IIFL Securities Stock Price: IIFL सिक्योरिटीज का शेयर मंगलवार को 16.50 फीसदी से अधिक टूट गया। भारतीय प्रतिभूति एवं विनिमय बोर्ड (SEBI) ने ब्रोकरेज कंपनी पर दो साल तक नए ग्राहक जोड़ने की रोक लगाई है। यह कदम कंपनी द्वारा ग्राहकों के कोष के दुरुपयोग को लेकर उठाया गया है।
BSE में कंपनी का शेयर 16.02 फीसदी के नुकसान से 59.75 प्रति शेयर पर आ गया। दिन में कारोबार के दौरान यह 18.48 फीसदी तक लुढ़क कर 58 रुपये पर आ गया था। नेशनल स्टॉक एक्सचेंज पर कंपनी का शेयर 16.57 फीसदी के नुकसान से 59.40 रुपये पर बंद हुआ। दिन में कारोबार के दौरान यह 19.24 फीसदी तक टूटकर 57.50 रुपये पर आ गया था।
BSE पर कंपनी के 6.57 लाख और NSE पर 1.03 करोड़ शेयरों का कारोबार हुआ। SEBI ने अप्रैल, 2011 से जनवरी, 2017 की अवधि के लिए IIFL के खातों का कई बार निरीक्षण करने के बाद यह आदेश जारी किया है। अपनी जांच में SEBI ने पाया कि IIFL ने अप्रैल, 2011 से जून, 2014 तक अपने मालिकाना लेनदेन वाले शेयर कारोबार सौदों के निपटान के लिए ग्राहकों के बचे हुए कोष का इस्तेमाल किया।