facebookmetapixel
Stocks To Watch Today: Swiggy, HAL, Patanjali Foods समेत इन 10 दिग्गज कंपनियों से तय होगा आज ट्रेडिंग का मूडजियो, एयरटेल और वोडाफोन आइडिया ने सरकार से पूरे 6G स्पेक्ट्रम की नीलामी की मांग कीतेजी से बढ़ रहा दुर्लभ खनिज का उत्पादन, भारत ने पिछले साल करीब 40 टन नियोडिमियम का उत्पादन कियाअमेरिकी बाजार के मुकाबले भारतीय शेयर बाजार का प्रीमियम लगभग खत्म, FPI बिकवाली और AI बूम बने कारणशीतकालीन सत्र छोटा होने पर विपक्ष हमलावर, कांग्रेस ने कहा: सरकार के पास कोई ठोस एजेंडा नहीं बचाBihar Assembly Elections 2025: आपराधिक मामलों में चुनावी तस्वीर पिछली बार जैसीरीडेवलपमेंट से मुंबई की भीड़ समेटने की कोशिश, अगले 5 साल में बनेंगे 44,000 नए मकान, ₹1.3 लाख करोड़ का होगा बाजारRSS को व्यक्तियों के निकाय के रूप में मिली मान्यता, पंजीकरण पर कांग्रेस के सवाल बेबुनियाद: भागवतधर्मांतरण और यूसीसी पर उत्तराखंड ने दिखाई राह, अन्य राज्यों को भी अपनाना चाहिए यह मॉडल: PM मोदीधार्मिक नगरी में ‘डेस्टिनेशन वेडिंग’, सहालग बुकिंग जोरों पर; इवेंट मैनेजमेंट और कैटरर्स की चांदी

मिलिए नीता अंबानी की बहन ममता दलाल से, शाहरुख और सचिन तेंदुलकर जैसे सेलिब्रिटीज के बच्चों को है पढ़ाया

एक सभ्य गुजराती परिवार में रवींद्रभाई दलाल और पूर्णिमा दलाल के घर जन्मी ममता दलाल नीता अंबानी से चार साल छोटी हैं।

Last Updated- March 10, 2024 | 9:34 PM IST
मिलिए नीता अंबानी की बहन ममता दलाल से, शाहरुख और सचिन तेंदुलकर जैसे सेलिब्रिटीज के बच्चों को हैं पढ़ाया Meet Nita Ambani's sister Mamta Dalal, she has taught children of celebrities like Shahrukh and Sachin Tendulkar

रिलायंस ग्रुप (Reliance) के मुखिया मुकेश अंबानी (Mukesh Ambani) और उनका परिवार हमेशा सुर्खियों में बना रहता है। हाल ही में दुनिया ने मुकेश और नीता अंबानी के सबसे छोटे बेटे अनंत अंबानी (Anant Ambani) की एनकोर हेल्थकेयर के सीईओ वीरेन मर्चेंट और उद्यमी शैला मर्चेंट की छोटी बेटी राधिका मर्चेंट (Radhika Merchant) के साथ भव्य प्री-वेडिंग देखी। 1 से 3 मार्च तक गुजरात के जामनगर में प्री-वेडिंग समारोह का आयोजन किया गया था। नीता अंबानी (Nita Ambani) को किसी परिचय की जरूरत नहीं है। मगर क्या आप जानते हैं कि नीता अंबानी की एक बहन भी हैं, जो सुर्खियों से काफी दूर रहती हैं।

सुर्खियों से दूर रहती हैं ममता दलाल

नीता अंबानी जहां काफी चर्चा में रहती हैं, वहीं उनकी छोटी बहन, ममता दलाल (Mamta Dalal) सुर्खियों से दूर रहती हैं। टाइम्स एंटरटेनमेंट की एक रिपोर्ट के मुताबिक, एक सभ्य गुजराती परिवार में रवींद्रभाई दलाल और पूर्णिमा दलाल के घर जन्मी ममता दलाल नीता अंबानी से चार साल छोटी हैं। उनके पिता, रवींद्रभाई दलाल का 2014 में निधन हो गया। उन्हें अक्सर अपनी मां पूर्णिमा दलाल के साथ अंबानी परिवार के समारोहों में देखा जाता है।

Also read: Anant Ambani’s pre-wedding menu: इंदौर से आएगी 65 रसोइयों की स्पेशल टीम, परोसे जाएंगे 2,500 तरह के पकवान

ममता दलाल पेशे से हैं टीचर

ममता दलाल पेशे से एक टीचर हैं। वह धीरूभाई अंबानी इंटरनेशनल स्कूल में प्राइमरी क्लास के छात्रों को पढ़ाती हैं। वह स्कूल में प्रबंधन समिति का भी हिस्सा हैं। रिपोर्ट्स के मुताबिक, ममता दलाल ने शाहरुख खान की बेटी सुहाना खान, सचिन तेंदुलकर के बच्चों समेत कई सेलिब्रिटी किड्स को पढ़ाया है।

लेकिन एक इंटरव्यू में, ममता दलाल ने बताया था कि भले ही वह सेलिब्रिटी किड्स को पढ़ाती हों, लेकिन उनके लिए सभी छात्र एक समान हैं। इसके अलावा वह बच्चों के लिए वर्कशॉप और कैंप भी आयोजित करती रहती हैं। बता दें कि मुकेश अंबानी से शादी से पहले नीता अंबानी भी एक टीचर के तौर पर काम करती थीं।

रिपोर्ट के अनुसार, नीता अंबानी और ममता दलाल के दादा फ्रेंच के प्रोफेसर थे> इस वजह से, बड़े होने पर उन्हें घर पर बहुत अध्ययनशील माहौल मिला जिसने एक तरह से उन्हें अपने आप में शिक्षक बनने के लिए तैयार किया। नीता अंबानी और उनकी बहन ममता दलाल के बीच बहुत प्यार है।

First Published - March 10, 2024 | 9:34 PM IST

संबंधित पोस्ट