facebookmetapixel
Cloudflare में आई तकनीकी खामी, ChatGPT, X समेत कई जरूरी सेवाएं प्रभावित; लाखों यूजर्स परेशान10k की SIP ने 1 लाख की SIP से ज्यादा पैसा बनाया- कैसे? पूरी कहानीElon Musk का X ठप्प! Cloudflare और ChatGPT में भी आई तकनीकी खराबी, यूजर्स परेशान‘AI पर कभी आंख मूंदकर भरोसा न करें’, गूगल के CEO सुंदर पिचाई की चेतावनी, कहा: फूट सकता है AI ‘बबल’Baroda BNP Paribas की पैसा डबल करने वाली स्कीम, 5 साल में दिया 22% रिटर्न; AUM ₹1,500 करोड़ के पारक्या इंश्योरेंस लेने के बाद होने वाली बीमारी क्लेम या रिन्यूअल को प्रभावित करती है? आसान भाषा में समझेंक्या टेक कंपनियां गलत दांव लगा रही हैं? Meta AI के अगुआ यान लेकन ने ‘LLM’ की रेस को बताया गलत41% अपसाइड के लिए Construction Stock पर खरीदारी की सलाह, ₹45 से नीचे कर रहा ट्रेडPM Kisan 21st installment: कब आएगा किसानों के खातें में पैसा? चेक करें नया अपडेटलाइफ सर्टिफिकेट जमा करना चाहते हैं? घर बैठे आधार की मदद से चुटकियों में होगा काम!

टाटा मोटर्स DVR में 3 फीसदी की उछाल, करीब 6 साल बाद 300 रुपये के पार निकलने में कामयाब हुआ शेयर

DVR शेयर उन शेयरों को कहा जाता है जिसे अलग वोटिंग अधिकार व अलग लाभांश अधिकार के साथ जारी किया जाता है

Last Updated- June 12, 2023 | 9:52 PM IST
Tata Motors DVR jumps nearly 3%; crosses Rs 300 mark after over 6 years

टाटा मोटर्स DVR (डिफरेंशियल वोटिंग राइट्स) का शेयर सोमवार को BSE में कारोबारी सत्र के दौरान 2.6 फीसदी चढ़कर 301 के पार निकल गया। यह शेयर छह साल के लंबे अंतराल के बाद 300 रुपये के पार निकला है। अभी यह फरवरी 2017 के बाद के सर्वोच्च स्तर पर ट्रेडिंग कर रहा है।

इस कैलेंडर वर्ष में कंपनी की बाजार कीमत 46 फीसदी चढ़ी है जबकि एसऐंडपी बीएसई सेंसेक्स में 2.6 फीसदी का इजाफा हुआ है।

DVR शेयर उन शेयरों को कहा जाता है जिसे अलग वोटिंग अधिकार व अलग लाभांश अधिकार के साथ जारी किया जाता है। दो मायनों में डीवीआर शेयर, सामान्य शेयरों से अलग होते हैं।

पहला, सामान्य शेयरों के मुकाबले इनमें वोटिंग के अधिकार कम होते हैं। ये शेयर उन कंपनियों के लिए फायदेमंद होते हैं जो कंपनी का प्रभावी नियंत्रण कम करके बाजार से रकम जुटाना चाहती हैं। दूसरा, कम वोटिंग अधिकार के चलते डीवीआर शेयर को 10-20 फीसदी ज्यादा प्रीमियम का भुगतान किया जाता है।

मोतीलाल ओसवाल फाइनैंशियल सर्विसेज के मुताबिक, इनमें आदर्श तौर पर छोटे व खुदरा शेयरधारकों के निवेशका मतलब बनता है क्योंकि वे सामान्य तौर पर वोटिंग प्रक्रिया में हिस्सा नहीं लेते। ज्यादा लाभांश के लिए अपना वोटिंग अधिकार का एक हिस्सा त्यागना इन शेयरधारकों के लिए बेहतर होता है। इसके​ अतिरिक्त, चूंकि डीवीआर भारतीय संदर्भ में हमेशा 30-40 फीसदी छूट पर होते हैं, ऐसे में ज्यादा लाभांश का भुगतान DVR को ज्यादा आकर्षक बना देता है। ब्रोकरेज ने ये बातें कही।

12 मई को निदेशक मंडल की बैठक में 2 रुपये प्रति शेयर का लाभांश (डिविडेंड) सामान्य शेयरों को देने और 2.10 रुपये प्रति शेयर ‘A’ सामान्य शेयरों को देने की सिफारिश की थी, जो 31 मार्च 2023 को समाप्त वित्त वर्ष के लिए थी।

First Published - June 12, 2023 | 9:52 PM IST

संबंधित पोस्ट