facebookmetapixel
सुगम आवाजाही का वादा सिर्फ कागजों में, ट्रैफिक और धुंध में फंसी दिल्ली की जनताGroww की धमाकेदार लिस्टिंग, पहले दिन 30 फीसदी चढ़ा शेयरअमेरिका-भारत ट्रेड डील की उम्मीद और फेड रेट कट संकेतों से बाजार में उछाल; सेंसेक्स 585 अंक चढ़ाशेयर बाजार में तीसरे दिन तेजी; सेंसेक्स 595 अंक चढ़ा, निफ्टी 25,850 अंक के पारGroww IPO की धमाकेदार लिस्टिंग! अब करें Profit Booking या Hold?Gold में फिर आने वाली है जोरदार तेजी! जानिए ब्रोकरेज ने क्यों कहा?सेबी चीफ और टॉप अफसरों को अपनी संपत्ति और कर्ज का सार्वजनिक खुलासा करना चाहिए, समिति ने दिया सुझावKotak Neo का बड़ा धमाका! सभी डिजिटल प्लान पर ₹0 ब्रोकरेज, रिटेल ट्रेडर्स की बल्ले-बल्लेभारी बारिश और चक्रवात मोंथा से कपास उत्पादन 2% घटने का अनुमान, आयात रिकॉर्ड स्तर पर पहुंचने की उम्मीदSpicejet Q2FY26 results: घाटा बढ़कर ₹635 करोड़ हुआ, एयरलाइन को FY26 की दूसरी छमाही में बेहतर प्रदर्शन की उम्मीद

Bonus Share: 1:1 बोनस शेयर के साथ डिविडेंड का भी ऐलान, Pharma Company ने निवेशकों को दिया तोहफा

अनुह फार्मा लिमिटेड एक भारतीय कंपनी है जो दवाइयों में इस्तेमाल होने वाले जरूरी केमिकल्स (API) बनाती है।

Last Updated- May 25, 2025 | 8:30 AM IST
Bonus Share

देश की प्रमुख एक्टिव फार्मास्युटिकल इंग्रेडिएंट (API) निर्माता कंपनी अनुह फार्मा लिमिटेड ने अपने निवेशकों के लिए दो बड़ी घोषणाएं की हैं। कंपनी के बोर्ड ऑफ डायरेक्टर्स ने 23 मई 2025 को हुई मीटिंग में 1:1 के अनुपात में बोनस शेयर जारी करने और पोस्ट-बोनस इक्विटी पर 30% डिविडेंड देने की सिफारिश की है। ये दोनों फैसले शेयरधारकों की मंज़ूरी के अधीन हैं।

हर एक शेयर पर मिलेगा एक बोनस शेयर

कंपनी ने बताया कि जो निवेशक रिकॉर्ड डेट तक अनुह फार्मा के शेयरधारक होंगे, उन्हें उनके हर एक शेयर के बदले एक बोनस शेयर मिलेगा। रिकॉर्ड डेट की घोषणा जल्द की जाएगी। बोर्ड ने यह भी सिफारिश की है कि बोनस शेयर जारी होने के बाद जो नई इक्विटी पूंजी बनेगी, उस पर 30% डिविडेंड दिया जाएगा। यह प्रस्ताव भी आगामी एनुअल जनरल मीटिंग (AGM) में शेयरधारकों की मंज़ूरी के बाद लागू होगा।

कंपनी के जॉइंट मैनेजिंग डायरेक्टर्स रितेश शाह और विवेक शाह ने कहा, “हमारी कंपनी लगातार अच्छा प्रदर्शन कर रही है। बोनस शेयर और डिविडेंड का फैसला हमने अपने शेयरधारकों के भरोसे और समर्थन के लिए लिया है। इससे उनका विश्वास और मज़बूत होगा।”

अनुह फार्मा क्या करती है?

अनुह फार्मा लिमिटेड एक भारतीय कंपनी है जो दवाइयों में इस्तेमाल होने वाले जरूरी केमिकल्स (API) बनाती है। कंपनी का नाम फार्मा इंडस्ट्री में काफी भरोसेमंद माना जाता है। यह देश और दुनिया की बड़ी दवा कंपनियों को सामान देती है।

First Published - May 25, 2025 | 8:30 AM IST

संबंधित पोस्ट