facebookmetapixel
Sugar Production: महाराष्ट्र की ‘मीठी’ बढ़त से चीनी उत्पादन में उछाल, देश में 22% ग्रोथGCC बना ग्रोथ इंजन, भारत का ऑफिस मार्केट नई ऊंचाइयों पर, 2026 तक आधे से ज्यादा हिस्सेदारी का अनुमानTata Capital Q3 Results: मुनाफा 16.9% उछलकर ₹1,256.87 करोड़ पर पहुंचा, NII में भी जबरदस्त ग्रोथSEBI का नया प्रस्ताव: ₹20,000 करोड़ AUM वाले इंडेक्स अब नियमों के दायरे में आएंगेSBI YONO यूजर्स को सरकार की चेतावनी: फर्जी आधार APK से रहें सावधान, नहीं तो होगा भारी नुकसानFlexi-Cap Funds: 2025 में रहा सुपरस्टार, AUM ₹5.52 लाख करोड़; फंड मैनेजर पर है भरोसा तो करें निवेशRealty Stock: नतीजों के बाद बनेगा रॉकेट! ब्रोकरेज ने BUY रेटिंग के साथ दिया 61% अपसाइड का टारगेटQ3 रिजल्ट के बाद PNB का शेयर 52-वीक हाई से 5.37% नीचे लुढ़का; जानें क्या है कारणPNB Q3FY26 Results: मुनाफा 11.6% बढ़कर ₹5,189 करोड़ के पार, ब्याज से होने वाली आय भी 3% बढ़ाराहत अब काफी नहीं! एक्सपर्ट की मांग: बजट में प्री-फंडेड क्लाइमेट इंश्योरेंस पॉलिसी पर सोचे सरकार

टाटा मोटर्स DVR में 3 फीसदी की उछाल, करीब 6 साल बाद 300 रुपये के पार निकलने में कामयाब हुआ शेयर

DVR शेयर उन शेयरों को कहा जाता है जिसे अलग वोटिंग अधिकार व अलग लाभांश अधिकार के साथ जारी किया जाता है

Last Updated- June 12, 2023 | 9:52 PM IST
Tata Motors DVR jumps nearly 3%; crosses Rs 300 mark after over 6 years

टाटा मोटर्स DVR (डिफरेंशियल वोटिंग राइट्स) का शेयर सोमवार को BSE में कारोबारी सत्र के दौरान 2.6 फीसदी चढ़कर 301 के पार निकल गया। यह शेयर छह साल के लंबे अंतराल के बाद 300 रुपये के पार निकला है। अभी यह फरवरी 2017 के बाद के सर्वोच्च स्तर पर ट्रेडिंग कर रहा है।

इस कैलेंडर वर्ष में कंपनी की बाजार कीमत 46 फीसदी चढ़ी है जबकि एसऐंडपी बीएसई सेंसेक्स में 2.6 फीसदी का इजाफा हुआ है।

DVR शेयर उन शेयरों को कहा जाता है जिसे अलग वोटिंग अधिकार व अलग लाभांश अधिकार के साथ जारी किया जाता है। दो मायनों में डीवीआर शेयर, सामान्य शेयरों से अलग होते हैं।

पहला, सामान्य शेयरों के मुकाबले इनमें वोटिंग के अधिकार कम होते हैं। ये शेयर उन कंपनियों के लिए फायदेमंद होते हैं जो कंपनी का प्रभावी नियंत्रण कम करके बाजार से रकम जुटाना चाहती हैं। दूसरा, कम वोटिंग अधिकार के चलते डीवीआर शेयर को 10-20 फीसदी ज्यादा प्रीमियम का भुगतान किया जाता है।

मोतीलाल ओसवाल फाइनैंशियल सर्विसेज के मुताबिक, इनमें आदर्श तौर पर छोटे व खुदरा शेयरधारकों के निवेशका मतलब बनता है क्योंकि वे सामान्य तौर पर वोटिंग प्रक्रिया में हिस्सा नहीं लेते। ज्यादा लाभांश के लिए अपना वोटिंग अधिकार का एक हिस्सा त्यागना इन शेयरधारकों के लिए बेहतर होता है। इसके​ अतिरिक्त, चूंकि डीवीआर भारतीय संदर्भ में हमेशा 30-40 फीसदी छूट पर होते हैं, ऐसे में ज्यादा लाभांश का भुगतान DVR को ज्यादा आकर्षक बना देता है। ब्रोकरेज ने ये बातें कही।

12 मई को निदेशक मंडल की बैठक में 2 रुपये प्रति शेयर का लाभांश (डिविडेंड) सामान्य शेयरों को देने और 2.10 रुपये प्रति शेयर ‘A’ सामान्य शेयरों को देने की सिफारिश की थी, जो 31 मार्च 2023 को समाप्त वित्त वर्ष के लिए थी।

First Published - June 12, 2023 | 9:52 PM IST

संबंधित पोस्ट