facebookmetapixel
Editorial: भारत में अनुबंधित रोजगार में तेजी, नए रोजगार की गुणवत्ता पर संकटडबल-सर्टिफिकेशन के जाल में उलझा स्टील सेक्टर, QCO नियम छोटे कारोबारियों के लिए बना बड़ी चुनौतीस्लैब और रेट कट के बाद, जीएसटी में सुधार की अब आगे की राहइक्विटी म्युचुअल फंड्स में इनफ्लो 22% घटा, पांच महीने में पहली बार SIP निवेश घटाGST मिनी बजट, लार्जकैप के मुकाबले मिडकैप और स्मॉलकैप में जो​खिम: शंकरन नरेनAIF को मिलेगी को-इन्वेस्टमेंट योजना की सुविधा, अलग PMS लाइसेंस की जरूरत खत्मसेबी की नॉन-इंडेक्स डेरिवेटिव योजना को फ्यूचर्स इंडस्ट्री एसोसिएशन का मिला समर्थनभारत की चीन को टक्कर देने की Rare Earth योजनानेपाल में हिंसा और तख्तापलट! यूपी-नेपाल बॉर्डर पर ट्रकों की लंबी लाइन, पर्यटक फंसे; योगी ने जारी किया अलर्टExpanding Cities: बढ़ रहा है शहरों का दायरा, 30 साल में टॉप-8 सिटी में निर्मित क्षेत्रफल बढ़कर हुआ दोगुना

थाईलैंड जाने के लिए आसानी से मिलेगी सीट

थाईलैंड-भारत के बीच द्विपक्षीय उड़ान में additional permission मिलने के बाद 7 हजार सीटों की बढ़त होगी, जो बाद में 14 हजार सीटों तक बढ़ने का अनुमान है।

Last Updated- December 17, 2024 | 12:51 AM IST
Thailand Visa waiver

विमानन कंपनी थाई एयरएशिया एक्स 15 जनवरी से बैंकॉक और दिल्ली को जोड़ने वाली चार साप्ताहिक उड़ानें संचालित करेगी। कंपनी भारत में बढ़ती मांग का लाभ उठाने के मकसद से यह कदम उठा रही है। ए330 विमानों के बेड़े का संचालन करने वाली थाई एयरएशिया एक्स ने रविवार को बैंकॉक से राष्ट्रीय राजधानी के लिए अपनी पहली उड़ान संचालित की।

एयरलाइन के मुख्य कार्यपालक अधिकारी (सीईओ) तासापोन बिजलवेल्ड ने कहा कि भारत और थाइलैंड के बीच द्विपक्षीय उड़ान अधिकार बढ़ने के बाद एयरलाइन ने दिल्ली के लिए उड़ान शुरू की है। अतिरिक्त द्विपक्षीय हवाई सेवा समझौते के साथ सीटों की संख्या में 7,000 की वृद्धि हुई है। बाद में यह संख्या 14,000 सीटों तक जा सकती है।

उन्होंने कहा, ‘‘हम अंतरराष्ट्रीय क्षेत्र में बढ़ती मांग देख रहे हैं। इसे वीजा-मुक्त प्रवेश जैसे उपायों से गति मिल रही है। इसने यात्रा को अधिक सुलभ और लागत प्रभावी बना दिया है।’’ उनके अनुसार, 15 जनवरी, 2025 से बैंकॉक-दिल्ली उड़ानों की संख्या बढ़ाकर प्रति सप्ताह चार… सोमवार, बुधवार, शुक्रवार और शनिवार… कर दी जाएगी। वर्तमान में, एयरलाइन बैंकॉक और दिल्ली के बीच बुधवार और रविवार को दो साप्ताहिक उड़ानें संचालित करती है।

बता दें कि थाईलैंड जाने वाले पर्यटकों की संख्या की दृष्ट्रि से चीन और मलेशिया के बाद भारतीय पर्यटक तीसरे नंबर पर आते है। इस साल की पहली छमाही में ही थाईलैंड जानेवाले भारतीय पर्यटकों की संख्या एक मिलियन याने 10 लाख को छू गई है।

First Published - December 17, 2024 | 12:51 AM IST (बिजनेस स्टैंडर्ड के स्टाफ ने इस रिपोर्ट की हेडलाइन और फोटो ही बदली है, बाकी खबर एक साझा समाचार स्रोत से बिना किसी बदलाव के प्रकाशित हुई है।)

संबंधित पोस्ट