facebookmetapixel
माघ मेले में शंकराचार्य के स्नान को लेकर घमासान, प्रशासन ने भेजा दूसरा नोटिस; यूपी सीएम का तंजMotilal Oswal MF ने उतारा नया फाइनेंशियल सर्विसेज फंड, ₹500 से निवेश शुरू; किसे करना चाहिए निवेशBudget 2026: रियल एस्टेट की बजट में होम लोन ब्याज छूट व अफोर्डेबल हाउसिंग सीमा बढ़ाने की मांगIndiGo Q3FY26 Results: फ्लाइट कैंसिलेशन का दिखा असर,मुनाफा 78% घटकर ₹549.1 करोड़ पर आयाGroww MF ने लॉन्च किया Nifty PSE ETF, ₹500 से सरकारी कंपनियों में निवेश का शानदार मौका!क्या बजट 2026 घटाएगा आपका म्युचुअल फंड टैक्स? AMFI ने सरकार के सामने रखीं 5 बड़ी मांगेंसिर्फ 64 रुपये का है ये SmallCap Stock, ब्रोकरेज ने कहा – ₹81 तक जा सकता है भाव; खरीद लेंRadico Khaitan Q3 Results: प्रीमियम ब्रांड्स की मांग से कमाई को मिली रफ्तार, मुनाफा 62% उछला; शेयर 5% चढ़ारूसी तेल फिर खरीदेगी मुकेश अंबानी की रिलायंस, फरवरी-मार्च में फिर आएंगी खेपें: रिपोर्ट्सSwiggy, Jio Financial समेत इन 5 शेयरों में बना Death Cross, चेक करें चार्ट

आज ये स्टॉक्स करा सकते हैं अच्छी कमाई

Last Updated- December 13, 2022 | 9:56 AM IST
Stocks to watch

हफ्ते के दूसरे कारोबारी दिन यानि मंगलवार को भारतीय शेयर बाजार में बड़ा मूव देखने को मिल सकता है।

ग्लोबल मार्केट की बात करें तो डाउ जोंस, नैस्डैक कंपोजिट और एसएंडपी 500 कारोबार में 1 फीसदी से ऊपर बंद हुए।

वहीं एशियाई बाजार में भी तेजी देखने को मिली। जापान के निक्केई में 0.59 फीसदी की तेजी देखी जा रही है। वहीं SGX Nifty में 50 अंकों की तेजी है, इससे अनुमान है कि आज भारतीय शेयर बाजार में तेजी देखने को मिल सकती है।

इस बीच, मंगलवार को इन स्टॉक्स में एक्शन देखने को मिल सकता है। आइए एक नजर डालते हैं-

Dalmia Bharat:

कंपनी ने 5,666 करोड़ रुपये में जेपी समूह की प्रमुख कंपनी जयप्रकाश एसोसिएट्स और उसकी सहयोगी फर्मों की सीमेंट संपत्ति का अधिग्रहण किया। कंपनी मैनेजमेंट ने कहा कि ये अधिग्रहण डालमिया को भारत के मध्य क्षेत्र में विकास करने में मददगार साबित होगा। कंपनी, वित्त वर्ष 2027 तक 75 मिलियन टन की क्षमता वाली अखिल भारतीय कंपनी के रूप में उभरेगी।

Paytm:

कंपनी का इस साल नवंबर में लोन डिसबर्सल करीब 39,000 करोड़ रुपये के सालाना रन रेट पर पहुंच गया। पिछले महीने, कंपनी ने लगभग 37,000 करोड़ रुपये के वार्षिक रन रेट पर लोन बांटा था। शेयर बायबैक प्रस्ताव पर विचार करने के लिए बोर्ड मंगलवार, 13 दिसंबर को बैठक करेगा।

Bank of Maharashtra:

रिपोर्ट के अनुसार, राज्य के स्वामित्व वाला बैंक आने वाले दिनों में 1,000 करोड़ रुपये के अतिरिक्त टियर -1 (एटी -1) बांड जारी कर सकता है। बॉन्ड, जिनके आवंटन के 5 साल बाद कॉल ऑप्शन होने की संभावना है, को Acuite Rating और Infomerics Ratings द्वारा AA रेटिंग दी गई है।

Maruti Suzuki:

कंपनी ने वैगन आर फ्लेक्स फ्यूल प्रोटोटाइप मॉडल शोकेस किया। कार किसी भी इथेनॉल-पेट्रोल मिश्रण पर चल सकेगी। BS6 फेस-II उत्सर्जन मानदंडों का पालन करने के लिए कंपनी ने इंजन प्रबंधन प्रणाली रणनीति और उत्सर्जन नियंत्रण प्रणाली भी विकसित की है।

KEC International:

कंपनी ने विभिन्न व्यवसायों में 1,349 करोड़ रुपये के नए ऑर्डर हासिल किए। इसे भारत, सार्क, मध्य पूर्व और संयुक्त राज्य अमेरिका में टीएंडडी परियोजनाओं के लिए ऑर्डर मिले हैं। इसके अलावा, इसे भारत में हाइड्रोकार्बन सेगमेंट के साथ-साथ भारत और विदेशों में विभिन्न प्रकार के केबलों के लिए एक डाटा सेंटर बनाने का ऑर्डर मिला है।

Stocks in F&O ban:

BHEL, Delta Corporation, GNFC, and PNB आज 13 दिसंबर को बैन पीरियड में हैं।

First Published - December 13, 2022 | 9:38 AM IST

संबंधित पोस्ट