facebookmetapixel
खरीदारी पर श्राद्ध – जीएसटी की छाया, मॉल में सूने पड़े ज्यादातर इलेक्ट्रॉनिक्स स्टोरएयरपोर्ट पर थर्ड-पार्टी समेत सभी सेवाओं के लिए ऑपरेटर होंगे जिम्मेदार, AERA बनाएगा नया नियमकाठमांडू एयरपोर्ट से उड़ानें दोबारा शुरू, नेपाल से लोगों को लाने के प्रयास तेजभारत-अमेरिका ट्रेड डील फिर पटरी पर, मोदी-ट्रंप ने बातचीत जल्द पूरी होने की जताई उम्मीदApple ने उतारा iPhone 17, एयर नाम से लाई सबसे पतला फोन; इतनी है कीमतGST Reforms: इनपुट टैक्स क्रेडिट में रियायत चाहती हैं बीमा कंपनियांमोलीकॉप को 1.5 अरब डॉलर में खरीदेंगी टेगा इंडस्ट्रीज, ग्लोबल मार्केट में बढ़ेगा कदGST 2.0 से पहले स्टॉक खत्म करने में जुटे डीलर, छूट की बारिशEditorial: भारत में अनुबंधित रोजगार में तेजी, नए रोजगार की गुणवत्ता पर संकटडबल-सर्टिफिकेशन के जाल में उलझा स्टील सेक्टर, QCO नियम छोटे कारोबारियों के लिए बना बड़ी चुनौती

मिलिए नीता अंबानी की बहन ममता दलाल से, शाहरुख और सचिन तेंदुलकर जैसे सेलिब्रिटीज के बच्चों को है पढ़ाया

एक सभ्य गुजराती परिवार में रवींद्रभाई दलाल और पूर्णिमा दलाल के घर जन्मी ममता दलाल नीता अंबानी से चार साल छोटी हैं।

Last Updated- March 10, 2024 | 9:34 PM IST
मिलिए नीता अंबानी की बहन ममता दलाल से, शाहरुख और सचिन तेंदुलकर जैसे सेलिब्रिटीज के बच्चों को हैं पढ़ाया Meet Nita Ambani's sister Mamta Dalal, she has taught children of celebrities like Shahrukh and Sachin Tendulkar

रिलायंस ग्रुप (Reliance) के मुखिया मुकेश अंबानी (Mukesh Ambani) और उनका परिवार हमेशा सुर्खियों में बना रहता है। हाल ही में दुनिया ने मुकेश और नीता अंबानी के सबसे छोटे बेटे अनंत अंबानी (Anant Ambani) की एनकोर हेल्थकेयर के सीईओ वीरेन मर्चेंट और उद्यमी शैला मर्चेंट की छोटी बेटी राधिका मर्चेंट (Radhika Merchant) के साथ भव्य प्री-वेडिंग देखी। 1 से 3 मार्च तक गुजरात के जामनगर में प्री-वेडिंग समारोह का आयोजन किया गया था। नीता अंबानी (Nita Ambani) को किसी परिचय की जरूरत नहीं है। मगर क्या आप जानते हैं कि नीता अंबानी की एक बहन भी हैं, जो सुर्खियों से काफी दूर रहती हैं।

सुर्खियों से दूर रहती हैं ममता दलाल

नीता अंबानी जहां काफी चर्चा में रहती हैं, वहीं उनकी छोटी बहन, ममता दलाल (Mamta Dalal) सुर्खियों से दूर रहती हैं। टाइम्स एंटरटेनमेंट की एक रिपोर्ट के मुताबिक, एक सभ्य गुजराती परिवार में रवींद्रभाई दलाल और पूर्णिमा दलाल के घर जन्मी ममता दलाल नीता अंबानी से चार साल छोटी हैं। उनके पिता, रवींद्रभाई दलाल का 2014 में निधन हो गया। उन्हें अक्सर अपनी मां पूर्णिमा दलाल के साथ अंबानी परिवार के समारोहों में देखा जाता है।

Also read: Anant Ambani’s pre-wedding menu: इंदौर से आएगी 65 रसोइयों की स्पेशल टीम, परोसे जाएंगे 2,500 तरह के पकवान

ममता दलाल पेशे से हैं टीचर

ममता दलाल पेशे से एक टीचर हैं। वह धीरूभाई अंबानी इंटरनेशनल स्कूल में प्राइमरी क्लास के छात्रों को पढ़ाती हैं। वह स्कूल में प्रबंधन समिति का भी हिस्सा हैं। रिपोर्ट्स के मुताबिक, ममता दलाल ने शाहरुख खान की बेटी सुहाना खान, सचिन तेंदुलकर के बच्चों समेत कई सेलिब्रिटी किड्स को पढ़ाया है।

लेकिन एक इंटरव्यू में, ममता दलाल ने बताया था कि भले ही वह सेलिब्रिटी किड्स को पढ़ाती हों, लेकिन उनके लिए सभी छात्र एक समान हैं। इसके अलावा वह बच्चों के लिए वर्कशॉप और कैंप भी आयोजित करती रहती हैं। बता दें कि मुकेश अंबानी से शादी से पहले नीता अंबानी भी एक टीचर के तौर पर काम करती थीं।

रिपोर्ट के अनुसार, नीता अंबानी और ममता दलाल के दादा फ्रेंच के प्रोफेसर थे> इस वजह से, बड़े होने पर उन्हें घर पर बहुत अध्ययनशील माहौल मिला जिसने एक तरह से उन्हें अपने आप में शिक्षक बनने के लिए तैयार किया। नीता अंबानी और उनकी बहन ममता दलाल के बीच बहुत प्यार है।

First Published - March 10, 2024 | 9:34 PM IST

संबंधित पोस्ट