facebookmetapixel
Q3 Results: DLF का मुनाफा 13.6% बढ़ा, जानें Zee और वारी एनर्जीज समेत अन्य कंपनियों का कैसा रहा रिजल्ट कैंसर का इलाज अब होगा सस्ता! Zydus ने भारत में लॉन्च किया दुनिया का पहला निवोलुमैब बायोसिमिलरबालाजी वेफर्स में हिस्से के लिए जनरल अटलांटिक का करार, सौदा की रकम ₹2,050 करोड़ होने का अनुमानफ्लाइट्स कैंसिलेशन मामले में इंडिगो पर ₹22 करोड़ का जुर्माना, सीनियर वाइस प्रेसिडेंट हटाए गएIndiGo Q3 Results: नई श्रम संहिता और उड़ान रद्द होने का असर: इंडिगो का मुनाफा 78% घटकर 549 करोड़ रुपये सिंडिकेटेड लोन से भारतीय कंपनियों ने 2025 में विदेश से जुटाए रिकॉर्ड 32.5 अरब डॉलर, 2026 में भी अधिग्रहण पर रहेगा जोरग्रीनलैंड, ट्रंप और वैश्विक व्यवस्था: क्या महा शक्तियों की महत्वाकांक्षाएं नियमों से ऊपर हो गई हैं?लंबी रिकवरी की राह: देरी घटाने के लिए NCLT को ज्यादा सदस्यों और पीठों की जरूरतनियामकीय दुविधा: घोटालों पर लगाम या भारतीय पूंजी बाजारों का दम घोंटना?अवधूत साठे को 100 करोड़ रुपये जमा कराने का निर्देश 

बंगाल में दुष्कर्म के बाद पीजी रेजिडेंट डॉक्टर की हत्या, अनिश्चितकालीन हड़ताल पर गए कई राज्यों के चिकित्सक

दिल्ली में केंद्र सरकार द्वारा संचालित एम्स, RML अस्पताल और सफदरजंग अस्पताल समेत कई अस्पतालों के रेजीडेंट चिकित्सकों ने अनिश्चितकालीन हड़ताल शुरू कर दी।

Last Updated- August 12, 2024 | 11:47 PM IST
PG resident doctor murdered after rape in Bengal, doctors from many states go on indefinite strike बंगाल में दुष्कर्म के बाद पीजी रेजिडेंट डॉक्टर की हत्या, अनिश्चितकालीन हड़ताल पर गए कई राज्यों के चिकित्सक

कोलकाता के आरजी कर मेडिकल कॉलेज और अस्पताल की पीजी रेजिडेंट डॉक्टर के साथ दुष्कर्म और हत्या के मामले की निष्पक्ष जांच और दोषियों को सजा की मांग को लेकर दिल्ली समेत कई राज्यों में डॉक्टर सोमवार को अनिश्चितकालीन हड़ताल पर चले गए। इस दौरान इमरजेंसी को छोड़ सभी चिकित्सा सेवाएं बंद रहेंगी।

फेडरेशन ऑफ रेजिडेंट डॉक्टर्स एसोसिएशन ऑफ इंडिया (फोरडा) ने बीते रविवार को सभी रेजिडेंट डॉक्टर्स एसोसिएशन (आरडीए) तथा राज्य मेडिकल एसोसिएशनों से हड़ताल में शामिल होने का आह्वान किया था। फोरडा की यह भी मांग है कि स्वास्थ्यकर्मियों की सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए जाएं।

आरजी कर मेडिकल कॉलेज, कोलकाता के सेमिनार हॉल में 31 वर्षीय रेजिडेंट डॉक्टर पर हमला किया गया, जहां वह 36 घंटों की लगातार ड्यूटी के बाद आराम करने के लिए गई थीं। शुक्रवार की सुबह उनकी लाश मिली थी। उनकी गर्दन की हड्डी टूटी हुई थी और शरीर के कई हिस्सों पर चोट के गहरे निशान थे। पोस्टमार्टम में दुष्कर्म की पुष्टि हो चुकी है। इस मामले में बीते शनिवार को पुलिस ने संजय राय को गिरफ्तार किया था, जो अस्पताल में वॉलेंटियर के रूप में कार्यरत था।

दिल्ली में केंद्र सरकार द्वारा संचालित एम्स, आरएमएल अस्पताल और सफदरजंग अस्पताल समेत कई अस्पतालों के रेजीडेंट चिकित्सकों ने इस घटना को लेकर सोमवार को अनिश्चितकालीन हड़ताल शुरू कर दी।

फोरडा के अनुसार, अनिश्चितकालीन हड़ताल के दौरान सभी बाह्यरोगी विभाग (ओपीडी), ऑपरेशन थिएटर और वार्ड ड्यूटी बंद रहेंगी, लेकिन आपातकालीन सेवाएं सामान्य दिनों की तरह चालू रहेंगी। अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (एम्स) की रेजिडेंट डॉक्टर्स एसोसिएशन (आरडीए) भी हड़ताल में शामिल हो गई है। मौलाना आजाद मेडिकल कॉलेज, राम मनोहर लोहिया (आरएमएल) अस्पताल, लेडी हार्डिंग मेडिकल कॉलेज, वीएमएमसी और सफदरजंग अस्पताल, दीनदयाल उपाध्याय अस्पताल, गुरु तेग बहादुर अस्पताल, मानव व्यवहार एवं संबद्ध विज्ञान संस्थान (इहबास), डॉ. बाबा साहेब आंबेडकर मेडिकल कॉलेज तथा राष्ट्रीय क्षय एवं श्वसन रोग संस्थान के चिकित्सक सुबह 9 बजे शुरू हुई इस हड़ताल में शामिल हैं।

कोलकाता में अपनी मांगों को लेकर जूनियर चिकित्सक, प्रशिक्षु और परास्नातक प्रशिक्षु चिकित्सकों की हड़ताल सोमवार को लगातार चौथे दिन भी जारी रहने के कारण अस्पतालों में सेवाएं बाधित रहीं। सोमवार को पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने वादा किया कि अगर पुलिस रविवार तक इस मामले को सुलझाने में विफल रहती है तो मामला सीबीआई को सौंप दिया जाएगा।

वहीं, मुख्यमंत्री बनर्जी महिला चिकित्सक के घर गईं और उन्होंने पीड़ित परिवार से मुलाकात की। महाराष्ट्र के रेजिडेंट डॉक्टरों ने भी देशभर में विरोध प्रदर्शन कर रहे अपने सहयोगियों के साथ एकजुटता दिखाने के लिए मंगलवार से अनिश्चितकालीन हड़ताल की घोषणा की है। उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में चिकित्सकों ने सोमवार को प्रदर्शन किया।

‘किंग जॉर्ज मेडिकल यूनिवर्सिटी’ (केजीएमयू), कल्याण सिंह सुपर स्पेशियलिटी कैंसर इंस्टीट्यूट (केएसएसएससीआई) एवं अस्पताल तथा राम मनोहर लोहिया आयुर्विज्ञान संस्थान में चिकित्सकों ने विरोध प्रदर्शन किया। फोरडा के महासचिव डॉ. सर्वेश पांडे ने कहा, ‘हमने स्वास्थ्य सचिव के सामने अपनी मांगें रखीं, जिनमें आरजी कर मेडिकल कॉलेज के प्रधानाचार्य को तत्काल हटाना, सीबीआई से जांच कराना, त्वरित अदालत में मामले की सुनवाई और केंद्रीय सुरक्षा अधिनियम को लागू करने के लिए एक समिति का गठन शामिल है।’

‘इंडियन मेडिकल एसोसिएशंस जूनियर डॉक्टर्स नेटवर्क’ के राष्ट्रीय परिषद सदस्य डॉ. ध्रुव चौहान ने कहा, ‘इस बार देश भर के चिकित्सक तब तक नहीं रुकेंगे जब तक न्याय नहीं मिलता और हमारी मांगें पूरी नहीं हो जातीं।’

(साथ में एजेंसियां)

First Published - August 12, 2024 | 11:18 PM IST

संबंधित पोस्ट