facebookmetapixel
Stocks to watch, Jan 23: IndiGo से लेकर JSW Steel और DLF तक, शुक्रवार को इन स्टॉक्स पर रखें फोकसStock Market Today: गिफ्ट निफ्टी से सुस्त संकेत, हफ्ते के आखिरी दिन कैसी रहेगी बाजार की चाल ?₹8,250 लगाइए, ₹19,250 कमाइए? टाटा स्टील पर एनालिस्ट की खास ऑप्शन स्ट्रैटेजीQ3 Results: DLF का मुनाफा 13.6% बढ़ा, जानें Zee और वारी एनर्जीज समेत अन्य कंपनियों का कैसा रहा रिजल्ट कैंसर का इलाज अब होगा सस्ता! Zydus ने भारत में लॉन्च किया दुनिया का पहला निवोलुमैब बायोसिमिलरबालाजी वेफर्स में हिस्से के लिए जनरल अटलांटिक का करार, सौदा की रकम ₹2,050 करोड़ होने का अनुमानफ्लाइट्स कैंसिलेशन मामले में इंडिगो पर ₹22 करोड़ का जुर्माना, सीनियर वाइस प्रेसिडेंट हटाए गएIndiGo Q3 Results: नई श्रम संहिता और उड़ान रद्द होने का असर: इंडिगो का मुनाफा 78% घटकर 549 करोड़ रुपये सिंडिकेटेड लोन से भारतीय कंपनियों ने 2025 में विदेश से जुटाए रिकॉर्ड 32.5 अरब डॉलरग्रीनलैंड, ट्रंप और वैश्विक व्यवस्था: क्या महा शक्तियों की महत्वाकांक्षाएं नियमों से ऊपर हो गई हैं?

प्रभास की फिल्म “Kalki 2898 AD” ने बॉक्स ऑफिस पर पहले हफ्ते में 555 करोड़ रुपये की कमाई की

Kalki 2898 AD: एक रिपोर्ट के अनुसार, फिल्म के हिंदी वर्शन ने भारत में पहले वीकेंड में 115 करोड़ रुपये की कमाई की।

Last Updated- July 01, 2024 | 5:37 PM IST
Kalki 2898 AD

निर्देशक नाग अश्विन की 3D साई-फाई फिल्म “कल्कि 2898 AD” ने बॉक्स ऑफिस पर दुनिया भर में रिलीज के पहले ही हफ्ते में 555 करोड़ रुपये की कमाई कर ली है। 600 करोड़ रुपये के बजट में बनी इस फिल्म में प्रभास, दीपिका पादुकोण, अमिताभ बच्चन और कमल हासन जैसे बड़े एक्टर हैं।

पहले ‘प्रोजेक्ट के’ नाम से जानी जाने वाली फिल्म ‘कल्कि 2898 एडी’ को हिंदू महाकाव्य महाभारत और साइंस फिक्शन के फ्यूजन के रूप में पेश किया गया है और इसका निर्माण व्याजयंती मूवीज द्वारा किया गया है।

व्याजयंती मूवीज ने अपने आधिकारिक सोशल मीडिया पेज पर लेटेस्ट बॉक्स ऑफिस आंकड़े शेयर किए, कैप्शन के साथ उन्होंने लिखा: 555 करोड़ रुपये और काउंटिंग ‘सबसे बड़ी ताकतें’ वैश्विक बॉक्स ऑफिस पर हावी हो रही हैं, धीमे होने का नाम नहीं ले रहीं #Kalki2898AD #EpicBlockbusterKalki @SrBachchan @ikamalhaasan #Prabhas @deepikapadukone @nagashwin7 @DishPatani @Music_Santhosh @VyjayanthiFilms @Kalki2898AD @saregamaglobal @saregamasouth.

फिल्म को छह भाषाओं: तेलुगु, तमिल, मलयालम, कन्नड़, हिंदी और अंग्रेजी में दुनिया भर में रिलीज़ किया गया है। एक रिपोर्ट के अनुसार, फिल्म के हिंदी वर्शन ने भारत में पहले वीकेंड में 115 करोड़ रुपये की कमाई की।

अमेरिका में फिल्म को रिलीज़ करने वाली कंपनी के मुताबिक़, “कल्कि 2898 एडी” ने वहां 10.5 मिलियन डॉलर कमाकर उत्तरी अमेरिका में सबसे अधिक कमाई करने वाली पहली भारतीय फिल्म बन गई है। फिल्म में दिशा पाटनी, सस्वता चटर्जी और शोभना भी हैं। खबरों के अनुसार यह फिल्म भारतीय सिनेमा इतिहास की सबसे महंगी फिल्म है।

First Published - July 1, 2024 | 5:29 PM IST

संबंधित पोस्ट