facebookmetapixel
Maharashtra: सरकार ने AVGC-XR पॉलिसी को दी मंजूरी, 2050 तक ₹50 हजार करोड़ निवेश और 2 लाख रोजगार का लक्ष्यडिफेंस सेक्टर में 4 लाख करोड़ रुपये खर्च करने की तैयारी, ब्रोकरेज ने चुने 5 तगड़े स्टॉक्सग्लोबल उद्यमियों का भारत में जोर, अगले दो साल में जीसीसी लीजिंग में होगी 15 से 20% वृद्धितीन साल में 1285% रिटर्न, दिग्गज डिफेंस कंपनी दे रही डिविडेंड; रिकॉर्ड डेट करीबनिवेशक लुटे या बाजार थमा? ₹7.5 लाख करोड़ डालने के बाद भी क्यों मिला 0% रिटर्नहैवीवेट PSU Bank पर मोतीलाल ओसवाल बुलिश, BUY रेटिंग के साथ 20% अपसाइड का दिया टारगेट₹555 तक जा सकता है Apollo Tyres का भाव! टीम इंडिया के नए स्पॉन्सर के स्टॉक में दिखा ब्रेकआउटUrban Company Share: जोरदार लिस्टिंग के बाद शेयर 11% चढ़ा, बेचकर निकल लें या होल्ड करें ?7 महीने में 52% चढ़ गया दिग्गज Infra Stock! ब्रोकरेज ने शुरू की कवरेज, कहा- खरीद लें; 24% तक मिल सकता है रिटर्नबीमा vs अस्पताल: महंगे इलाज और कैशलेस झगड़े में फंसे मरीज

इन 3 शेयरों में आने वाली है तेजी! टाटा और आदित्य बिड़ला ग्रुप का स्टॉक भी लिस्ट में, चेक करें TGT, SL

तीन स्टॉक्स में तेजी का चार्ट पैटर्न बना, एक्सपर्ट ने दिए खरीदारी के स्तर, टारगेट और स्टॉप लॉस

Last Updated- September 17, 2025 | 8:32 AM IST
Stock Market

शेयर बाजार में पिछले कुछ दिनों से चुनिंदा कंपनियों के स्टॉक्स में मज़बूत खरीदारी का माहौल देखने को मिल रहा है। तकनीकी चार्ट पर भी इन शेयरों ने तेजी के संकेत दिए हैं। बोनांजा के सीनियर टेक्निकल रिसर्च एनालिस्ट कुनाल कांबले का कहना है कि आदित्य बिड़ला रियल एस्टेट, आधार हाउसिंग फाइनेंस और टाटा स्टील जैसे शेयरों में बुलिश ट्रेंड बन रहा है और आने वाले समय में ये स्टॉक्स निवेशकों को अच्छे रिटर्न दे सकते हैं।

आदित्य बिड़ला रियल एस्टेट (ABREL)

खरीदारी की रेंज: ₹1,918 – 1,924
स्टॉप लॉस: ₹1,770
टारगेट प्राइस: ₹2,100 – 2,300

कुनाल कांबले के अनुसार, आदित्य बिड़ला रियल एस्टेट के शेयर ने हाल की रेंज-बाउंड ट्रेडिंग से बाहर निकलते हुए ब्रेकआउट दिया है। इस दौरान स्टॉक ने 21 DEMA (डे एक्सपोनेंशियल मूविंग एवरेज) के पास सपोर्ट लिया और वहां से उछाल दिखाया है, जो यह संकेत देता है कि यह स्तर आने वाले दिनों में भी मजबूत सपोर्ट की तरह काम करेगा। चार्ट पर DEMA की बढ़ती ढलान शेयर के अपट्रेंड की पुष्टि कर रही है। इतना ही नहीं, आरएसआई ने भी अपनी कंसोलिडेशन रेंज से बाहर निकलकर तेजी का रुख अपनाया है। वहीं, डायरेक्शनल इंडिकेटर पर DI+ का DI- से ऊपर आना भी बुलिश सेंटिमेंट को और मजबूत करता है। कांबले का कहना है कि मौजूदा तकनीकी सेटअप इस स्टॉक को आगे 2,100 से 2,300 रुपये तक ले जा सकता है।

आधार हाउसिंग फाइनेंस

खरीदारी की रेंज: ₹530 – 540
स्टॉप लॉस: ₹510
टारगेट प्राइस: ₹580 – 600

आधार हाउसिंग फाइनेंस के बारे में बताते हुए कांबले ने कहा कि इस शेयर ने डेली टाइमफ्रेम पर फ्लैग एंड पोल पैटर्न से ब्रेकआउट दिया है। यह पैटर्न आम तौर पर किसी तेज़ी वाले रुझान की निरंतरता को दर्शाता है। ब्रेकआउट के साथ वॉल्यूम का बढ़ना इस बात का सबूत है कि निवेशक इस स्टॉक में खरीदारी करने के लिए उत्साहित हैं। साथ ही, यह शेयर 21 DEMA से ऊपर बंद हुआ है, जिससे बुलिश मोमेंटम की पुष्टि होती है। हाल ही में स्टॉक ने गैप-अप ओपनिंग दी है, जो मार्केट में खरीदारों की मजबूत दिलचस्पी को दिखाता है। तकनीकी संकेतकों में आरएसआई ने अपनी गिरावट वाली ट्रेंडलाइन को तोड़ते हुए ऊपर का रुख किया है, जिससे इस तेजी को और मजबूती मिलती है। कांबले के मुताबिक, आने वाले समय में यह स्टॉक 580 से 600 रुपये तक जा सकता है।

टाटा स्टील

खरीदारी की रेंज: ₹170 – 173
स्टॉप लॉस: ₹166
टारगेट प्राइस: ₹182 – 188

टाटा स्टील को लेकर कांबले का मानना है कि इस शेयर ने अपने महत्वपूर्ण रेजिस्टेंस ज़ोन से ऊपर ब्रेकआउट किया है, जो मजबूत तेजी की ओर इशारा करता है। इस मूवमेंट के साथ वॉल्यूम में आई बढ़ोतरी यह दर्शाती है कि निवेशकों की ओर से इसमें जबरदस्त खरीदारी देखने को मिल रही है। आरएसआई लंबे समय से ऊपरी स्तर पर टिका हुआ है, जो इस सकारात्मक रुझान की पुष्टि करता है। तकनीकी चार्ट पर DI+ का DI- से ऊपर रहना और ADX का मजबूती दिखाना भी इस अपट्रेंड को और पुख्ता करता है। कांबले के अनुसार, मौजूदा हालात में यह स्टॉक 182 से 188 रुपये तक जा सकता है।

डिस्क्लेमर: यह विश्लेषण बोनांजा के सीनियर टेक्निकल रिसर्च एनालिस्ट कुनाल कांबले का है। इनमें व्यक्त विचार उनके निजी हैं। निवेश करने से पहले निवेशक अपनी समझ और सलाहकार की राय ज़रूर लें।

First Published - September 17, 2025 | 8:09 AM IST

संबंधित पोस्ट