facebookmetapixel
‘तथ्यहीन और निराधार’: नाटो प्रमुख के दावे को भारत ने खारिज कियाछमाही वित्तीय रिपोर्टिंग के पक्ष में इंडिया इंक, फंड मैनेजरों ने जताई कड़ी आपत्तिफेस्टिवल होम-लोन ऑफर: लंबी अवधि की बचत पर दें ध्यान, टीजर रेट से बचेंट्रंप के 100% टैरिफ ऐलान का असर: निफ्टी फार्मा 2% गिराBAG कन्वर्जेंस का आईपीओ 30 सितंबर को खुलेगा, ₹48.72 करोड़ जुटाने का लक्ष्यदमदार क्षमता के दम पर दौड़ेगा ये मेटल शेयर, 38% अपसाइड के लिए ब्रोकरेज ने दी BUY रेटिंगलेह में राज्य का दर्जा मांगने वाले प्रदर्शन के बीच सोनम वांगचुक गिरफ्तारयोगी सरकार ने धार्मिक पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए अयोध्या और नैमिषारण्य के लिए शुरू किया पैकेज टूरMarket Weekly Wrap: ट्रंप के फैसलों से बाजार में भूचाल, निवेशकों के ₹16 लाख करोड़ डूबे; निफ्टी-सेंसेक्स में 7 महीने की सबसे बड़ी गिरावटIIT मद्रास और हीरो मोटोकॉर्प मिलकर करेंगे भविष्य की मोबिलिटी पर शोध

अमेरिकी वीजा रिजेक्ट! अफसर ने कहा– ‘पहले भारत घूमो’

भारतीयों को अमेरिका वीजा से इनकार की खबरें बढ़ीं; किसी को ‘पहले भारत देखो’ कहकर रोका गया तो कई परिवारों को मजबूत आर्थिक स्थिति के बावजूद वीजा नहीं मिला

Last Updated- September 26, 2025 | 3:36 PM IST
US Visa
आवेदकों को यह साबित करना होता है कि उनके अपने देश से गहरे संबंध हैं। Representational Image

भारतीयों के लिए अमेरिका का वीजा पाना मुश्किल होता जा रहा है। रिजेक्शन की खबरें आम हैं, लेकिन हर बार वजह कुछ अलग निकलती है और ऑनलाइन बहस छेड़ देती है। ताजा मामला इंस्टाग्राम पर वायरल हुए एक वीडियो का है, जिसमें एक व्यक्ति ने बताया कि उसके दोस्त का वीजा इसलिए खारिज कर दिया गया क्योंकि वीजा अधिकारी के मुताबिक उसने भारत में ही पर्याप्त यात्रा नहीं की थी।

वीडियो में ट्रैवल व्लॉगर जय एक व्यक्ति से बातचीत करते दिखे, जिसने गर्व से कहा कि उसने भारत के 29 राज्यों की यात्रा की है। जय ने उसे विदेश घूमने की सलाह दी, जिस पर उसने अपने दोस्त की कहानी सुनाई।

उसके अनुसार, दोस्त ने जब इंटरव्यू में बताया कि वह न्यूयॉर्क जाना चाहता है, तो अधिकारी ने पूछा कि उसने भारत में कौन-कौन से शहर देखे हैं। दिल्ली का रहने वाला वह युवक मान गया कि उसने कभी दिल्ली से बाहर यात्रा नहीं की। अधिकारी ने कहा, “पहले भारत घूमो” और वीजा रिजेक्ट कर दिया।

सोशल मीडिया पर बहस

वीडियो इंस्टाग्राम पर तेजी से वायरल हो गया। कुछ लोगों ने अधिकारी के तर्क का समर्थन किया और लिखा, “भारत में इतनी सुंदर जगहें हैं — उत्तराखंड, हिमाचल, केरल, लेह-लद्दाख, उदयपुर, जयपुर, जैसलमेर — पहले इन्हें देखो।” जबकि कई लोगों ने सवाल उठाया कि क्या यह वीजा ठुकराने का वैध कारण है।

और भी मामले

पिछले महीने एक रेडिट यूजर ने लिखा कि स्थिर आय और बचत होने के बावजूद पूरे परिवार का बी2 टूरिस्ट वीजा खारिज कर दिया गया। उनके पास घर था, सालाना आय लगभग ₹15 लाख थी और बचत ₹70-80 लाख बताई गई थी। फिर भी माता-पिता समेत सभी को वीजा से वंचित कर दिया गया।

एक अन्य 36 वर्षीय आवेदक ने साझा किया कि उसका और उसके बुजुर्ग माता-पिता का वीजा नई दिल्ली-स्थित अमेरिकी दूतावास ने खारिज कर दिया। परिवार के पास ₹50 लाख से अधिक की बचत और संपत्ति थी। उनका क्रिसमस पर न्यूयॉर्क, लॉस एंजेलिस और सैन फ्रांसिस्को में छुट्टियां बिताने का प्लान था। होटल बुकिंग और यात्रा कार्यक्रम पहले से तैयार थे।

उसने लिखा कि इंटरव्यू शुरू में हिंदी ट्रांसलेटर के साथ हुआ, लेकिन बीच में अधिकारी ने सवाल उठाया कि उनकी मां अंग्रेजी क्यों बोल रही हैं जबकि पहले कहा गया था कि वे नहीं जानतीं। थोड़ी देर में बातचीत खत्म हो गई और तीनों को इमिग्रेशन एंड नेशनलिटी एक्ट की धारा 214(b) के तहत रिजेक्शन स्लिप थमा दी गई।

Also Read | भारत के घरों की संपत्ति ने तोड़ दिया 8 साल का रिकॉर्ड, तेजी से मजबूत हो रहा मिडिल क्लास

क्या है यूएस बी2 वीजा?

बी2 वीजा एक नॉन-इमिग्रेंट वीजा है, जो पर्यटन उद्देश्यों के लिए होता है। अमेरिकी विदेश मंत्रालय के अनुसार यह इन गतिविधियों को कवर करता है:

  • छुट्टियां या अवकाश यात्रा
  • दोस्तों या रिश्तेदारों से मुलाकात
  • सामाजिक आयोजनों में भाग लेना
  • इलाज के लिए यात्रा
  • बिना पारिश्रमिक के सांस्कृतिक/खेल कार्यक्रमों में भाग लेना
  • छोटे रिक्रिएशनल कोर्स में दाखिला

आवेदकों को यह साबित करना होता है कि उनके अपने देश से गहरे संबंध हैं — जैसे आर्थिक स्थिरता, संपत्ति, रोजगार या पारिवारिक जिम्मेदारियां।

First Published - September 26, 2025 | 3:36 PM IST

संबंधित पोस्ट