी जुटाई जा सकती है।’
जीक्यूजी ने स्टॉक एक्सचेंज के जरिये 4.3 प्रतिशत और 12.2 प्रतिशत गिरावट पर अदाणी समूह की चार कंपनियों में 1,898 करोड़ रुपये और 5,460 करोड़ रुपये के बीच निवेश किया है।
विश्लेषकों का कहना है कि इस निवेश से इन चार शेयरों में फ्री फ्लोट भी बढ़ेगा जिससे एमएससीआई जैसे वैश्विक सूचकांकों में इनका भारांक बढ़ेगा।
पेरिस्कोप एनालिटिक्स के ब्रायन फ्रीटास का कहना है, ‘दिसंबर 2022 से शेयरधारिता पैटर्न के आधार पर हमारा मानना हैकि इन शेयरों के लिए फ्री फ्लोट बढ़कर 2.55 प्रतिशत से 4.1 प्रतिशत के बीच रह सकता है। इसका असर एमएससीआई के लिए फॉरेन इनक्लूजन फैक्टर (एफआईएफ) में दिखेगा।’
LIC में भी तेजी
अदाणी समूह के 10 शेयरों में इस सप्ताह 4.5 प्रतिशत से 43 प्रतिशत के बीच तेजी दर्ज की गई। इसका असर बीमा दिग्गज एलआईसी के शेयर पर भी दिखा है। एलआईसी का शेयर शुक्रवार को 2.5 प्रतिशत की तेजी के साथ 616 रुपये पर बंद हुआ। समूह की कंपनियों में एलआईसी का निवेश है।
अदाणी समूह की सात कंपनियों में एलआईसी की 1.28 प्रतिशत से लेकर 9.14 प्रतिशत के दायरे में हिस्सेदारी है। इन कंपनियों में उसकी निवेश वैल्यू करीब 30,127 करोड़ रुपये है।