शेयर बाजार में पिछले कुछ दिनों से चुनिंदा कंपनियों के स्टॉक्स में मज़बूत खरीदारी का माहौल देखने को मिल रहा है। तकनीकी चार्ट पर भी इन शेयरों ने तेजी के संकेत दिए हैं। बोनांजा के सीनियर टेक्निकल रिसर्च एनालिस्ट कुनाल कांबले का कहना है कि आदित्य बिड़ला रियल एस्टेट, आधार हाउसिंग फाइनेंस और टाटा स्टील जैसे शेयरों में बुलिश ट्रेंड बन रहा है और आने वाले समय में ये स्टॉक्स निवेशकों को अच्छे रिटर्न दे सकते हैं।
खरीदारी की रेंज: ₹1,918 – 1,924
स्टॉप लॉस: ₹1,770
टारगेट प्राइस: ₹2,100 – 2,300
कुनाल कांबले के अनुसार, आदित्य बिड़ला रियल एस्टेट के शेयर ने हाल की रेंज-बाउंड ट्रेडिंग से बाहर निकलते हुए ब्रेकआउट दिया है। इस दौरान स्टॉक ने 21 DEMA (डे एक्सपोनेंशियल मूविंग एवरेज) के पास सपोर्ट लिया और वहां से उछाल दिखाया है, जो यह संकेत देता है कि यह स्तर आने वाले दिनों में भी मजबूत सपोर्ट की तरह काम करेगा। चार्ट पर DEMA की बढ़ती ढलान शेयर के अपट्रेंड की पुष्टि कर रही है। इतना ही नहीं, आरएसआई ने भी अपनी कंसोलिडेशन रेंज से बाहर निकलकर तेजी का रुख अपनाया है। वहीं, डायरेक्शनल इंडिकेटर पर DI+ का DI- से ऊपर आना भी बुलिश सेंटिमेंट को और मजबूत करता है। कांबले का कहना है कि मौजूदा तकनीकी सेटअप इस स्टॉक को आगे 2,100 से 2,300 रुपये तक ले जा सकता है।
खरीदारी की रेंज: ₹530 – 540
स्टॉप लॉस: ₹510
टारगेट प्राइस: ₹580 – 600
आधार हाउसिंग फाइनेंस के बारे में बताते हुए कांबले ने कहा कि इस शेयर ने डेली टाइमफ्रेम पर फ्लैग एंड पोल पैटर्न से ब्रेकआउट दिया है। यह पैटर्न आम तौर पर किसी तेज़ी वाले रुझान की निरंतरता को दर्शाता है। ब्रेकआउट के साथ वॉल्यूम का बढ़ना इस बात का सबूत है कि निवेशक इस स्टॉक में खरीदारी करने के लिए उत्साहित हैं। साथ ही, यह शेयर 21 DEMA से ऊपर बंद हुआ है, जिससे बुलिश मोमेंटम की पुष्टि होती है। हाल ही में स्टॉक ने गैप-अप ओपनिंग दी है, जो मार्केट में खरीदारों की मजबूत दिलचस्पी को दिखाता है। तकनीकी संकेतकों में आरएसआई ने अपनी गिरावट वाली ट्रेंडलाइन को तोड़ते हुए ऊपर का रुख किया है, जिससे इस तेजी को और मजबूती मिलती है। कांबले के मुताबिक, आने वाले समय में यह स्टॉक 580 से 600 रुपये तक जा सकता है।
खरीदारी की रेंज: ₹170 – 173
स्टॉप लॉस: ₹166
टारगेट प्राइस: ₹182 – 188
टाटा स्टील को लेकर कांबले का मानना है कि इस शेयर ने अपने महत्वपूर्ण रेजिस्टेंस ज़ोन से ऊपर ब्रेकआउट किया है, जो मजबूत तेजी की ओर इशारा करता है। इस मूवमेंट के साथ वॉल्यूम में आई बढ़ोतरी यह दर्शाती है कि निवेशकों की ओर से इसमें जबरदस्त खरीदारी देखने को मिल रही है। आरएसआई लंबे समय से ऊपरी स्तर पर टिका हुआ है, जो इस सकारात्मक रुझान की पुष्टि करता है। तकनीकी चार्ट पर DI+ का DI- से ऊपर रहना और ADX का मजबूती दिखाना भी इस अपट्रेंड को और पुख्ता करता है। कांबले के अनुसार, मौजूदा हालात में यह स्टॉक 182 से 188 रुपये तक जा सकता है।
डिस्क्लेमर: यह विश्लेषण बोनांजा के सीनियर टेक्निकल रिसर्च एनालिस्ट कुनाल कांबले का है। इनमें व्यक्त विचार उनके निजी हैं। निवेश करने से पहले निवेशक अपनी समझ और सलाहकार की राय ज़रूर लें।