facebookmetapixel
सिंडिकेटेड लोन से भारतीय कंपनियों ने 2025 में विदेश से जुटाए रिकॉर्ड 32.5 अरब डॉलर, 2026 में भी अधिग्रहण पर रहेगा जोरग्रीनलैंड, ट्रंप और वैश्विक व्यवस्था: क्या महा शक्तियों की महत्वाकांक्षाएं नियमों से ऊपर हो गई हैं?लंबी रिकवरी की राह: देरी घटाने के लिए NCLT को ज्यादा सदस्यों और पीठों की जरूरतनियामकीय दुविधा: घोटालों पर लगाम या भारतीय पूंजी बाजारों का दम घोंटना?अवधूत साठे को 100 करोड़ रुपये जमा कराने का निर्देश कमाई और डील्स में दम, फिर भी पर्सिस्टेंट सिस्टम्स पर महंगे वैल्यूएशन का दबावट्रंप के यू-टर्न के बीच शेयर बाजारों में राहत, सेंसेक्स-निफ्टी में जोरदार उछालफोनपे ने आईपीओ के लिए UDRHP दाखिल किया, सिर्फ ओएफएस से जुटाएगी पूंजीजांच के घेरे में सेबी का शिकायत निवारण तंत्र: स्कोर्स और एमआई पोर्टल की कार्यप्रणाली पर उठे सवालमाघ मेले में शंकराचार्य के स्नान को लेकर घमासान, प्रशासन ने भेजा दूसरा नोटिस; यूपी सीएम का तंज

सलमान खान को मिली मौत की धमकी, 2 करोड़ की फिरौती मांगी

पुलिस ने अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ मामला दर्ज किया है, जिसने फिरौती न मिलने पर Salman Khan को गंभीर नुकसान पहुंचाने की धमकी दी है।

Last Updated- October 30, 2024 | 1:15 PM IST
Actor Salman Khan
Actor Salman Khan (File Photo)

बॉलीवुड अभिनेता सलमान खान को बुधवार को एक बार फिर जान से मारने की धमकी मिली है। यह धमकी मुंबई ट्रैफिक पुलिस को एक संदेश के माध्यम से दी गई, जिसमें 2 करोड़ रुपये की फिरौती की मांग की गई है। पुलिस ने अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ मामला दर्ज किया है, जिसने फिरौती न मिलने पर अभिनेता को गंभीर नुकसान पहुंचाने की धमकी दी है। पुलिस सूत्रों के अनुसार, मामला जबरन वसूली और जान से मारने की धमकी से संबंधित धाराओं के तहत दर्ज किया गया है।

सलमान खान को धमकियों के मामले में हालिया गिरफ्तारियां

सलमान खान को धमकियों के मामले में नई गिरफ्तारी हुई है। नोएडा के 20 वर्षीय गुफरान खान को सलमान खान और ज़ीशान सिद्दीकी (दिवंगत राजनेता बाबा सिद्दीकी के बेटे) को जान से मारने की धमकी देने के आरोप में गिरफ्तार किया गया है। बाबा सिद्दीकी की 12 अक्टूबर को गोली मारकर हत्या कर दी गई थी। गुफरान को आगे की जांच के लिए ट्रांजिट रिमांड पर मुंबई लाया गया है।

इससे पहले जमशेदपुर के एक सब्जी विक्रेता शेख हुसैन शेख मौसिन को भी सलमान खान को धमकी देने के आरोप में गिरफ्तार किया गया था। उस पर मुंबई ट्रैफिक पुलिस को व्हाट्सएप मैसेज के जरिए 5 करोड़ रुपये की मांग करने का आरोप था।

सलमान खान और लॉरेंस बिश्नोई गैंग का विवाद

सलमान खान काफी समय से लॉरेंस बिश्नोई गैंग के निशाने पर हैं। यह दुश्मनी राजस्थान के काले हिरण शिकार मामले से जुड़ी है, जिसमें सलमान खान का नाम सामने आया था। इस साल की शुरुआत में, सलमान के बांद्रा स्थित घर के बाहर गोलियां चलाई गई थीं, जिसका संबंध लॉरेंस बिश्नोई गैंग से बताया गया। इसके बाद सलमान खान की सुरक्षा बढ़ा दी गई थी।

बाबा सिद्दीकी की हत्या-

सलमान खान के करीबी और पूर्व विधायक बाबा सिद्दीकी की इस महीने की शुरुआत में मुंबई में उनके बेटे ज़ीशान के ऑफिस के पास गोली मारकर हत्या कर दी गई। पुलिस ने सिद्दीकी की हत्या के मामले में अब तक 15 लोगों को गिरफ्तार किया है।

सलमान खान को पहले भी कई बार जान से मारने की धमकियां मिल चुकी हैं। 2022 में उनके घर के पास एक बेंच पर धमकी भरा पत्र मिला था। इसके अलावा, मार्च 2023 में उन्हें गोल्डी बराड़ के नाम से एक ईमेल धमकी भी भेजा गया था। 2024 में दो अज्ञात व्यक्तियों ने फर्जी पहचान का इस्तेमाल करके उनके पनवेल स्थित फार्महाउस में अवैध रूप से घुसने की कोशिश की थी।

First Published - October 30, 2024 | 1:15 PM IST

संबंधित पोस्ट